100% Effective – मोटापा घटाने व कम करने के लिए दवा मेडिसिन

Best effective weight loss medicine info in Hindi – मोटापा कैसे घटाए ?? अब तक यह USA में सर्च किया जाता था लेकिन देखते ही देखते अब यह भारत में भी बहुत फेल गया है। Technology की इस दुनिया में हर काम machine से हो जाता इसलिए मोटापे जैसे health issues होने लगे है। हम यहां आपको मोटापा घटाने के लिए कोन-सी आयुर्वेदिक दवा मेडिसिन लेना चाहिए इस बारे में बताएंगे। मोटापे की यह दवाई बहुत ही असरकारी सिद्ध होंगी, बहुत से लोगों ने इन्हें अपनाया भी हैं।

मोटा होने के बहुत से कारण हो सकते है, वैसे मोटापा खासकर इन 3 कारणों के वजह से बढ़ता है –

  • अनियमित खानपान
  • शारीरिक श्रम की कमी
  • Unhealthy life style

यह 3 कारण शरीर को मोटा बना देते है। इसलिए सबसे पहले इन 3 कारणों पर ध्यान दें। समय पर खाना खाये, बार-बार खाना नहीं खाये, चर्बी बढ़ाने वाला खाना न खाये, सुबह जल्दी उठे, नियमित नींद लें। और अब हम बात करते है मोटापा कम करने के लिए आयुर्वेदिक मेडिसिन जड़ी बूटियों के बारे में।

आयुर्वेदिक मेडिसिन दवा

जब हम शारीरिक मोटापे को exercise or yoga के जरिये नहीं कम कर पाते तो ऐसे में आयुर्वेदिक दवा का उपयोग करना बहुत लाभदायक होता है। यह आयुर्वेदिक टेबलेट्स प्राचीन शास्त्रों में बताई गई जड़ी बूटियों (Herbals) के अनुसार बनाई जाती है।

मोटापा घटाने कम करने के लिए दवा आयुर्वेदिक मेडिसिन कैप्सूल बताये ?

motapa ghatane ke liye medicine dawa

Body Health – यह मोटापा को कम करने की मेडिसिन “No Fat” यह टेबलेट सिर्फ जड़ी बूटियों से बनी होती हैं जो की ख़ास weight loss करने में हेल्प करती है, No Fat Product का कहना है की उसके सेवन से कोई side effects भी नहीं होते। यह उन herbal ingredients से बना हैं जिनको हम आम तौर पर use करते हैं। नो Fat एक Natural & vegetarian Ingredients हैं। यह ancient ingredients से बना हैं। पुराने लोग चर्बी घटाने के लिए इन्ही ingredients का use करते थे।

  • No Fat किन किन Herbal से बना है

Commiphora Mukul (Guggul), Garcinia Cambogia, Fenugreek Seeds (Methi), Zingiber Officinale, Piper nigrum, Triphala – 3 Herbs, Nishoth, Embelia Ribes (Vidang), Pippali (Indian Long Pepper), Chitrak, Nagarmotha (Cyperus Rotundus), Giloy (Indian Tinospora or Guduchi), Kutki (Picrorhiza Kurroa), Lahsun, Ananas,

  • मेटाबोलिज्म को बूस्ट करता है – Benefit 1

No fat metabolism को speed देता हैं जिससे digestion strong बनता हैं। आप चाहे जितना खाना खाये यह उसको भी पचा लेगा और fat को बढ़ने नहीं देगा।

  • Fat (चर्बी को जला देता है) Benefit 2

यह product natural fat burner की तरह वर्क करता है और ज्यादा से ज्यादा चर्बी शरीर से जला देता हैं बिना किसी नुकसान के। यह खासकर पेट की चर्बी, पैरों की चर्बी, हाथों की चर्बी को जलाता है।

  • ज्यादा Sugar को कम करता है Benefit 3

No fat में special आयुर्वेदिक ingredients होते हैं जो की शरीर में limit से ज्यादा sugar होने पर उसको ख़त्म कर देता है। यह उन लोगों के लिए तो और भी फायदेमंद हैं जिनको diabetes की समस्या हैं।

