TOP 41 – Interesting Facts About Sachin Tendulkar in Hindi

Sachin Tendulkar Facts in Hindi

Sachin tendulkar interesting facts in hindi

पढ़िए : World Famous Batsmen Master Blaster “Sachin Tendulkar” के Interesting & Amazing Facts उनकी Life के बारे में in Hindi। सचिन उन चुनिंदा खिलाडियों में से है जिन्हें भारत का बच्चा-बच्चा जानता हैं। सचिन ने बच्चों से लेकर बड़ों तक के दिल में अपने नाम की जगह बना रखी हैं। आगे पढ़िए सचिन के रोचक तथ्यों के बारे में।

Sachin’s Life Facts

Sachin Ramesh Tendulkar एक ऐसा नाम है जो Cricket की History में दुनिया के Top Batsmen में गिना जाता है। Sachin Tendulkar का जन्म 24 April 1973 को हुआ था।

सचिन नाम ?? #Fact

Rajpur के Marathi Brahman परिवार में जन्मे सचिन का नाम उनके पिता Ramesh Tendulkar ने अपने चहेते संगीतकार “Sachin Dev Burmen” के नाम पर रखा था।

  • सचिन को उनके बड़े भाई Ajit Tendulkar ने Cricket खेलने के लिए motivate किया था।
  • सचिन की एक बहन भी जिनका नाम Savitai Tendulkar है।
  • साल 1995 में सचिन की शादी Anjali Tendulkar से हुई, सचिन के दो बच्चे है Saara और Arjun।
  • सचिन तेंदुलकर ने “Sharda Ashram Vidhya Mandir” में अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की, वही पर उन्होंने Coach Ramakant Acharekar के निर्देश में अपने Cricket जीवन का आगाज किया।

गेंदबाद बनने की चाहत #Facts

सचिन पहले Fast Bowler बनना चाहते थे इसके लिए उन्होंने MRF Pace Foundation के Program में भी शामिल हुए थे लेकिन वहां तेज गेंदबाज Dennis lillee ने उन्हें Batting पर Concentrate करने को कहा।

sachin rare photos

Stumps Or Coin #Interesting Facts

सचिन के Coach सचिन के Stump पर एक रूपये का सिक्का रख देते थे और शर्त यह होती की जो सचिन को Out कर देगा वो सिक्का उसी का होगा और कई बार सचिन Out नही होते थे तो वो सिक्का उन्ही को मिल जाता था।

सचिन के अनुसार उस समय उनके द्वारा जीते गए 13 सिक्के आज भी सचिन के पास है जो की उनको सबसे ज्यादा पसंद है।

ऐतिहासिक स्कोर

1988 में स्कूल के एक Horris Shield Mathc के दौरान साथी Batsman Vinod Kambli के साथ सचिन ने ऐतिहासिक 664 runs की Not-Out partnership की थी।

इस Match में ऐसी Performance के कारण विपक्षी टीम का एक Bowler तो रोने ही लग गया था और फिर विपक्षी टीम ने मैच आगे खेलने से इंकार कर दिया था।

सचिन ने इस मैच में 320 रन और पुरे Tournament में 1000 से भी ज्यादा रन बनाये थे।

sachin first fifty childhood records

सचिन के पुरस्कार

  • सचिन पहले ऐसे खिलाडी और सबसे कम उम्र के व्यक्ति है जिन्हें भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न 2014 प्राप्त हुआ। गौरतलब है की इससे पहले खेल के क्षेत्र में यह सम्मान नही दिया जाता था लेकिन सचिन को यह सम्मान देने के लिए सरकार को नियमो में बदलाव करना पड़ा।
  • सचिन भारत के एकमात्र खिलाडी है जिन्हें राजीव खेल रत्न पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है, उन्हें 2008 के पद्म विभूषण से भी पुरस्कृत किया जा चूका है।
  • सचिन को भारतीय वायु सेना द्वारा मानद ग्रुप कैप्टैन की उपाधि साल 2010 में दी गयी।
  • साल 2013 में भारतीय पोस्टल सर्विस ने सचिन का एक डाक टिकट जारी किया और वह मदर टेरेसा के बाद दूसरे भारतीय बने जिनके लिए ऐसा डाक टिकट उनके जीवन काल में जारी किया गया।

Sachin’s Debut

सचिन तेंदुलकर ने अपने International Cricket Carrier की शुरुआत 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची से की थी।

