कोई साइन बोर्ड नही | Short Story On Why Goal Setting Is Important in Life For Success

Story On Importance Of Goal Setting

Goal setting story in hindi

Importance of Goal Settings

स्पष्टता का महत्व समझना आसान हैं। कल्पना करें कि आप किसी बडे शहर के बाहरी इलाके में खडे हैं और आपसे उस शहर में किसी खास घर या आफिस या घर तक गाडी से पहूंचने को कहा जाता हैं लेकिन यहां एक पेंच हैं। सडक पर कोई साइन बोर्ड नही हैं, और आपके पास शहर का नक्शा भी नही है।

सच तो यह हैं कि आपको उस घर या ऑफिस के बारे में बहुत कम जानकारी बताई गयी है । सवाल यह हैं आपको क्या लगता हैं कि नक़्शे और साईन बोर्ड के बिना आपको शहर में वह मकान या ऑफिस खोजने में कितना समय लगेगा ? Goal Setting for Success Students in life.

जवाब हैं पूरी जिंदगी भी लग सकती है। अगर आप कभी उस मकान या ऑफिस को खोज लें तो यह बहुत हद तक किस्मत का मामला होगा। और दूखद बात यह हैं कि ज्यादातर लोग अपनी जिंदगी इसी तरह जीते है।

अधिकतर लोग जिंदगी भर नक़्शे और साइन बोर्ड के बिना दुनिया में निरुद्देश्य यात्रा शुरू कर देते है। यह जीवन में बिना लक्ष्यों और योजनाओं के बिना काम शुरू करने जैसा हैं,

वे बीच राह में चीजे सोचने के आदि होते है। नतीजा यह होता हैं कि आमतोैर पर दस-बीस साल नौकरी करने के बाद वे कडके बने रहते है। नौकरी में दूखी नजर आते है। अपने जीवनसाथी से असंतुष्ट रहते हैं और बहुत कम तरक्की कर पाते हैं 

स्पष्ट लक्ष्यों के बिना जीना घने कोहरें में Car चलाने जैसा हैं चाहें आपकी Car कितनी ही दमदार हों, चाहें Engineering कितनी ही बेहेतरीन हो आप धिमें-धिमें झिझकते हुए Car चलाऐंगे और बढ़िया से बढिया सड़क पर भी गति नही पकड पाएंगे। लक्ष्य स्पष्ट करने से कोहरा तुरंत छंट जाता है।

और आपको अपनी योग्यता तथा उर्ज़ा पर ध्यान केन्द्रीत करने का मौक़ा मिल जाता है। Goal Setting आपको यह ताकत देती हैं कि आप अपनी जिंदगी के एक्सीलेटर को दबा दें और उस सफ़लता की ओर तेजी से बढ़े जिसे आप वाकई हासिल करना चाहते है।

Also Read :

Leave a Reply