Hari Mirch Khane Ke Fayde Benefits
Green Chilli yaani Hari Mirch ke benefits ke baare me jaaniye हरी मिर्च की डंडियों को तोड़ देने पर वह बहुत दिनों तक ख़राब नहीं होती । इस मिर्ची में एंटी ऑक्सीडेंट्स तत्व होते हैं । जो कैंसर की रोकथाम करते हैं ।
labh or fayde in hindi – हरी मिर्ची में Vitamin C भी होता हैं । एक ताज़ी हरी मिर्ची एक नारंगी के बराबर होती हैं । हरी मिर्ची आँखों की रोशनी बढ़ाने में भी सहायक होती हैं ।
Health Benefits of Green Chilli
मधुमेह में होगा फायदा
- लाभ और फायदे – दो हरी मिर्ची ढांढ सहित, बिना काटें एक ग्लास पानी में रात को डाल दे, सुबह भूखे पेट शौच कर के मिर्च निकालकर पानी पि जायें । यह सप्ताह में एक बार पियें । इस तरह चार सप्ताह तक पानी पिएं मधुमेह सामान्य हो जायेगा ।
कैंसर में भी करती हैं लाभ
- यह केंसर की कोशिकाओं को मारने में भी सक्षम पाया जाता हैं ।
मोटापा कम करे
- भोजन के साथ रोजाना हरी मिर्च खाने से मोटापा भी क़म होता हैं ।
लम्बाई बढ़ानी हो तो
- वैज्ञानिकों के हिसाब से अगर आपकी लम्बाई क़म हैं तो रोजाना नियम से मक्का का भुट्टा कोयले की आग पर सेंक कर नमक लगा कर हरिमिर्ची के साथ खाइये । hari mirch lambai badhne me labh deti hain k fayde.
जलना (जले हुए घाव)
हरिमिर्ची में पानी डालकर पीसकर जले हुए पर लैंप करने से जलने वाली जगह ठीक हो जाती हैं ।
मलेरिया बुखार भगाए
एक हरिमिर्ची के बिज निकालकर, बीजरहित खोले को मलेरिया आने के दो घंटे पहले अंगूठे में पहना कर बाँध दें इस तरह 2-3 बार बांधने से मलेरिया बुखार आना बंद हो जाता हैं ।
दमा ख़त्म करे
Green chilli benefits fayde – दमा के रोगियों को ताजा हरिमिर्ची का एक चम्मच रस रोजाना सुबह शहद के साथ मिलाकर देने से लाभ होता हैं । अगर यह उपचार शुरुआत में ही कर लिया जाये तो यह रोग स्थाई रूप से समाप्त हो सकता हैं । यह उपचार बदलते मौसम में ज्यादा उपयोगी होता हैं ।