Records Of Master Blaster

सचिन ने अपने International Cricket Carrier की शुरुआत के बाद बल्लेबाजी में कई कीर्तिमान स्थापित किये है, उनके नाम टेस्ट और ODIs में सबसे ज्यादा Centuries बनाने का Record है।

Taste Cricket में सबसे ज्यादा 14000 runs बनाने वाले Sachin tendulkar दुनिया के एकमात्र खिलाडी है।

sachin with ganguly

सचिन ने अपना पहला First Class Cricket Match 24 साल की उम्र में Mumabi के लिए खेला था।

सचिन के प्रशंसक उन्हें कई नामो से पुकारते है जिनमे से सबसे अधिक Famous नाम Little Master और Master Blaster है।

सचिन के रेस्टोरेंट्स

सचिन क्रिकेट के अलावा कई सफल Restaurants के मालिक भी है। जो की उनके नाम से है।

राज्यसभा के सदस्य

सचिन तेंदुलकर राज्यसभा के सदस्य रह चुके है उन्हें 2012 में राज्यसभा सदस्य के रूप में चुना गया था।

Sachin On Poverty #Facts

सचिन अनाथ और गरीब बच्चो की Help के लिए भी हर समय कुछ न कुछ करते रहते है, वे हर-साल 200 बच्चो के पालन पोषण की जिम्मेदारी हेतु ”अपनालय” नाम का NGO भी चलाते है।

sachin marriage rare photos

Right Or Left Hand #Facts

सचिन क्रिकेट में Batting Right Hand से करते है लेकिन लिखने के लिए Left Hand का Use करते है। सचिन तेंदुलकर अपने Batting की अनूठी ”पंच शैली” के लिए भी जाने जाते है।

Sachin’s Double Century

सचिन One day international cricket की History में Double Century लगाने वाले पहले Batsman है।

सचिन का 100 वा शतक

सचिन ने बांग्लादेश के मीरपुर में 16 फरवरी 2012 को बांग्लादेश के खिलाफ अपने Carrier का 100 वा शतक लगाया।

Run Machine

सचिन के नाम International World Cup के Matches में सबसे ज्यादा runs बनाने का Record भी है। सचिन के नाम International cricket में सबसे ज्यादा man of the series 15 और man of the match 62 का विश्व कीर्तिमान अपने नाम है।

Sachin VS Australia

तेंदुलकर ने ODIs Carrier में सबसे ज्यादा Runs ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाये है।

पूर्व भारतीय कप्तान Azharuddin ने सचिन को Opener के तोर पर भेजने की शुरुआत की जिसमे Mumbai का यह Batsman बहुत सफल रहा।

Double Century

24 फरवरी 2010 को सचिन तेंदुलकर ने अपने 442 वे ODI मैच में 200 रनों की पारी खेलकर वनडे Cricket का पहला दोहरा शतक अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की।

Death Of Mr – Ramesh Tendulkar

सचिन का क्रिकेट के प्रति लगाव का इसी बात से अंदाज लग जाता है की World Cup के दौरान जब उनके पिता का निधन हो गया तो सुचना मिलते ही वे घर आये और पिता की अंत्येष्टि में शामिल हुए और वापस लौट गए, उसके बाद अगले ही मैच में सचिन ने शतक लगाया जो उन्होंने अपने पिताजी को समर्पित किया।

सन्यास की घोषणा

दिसंबर 2012 में सचिन ने ODIs cricket से सन्यास की घोषणा कर दी लेकिन उससे भी बड़ा दिन तब आया जब उन्होंने Test Cricket से सन्यास की घोषणा की।

200 Test Matches

इस अवसर पर उन्होंने कहा की मुझे घरेलु जमीन पर 200 वा टेस्ट मैच खेलने का इंतजार है जिसके बाद में सन्यास ले लूंगा।

उनकी चाहत के अनुसार उन्होंने अपना 200 वा और अंतिम टेस्ट मैच West indies के खिलाफ मुम्बई के वानखेड़े stadium में खेला और टेस्ट matches से सन्यास ले लिया।

Amitabh Ke Fan

सचिन तेंदुलकर दीवार और जंजीर मूवी देखने के बाद अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े Fan हो गये थे।

सचिन के Carrier का सबसे बड़ा संयोग यह रहा के जिस टेस्ट मैच से उन्होंने डेब्यू किया था वह मैच All-rounder कपिल देव का 100 वा टेस्ट मैच था।

First Ball

सचिन ने टेस्ट Matches में First Ball Waqar Younis की Face की थी जो की Waqar Younis का भी Debut टेस्ट मैच था।

Also Read :

Leave a Reply