Pyaj Ko Per Me Rakhne Se Hone Wale Fayde
क्या आपको पता हैं रात को सोने से पहले मोज़े में एक प्याज का टुकड़ा रखने से कितने फायदें होते हैं । परिक्षण के दौरान वैज्ञानिकों ने भी इस बात को स्वीकारा हैं की प्याज में हजारो तरह की बीमारियों से छुटकारा पाने की शक्ति होती हैं । और इसे मोज़े में रखकर सोने से शरीर के आतंरिक अंगो के खून को शुद्धि देता हैं ।
वैज्ञानिकों के हिसाब से जब से मनुष्य ने पैरों में जूते चप्पल पहनना चालू किया हैं तब से उनके पैरों की हथेली कमजोर और निष्क्रिय हो गई हैं, इसलिए डॉक्टर सलाह देते हैं की थोड़ा समय नंगे पैर के चला करो । आइये हम जाने की प्याज को मोज़े में रख कर सोने से क्या फायदें होते हैं ।
kaise – Peron ki badbu dur karne ke liye pyaj ka best gharelu upayog jaaniye. or moje se hone wali badbu mitaye.
ख़ून को शूद्ध करता हैं
ज़ब त्वचा द्वारा प्याज़ से मौज़ूदा Phosphorus Acid सोख लिया जाता हैं, तो ख़ून को शुद्ध करने में मदद मिलती हैं ।
बैक्टीरिया और रोगाणुओं को ख़त्म करना
प्याज़ में Anti Bacteria और Anti Viral Gun होते हैं, जो शरीर पर उडने से बैक्टीरिया और रोगाणुओं का खात्मा करता हैं ।
पेट का संक्रमण
जब प्याज़ के टुकङे को पैंरों के बीच में रखतें हैं तब पेट के संक्रमण से छूटकारा मिलता हैं । साथ ही किड्नी की दिक़्कत में भी मदद मिलतीं हैं और किड्नी स्वस्थ होती हैं ।
पैंरों क़ि बदबु
अग़र पैंरो से बदबु आति हो तो, ढ़ेर सारें प्याज़ की स्लाइस काटे और उसे मोजे में भर क़र पहन लें । इससे आपको काफ़ी आराम मिलेगा ।
छोटी आँत और मुत्राशय क़ी समस्याओं से मूक्ति
अग़र आप छोटि आंत या मुत्राशय क़ी समस्याओं से पिड़ित हैं, तो प्याज़ के टुकडे को आपको इन समस्याओं से निज़ात दिला सकते हैं ।
दिल के रोग से मूक्ति
जब प्याज़ के टुकङे क़ो मौजे के बीच में रख़ क़र सोया जाता हैं, तब यह हमारे ह्रदय के अंगो को स्वस्थ करता हैं ।
सर्दी जुक़ाम और बुख़ार से मुक्ति
अग़र आपको लगता हैं क़ि आपक़ो बुख़ार चढ़ रहा हैं, तो मौजे में प्याज़ के टुकडे को रख क़र सो जायें इससे ज़बरदस्त लाभ होगा ।
हवा की शुद्धि
जब आप सोयेंगे तब यह तेज गन्ध वाली प्याज़ का टुकडा कमरें में हवा क़ो शुद्ध करने में मदद करेगा । और इससे पैंरों की गन्ध दुर होगी ।