जानिये मोटापा कम करने की दवा के बारे में इन हिंदी में – मोटापा घटाए घरेलु उपाय से

  • Cholesterol & Triglycerides को ख़त्म करता है Benefit 4

Cholesterol और triglycerides खासकर मोटापा बढ़ाते हैं। जब हमारी body में इनका लेवल बढ़ जाता हैं तो शरीर मोटा होने लगता है और अनेक बीमारियां शरीर में प्रवेश कर जाती हैं। No Fat इन Cholesterol और triglycerides को natural तरीके से control करता हैं। जिससे हमारी body में मोटापा बढ़ने या इनसे होने वाली बिमारियों की शंका ख़त्म हो जाती हैं।

मोटापे को कम करने के लिए आप इन मेडिसिन का उपयोग भी कर सकते हैं –

No Fat (weight loss dawa) ki Official Site Par Jaane Ke Liye Yahan Click Kare

अजवाइन पानी 100% घटाएगा मोटापा

50 ग्राम अजवायन लें और इसे एक ग्लास पानी में भरकर रात भर ऐसे ही रखे रहने दें फिर सुबह इस अजवाइन के पानी को छान लें। यह सब करने के बाद अजवाइन के इस पानी में करीबन आधा चम्मच नीबू भी निचोड़ लीजिए और इसके साथ यही एक चम्मच शहद भी मिला लीजिये। अब यह घरेलु दवा तैय्यार हो चुकी हैं। इसे रोजाना सुबह खाली पेट में सेवन करे।

मोटापा कम करने के लिए कलोंजी एक दवा

कलोंजी जिसे English में “Nigella sativa” नाम से जाना जाता है, कलोंजी naturally weight loss करने में बहुत help करती है और साथ ही शरीर को सुडोल बनती है।

मोटापा घटाने की दवा होती है अदरक

अदरक भी naturally weight loss करने में बहुत हेल्प करता है, body के metabolism को maintain करता है, शरीर में faty acids, oxidation को improve करता है। अदरक का मोटापा कम करने की आयुर्वेदिक दवा के रूप में उपचार किया जा सकता है।

  • गुग्गुल का सेवन भी करेगा पूरी मदद

Guggul cholesterol को improve करता है और साथ ही weight loss करने में भी हेल्प करता है।

  • मोटापे के लिए लिकोरिस का सेवन करे

Licorice liver और खून की खराबी को दूर करने में already बहुत popular है, लेकिन यह बहुत कम लोगो को मालुम है की यह मोटापा कम करने के लिए भी बहुत उपयोगी होती है।

बताई गई इन 4 आयुर्वेदिक दवा का उपयोग आप अपनी daily life style में कर सकते है जैसे – अदरक का उपयोग चाय पिने के साथ किया जा सकता है आदि। ऐसे ही थोड़ा-थोड़ा रोजाना इन सभी घरेलु दवाई का उपयोग करे।

घरेलु आयुर्वेदिक दवा इन हिंदी में

  • रोजाना सुबह के समय खाली पेट 2 चम्मच शहद और 1 glass गुन-गुने गरम पानी के साथ पिए। यह दवा हम खुद आजमा चुके हे इसलिए सबसे पहले इसी के बारे में बताया।
  • रोजाना नियम से सुबह खाली पेट एक glass गुन-गुने गर्म पानी में नीबू को निचोड़कर पिए।
  • शहद और नीबू के juice को mix करके पिने से body जल्दी detoxify होने लगती है। नीबू और शहद की यह घरेलु दवा आसानी से
  • weight loss करवा सकती है। इसका उपयोग भूखे पेट ही करे।
  • रोजाना भोजन के साथ में पुदीना की चटनी का सेवन करे।
  • नमक कम खाये
  • फल fruits का ज्यादा से ज्यादा सेवन करे
  • Non vegetarian foods न खाये
  • सूखे मसाले, अदरक, cinnamon और कालीमिर्च का ज्यादा से ज्यादा सेवन करे
  • पुदीना की ताज़ा हरी पत्तियों को रोजाना चबाकर खाये
  • चावल और आलू खाना छोड़ दें
  • गाजर का juice भी पिए, यह भी weight loss में help करता है
  • कालीमिर्च (1tsp), शहद (1tsp), नीबू juice (1tsp) और गुन-गुना पानी (1 glass) इन सबको अच्छे से mix करके रोजाना सुबह के समय पिए। इससे मोटापे में आश्चर्यजनक लाभ होंगे।

