Ice Cube Benefits Hindi Barf Ke Fayde
Ice cube benefits in Hindi– बर्फ के जरिये हम बहुत सी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। बर्फ हमारे लिए बहुत फायदेमंद और लाभदायक होता है। पढ़िए बर्फ के फायदे और नुकसान लाभ के बारे में व बर्फ का उपयोग कैसे करे कौन कौन से होते हैं।
Acne, pimples, face beauty, चोट लगने पर, उलटी होने पर, लू लगने पर, एसिडिटी के लिए, चोट के दर्द को कम करने के लिए, चोट से बहने वाले खून को रोकने के लिए, मोटापा घटाने के लिए आदि बर्फ के उपचार होते हैं।
- पानी, चाय, सब्जी आदि के फायदे व नुकसान के बारे में पड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Gharelu Nuskhe Collection
बर्फ खाने के फायदे लाभ और नुकसान
- बर्फ से Calorie Burn होती हैं (मोटापा घटाता हैं)
बर्फीले पानी या ठन्डे से ठन्डे पानी में अपने पुरे शरीर को डुबो देने से शरीर की कैलोरीज बर्न हो जाती हैं। जैसे ही आप ठन्डे पानी में जायेंगे तो शरीर अपने सामान्य तापमान पर आने के लिये प्रोसेस शुरू कर देता है जिससे ज्यादा कैलोरीज बर्न होती हैं जिससे शरीर का मोटापा कम होने में मदद मिलती हैं। (ice cube for weight loss)
-
यह भी पढ़े :
-
-
-
-
- Ice Benefits For Face Beauty
बर्फ के फायदे में त्वचा के लिए अगर आप अपने चेहरे का सौन्दर्य बढ़ाना चाहते हैं तो रोजाना बर्फ के टुकड़ों से अपने चेहरे पर मालिश करें। बर्फ Acne, Pimples को भी खत्म करती है, शरीर की चर्बी तेज मात्रा में घटती हैं।
- मोच लग जाने पर
मोच आने पर सुजन आ जाती है और दर्द बहुत होता है इस पर बर्फ का सेंक करें, नमक गर्म पानी और तिल का तेल मिलाकर मोच आने के दो दिन बाद मोच की जगह कपडा भिगोकर सेंक करें। इससे मोच जल्द ठीक हो जाएगी और दर्द में भी आराम मिलेगा।
- हिचकी को बंद करे
मात्र बर्फ को चुसने से हिचकी बंद हो जाती है।
- ज्वर (बुखार आने पर)
दोनों हाथो के अंगुठे बर्फ के पानी में डूबो दें, रूई लगाकर पट्टी बांधकर बर्फ के पानी से भीगों दें, हर पांच मिनट बाद इन पर पानी डालें, इससे बुखार का तापमान कम करने में सहायता मिलेगी।
- चोट लगने पर खून को रोकता हैं
चोट लगकर रक्त बह रहा हो तो बर्फ के पानी की पट्टी बांधे, व उपर बर्फ का टुकडा रखें। इससे रक्तस्त्राव बंद हो जाता है।
- लू लग जाने पर बचाव
बीमार के कपडे उतारकर हवा करें, उसे ठंडक पहुचायें, बर्फ के पानी से स्पंज करें, बर्फ के पानी में चादर भिगोकर शरीर पर लपेट दें, ऐसा 102 डिग्री ज्वर आने तक करें। इससे लू का असर खत्म होने लगता हैं।
बर्फ से ढेरों फायदे बर्फ खाने के लाभ पूरी जानकारी
- दांत दर्द होने पर
अंगुठे और तर्जनी, अंगुठे के पास वाली उंगली के बीच एक बर्फ का टुकडा पकडियें एक्युंपचर में इसे (हो कू पांइट) कहते है। कनाडा विश्वविद्यालय के मनोविश्लेषक के अनुसार 78 प्रतिशत रोगीयों को इससे लाभ होते देखा है। सदीयों से चीनवासी (हो कू पॉइंट) में सुई चुभोकर दांत वह सिरदर्द से छुटकारा पा रहे हैं। डाॅक्टर मेलझेक ने सुई की जगह बर्फ का नया प्रयोग किया है। हो कू पांइंट शरीर का ऐसा बिन्दू हैं जो दिमाग को संदेश पहूचाकर दर्द के सिग्नल पहूचाना बंद कर देता हें |
- त्वचा का चिकनापन दूर करें
Barf ke twacha ke liye fayde – बर्फ का टुकडा कपडे में लपेट कर चहरे पर रगडने से त्वचा का चिकनापन कम होता हैं। त्वचा का सौन्दर्य भी बढ़ता हैं।
- उल्टी को आसानी से बंद करे
बार-बार उल्टी होने पर बर्फ चुसने से उल्टी बंद हो जाती है। हेजे की उल्टीयों में भी यह लाभदायक होता है।
- भूख न लगने पर करे बर्फ का उपयोग
गर्मी के वजह से भूख न लगने पर खाना खाने के एक घंटे पहले बर्फ का पानी पीने से भूख खुलकर लगती है।
- अलाईया (शरीर में अलाइयां हो जाने पर)
गर्मी के मौसम में अलाईयों पर बर्फ रगडने से अलाईयां मिट जाती है।
- दर्दनाशक होता हैं बर्फ
कहीं भी दर्द हो, दर्द-नया पुराना कैसा भी हो चाहे कमर में हो, पिंडली में हो, प्लास्टिक की थैली में बर्फ डालकर लगातार पन्द्रह मिनट तक सेंक करे। अगर दर्द नया हो तो हर घंटे से सेंक करें। दर्द कम होने पर दोबारा करें, दर्द पुराना हो तो रोजाना बुर्फ का सेंक करें दर्द में लाभ होगा।
बर्फ का उपयोग घरेलु उपाय
- बवासीर में ज्यादा खून बहने पर
बर्फ कुटकर आंधा इंच मोटी तह गुदा पर बांधे इससे बवासीर से होने वाला रक्तस्त्राव ठीक हो जाता है।
- शिशु जन्मे बच्चे के लिए
शिशु जन्मते ही न रोता है और न सांस ही लेता हो और बच्चा जीवित हो तो ऐसी स्थिति में तुरंत उसके गुर्दा द्वार पर बर्फ का टुकडा रख दें वह तुरन्त ही सांस लेने लगेगा और रोने लगेगा।
उम्मीद है दोस्तों बताये गए ice cube benefits in Hindi के बारे में पढ़कर आपको अच्छा लगा हो। बर्फ के फायदे व बर्फ खाने के लाभ से उपचार करना न भूले बर्फ का उपयोग प्राकृतिक और बहुत असरदार, लाभदायक होता है
Bhote accha hai ye tep thanks so much
So nice tip
So