Collection of Akbar birbal stories in Hindi – बुद्धिमान बीरबल 

Sending
User Review
0 (0 votes)

अकबर बीरबल की कहानियां

अकबर बीरबल की कहानियो का यह संग्रह नयी कहानियों से Update होता रहता हैं ।

Best Collection of Akbar Birbal stories

birbal

 * Stay updated for new stories *

बीरबल की बुद्धिमत्ता की कहानिया

एक दिन एक व्यक्ति किसी की सिफारिश चिट्ठी लेकर दरबार में नौकरी माँगने आया। बादशाह ने उसे चुंगी अधिकारी बना दिया। उस आदमी के जाने के बाद बीरबल बोले, “यह आदमीं चालाक जान पड़ता हैं। बेईमानी किए बिना नहीं रहेगा। अकबर को बीरबल की बात पर विश्वास नहीं हुआ। वे कहने लगे की, “तुम्हें व्यर्थ लोगों पर शक करने की आदत हो गई है ।” बीरबल ने अकबर से कुछ नहीं कहा।

थोड़े ही समय के बाद अकबर के पास उस आदमीं की शिकायतें आने लगी की वह रिश्वत लेता हैं। अकबर ने उसे नौकरी से निकालने की बजाए उसका तबादला एक मुंशी के रूप में घुड़साल में कर दिया। जहाँ किसी प्रकार की बेईमानी का मौका न था, परन्तु मुंशी ने वहां भी रिश्वत लेना आरम्भ कर दिया। उसने साइंसों से कहा की तुम घोड़ो को दाना कम खिलाते हो, में बादशाह से तुम्हारी शिकायत करूँगा ।

इस प्रकार मुंशी प्रत्येक घोड़े के हिसाब से एक रुपया रिश्वत लेने लगा । अकबर को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने उसे यमुना की निगरानी का काम दे दिया। वहां कोई रिश्वत व् बेईमानी का मौका ही नहीं था। लेकिन मुंशी ने वहां भी अपनी अक्ल के घोड़े दौड़ा दिए।

उसने वहां नावों को रोकना आरम्भ कर दिया की नाव रोको, हम लहरें गीन रहे हैं । उसकी वजह से नावों को वहां दो-तीन दिन रुकना पड़ता था। नाव वाले बेचारे तंग आ गए तो उन्होंने जल्दी जाने देने के लिए मुंशी को दस रुपये देना आरम्भ कर दिया।

अबकी बार शिकायत आने पर तंग आकर अकबर बादशाह ने मुंशी को नौकरी से निकल दिया और बीरबल की पारखी निगाहों की तारीफ़ की । गलत इंसान हमेंशा गलत ही करता । क्योंकि उसके अंदर गलत नियत छुपी होती हैं। हमें इंसान को अंदर से परखना आना चाहिए, नहीं तो लोग बोलते कुछ और हैं और होते कुछ और (Reality truth).

Leave a Reply