Aloe Vera Juice

एलोवेरा शारीरिक सुंदरता के साथ-साथ वजन घटाने में भी सहयोगी होता है, Aloevera juice शरीर की extra fat को burn करता है, Aloevera के juice के साथ आप इन herbs को अच्छे taste के लिए use कर सकते है – cumin seeds, गिलोय or हरीतिकी इनके उपयोग से चर्बी जल्दी ख़त्म होगी। अलोएवेरा juice का उपयोग रोजाना सुबह के समय खाली पेट होने पर ही करे।

त्रिफला आयुर्वेदिक मेडिसिन

त्रिफला चूर्ण मोटापा घटाने में बहुत उपयोगी होता है, पाचन तंत्र, body metabolism, fat burning, cholesterol को improve करता है। त्रिफला टेबलेट, मेडिसिन और liquid form में भी available होती हैं।

Garcinia Cambogia For Weight Loss

Garcinia Cambogia मोटापा कम करने वाली आयुर्वेदिक मेडिसिन के नाम से already बहुत popular है, यह शारीरिक मोटापे के साथ-साथ पेट की चर्बी को भी ख़त्म करता है।

Divya Medohar Vati – Baba Ramdev Motape Ke Liye Medicine

दिव्या मेदोहर वटी पतंजलि का no-1 weight loss product है doctors भी ऐसी product का use करने की advice देते है। यह medicine आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से मिलकर बनी होती है, शरीर की extra fat को burn करने में हेल्प करती है।

Divya Peya Herbal Tea

बाबा रामदेव की मोटापा कम करने की यह herbal tea green tea का ही एक form है, जितने benefits green tea से मिलता है उससे ज्यादा benefit दिव्या पेय herbal tea (पतंजलि) से मिलता है। यह वजन को आसानी से घटा सकती है इसको पिने में कोई तकलीफ भी नहीं होती।

इन 2 पतंजलि weight loss medicine के अलावा अलोएवेरा juice, त्रिफला, गुग्गुल मेडिसिन भी पतंजलि के product के रूप में available है, आप चाहे तो इनको भी पतंजलि stores से खरीद सकते है।

बताई गई मोटापा कम करने के घरेलु आयुर्वेदिक मेडिसिन का रोजाना नियमित उपयोग करे, लगातार 30 दिन के प्रयोग के बाद हमें बताये की क्या आपको इन दवाइयों से लाभ हुआ है। हमारी तरफ से 100 percent benefit होगा, बस इनका use regular करते रहे।

उम्मीद है दोस्तों आपको मोटापा घटाने व कम करने की आयुर्वेदिक दवा से भरपूर लाभ मिले। यह जड़ी बूटियों से बनी हुई हैं, जो की किसी भी वजन घटाने की दवा से अधिक असरकारी साबित होती हैं।

इसके साथ ही शारीरक श्रम भी ज्यादा करे, हो सके तो GYM join कर ले। और रोजाना भोजन करने के बाद पेडल चलने की आदत बनाये, व अगर आपको भूख बहुत लगती हैं जिसके वजह से आप ज्यादा भोजन करते हो तो रोजाना भोजन करने से पहले 1-2 ग्लास पानी पिले इससे भूख कम लगेगी जिससे आप ज्यादा भोजन नहीं करेंगे।

Also Read : Recommended

10 Comments

  1. sohail March 28, 2017
    • Ask Your Question March 29, 2017
    • Mohini Gupta October 23, 2017
  2. DILIP April 9, 2017
  3. pinki May 15, 2017
    • Ask Your Question May 16, 2017
  4. jasvir singh February 16, 2018
  5. SARIKA KUMARI May 10, 2018
  6. MAHENDRA KUMAR October 12, 2018
  7. Irshad Ahmad February 27, 2019

Leave a Reply