सफल हो या असफल लेकिन प्रयास करना कभी न छोड़े – Never Give Up Story in hindi

Sending
User Review
1 (1 vote)

Moral Story On Never give up

never give up story in hindi

Motivational Story on Elephant Rope in Hindi.

यह काफी प्राचीन कहानी है, लेकिन इसका सन्देश अभी भी ताज़ा ही है

Elephant rope story in Hindi – एक आदमी अपनी छुट्टियां बिताने के लिए अफ्रीका गया हुआ था, एक दिन वहां उसने एक हाथी को अपने नजदीक से गुजरते हुए देखा, उसे यह देख कर आश्चर्य हुआ की इतने बड़े व ताकतवर जानवर को एक छोटी सी पतली रस्सी से पकड़ रखा है,

जबकि अगर वह चाहे तो आसानी से वहां से किसी भी वक्त भाग सकता हैं । क्यूंकि वो इतना बलशाली व ताकतवर जो है । हालाँकि वह भागता नहीं, यह उस आदमी को समझ नहीं आया ।

फिर उसने हाथी के ट्रेनर को देखा और पूछा, यह कैसे हो सकता हैं की एक हाथी एक छोटी सी रस्सी को तोड़कर भागने का प्रयास भी नहीं करता ।

तब ट्रेनर ने उस आदमी को बताया, इन हाथी को हम बचपन से ही मजबूत रस्सियों से बांधकर रखते हैं और जब यह रस्सियों को तोड़ने का प्रयास छोड़ देते हैं, जब इनही यह विश्वास हो जाता है की इन रस्सियों से नहीं छूटा जा सकता तब हम इन्हें पतली रस्सियों से बांधकर रखने लग जाते हैं ।

इस सब से इनके मन में एक भ्रम पैदा हो जाता हैं की जिसे हम बचपन से लेकर जवानी तक इस रस्सी को नहीं तोड़ पाये तो अब कैसे तोड़ेंगे और फिर यह कभी भी प्रयास नहीं करते । 

वह आदमी यह सुनकर दंग रह गया । यह ताकतवर जानवर जब चाहे रस्सी तोड़कर भाग सकता है पर यह नहीं भागता, क्योंकी उन्हें ये विश्वास हो जाता हैं की यह असंभव हैं।

कभी कभार हम भी ऐसे ही हो जाते है ठीक इन हाथियों की तरह। जब वह पहली बार असफल हो जाते है तो फिर कभी प्रयास नहीं करते। हमें यह याद होना चाहिए की विफलता सफलता का ही एक हिस्सा हैं और अगर हम जितना चाहते हैं तो हमे कभी लड़ना-संघर्ष करने नहीं छोड़ना चाहिए ।

Elephant rope story यह कहानी हमे यह सन्देश देती है की चाहे हम कितने ही बार असफल हो जाये लेकिन हमे प्रयास करना कभी नहीं छोड़ना चाहिए ।

Leave a Reply