Mobile से Gmail का Password कैसे Change करे, बदले दो मिनट में

जीमेल का पासवर्ड कैसे चेंज करे ID का पासवर्ड कैसे बदले जानिये इस पोस्ट में वह तरीका जिससे आप बड़ी आसानी से Password change कर सकेंगे। Email आज की ऑनलाइन दुनिया में बेहद जरुरी हो गया है, हर एक व्यक्ति का अपना एक व्यक्तिगत Email Account होता है, लेकिन अभी भी कई व्यक्ति जो की online internet की दुनिया में नए-नए आये है उन्हें इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है जैसे की “how to change gmail Password” in Hindi में ऐसे ही और भी जीमेल से जुडी जानकारी के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है, चलिए अभी इसके बारे में हम आपको बताते है।

Android Mobile से Gmail Password change करने में कोई ज्यादा समय नहीं लगता है, यह काम मिनटों में हो जाता है, वैसे अगर आप पहली बार ऐसा कर रहे है और अभी नए user है तो आपको ज्यादा से ज्यादा 5-6 minute लगेंगे, बस इतने से समय में आप जीमेल का पासवर्ड बदल लेंगे। हम जो यहां तरीका बता रहे है, वह Android mobile से बता रहे है, वैसे Gmail Password change करने में यह बात फर्क नहीं करती, पर बेहतर होगा अगर आप इस पोस्ट को पढ़कर Gmail Password change करने वाले है तो आप भी Smartphone का ही उपयोग करे और हम जो बता रहे है वैसे ही करे।

Gmail का Password कैसे Change करे बदले

How To Change Gmail Password in Hindi

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में ब्राउज़र खोले चाहे आप UC Browser खोले या Chrome Browser दोनों में से जो आपको अच्छी लगे वह खोले, वैसे हमारी सलाह Chrome Browser खोलने की है आप इसी में नेट का उपयोग करे।
  • Chrome में ऊपर लिखे Gmail.com Website खुलने पर अपना ईमेल और पासवर्ड डालकर Gmail ID खोले।
  • Gmail Account खुलने पर आपके अब आपको ऊपर URL यानी हमने जहां पर Gmail.com डाला था वहां पर अब यह डाले – http://myaccount.google.com आप इसमें सीधा क्लिक कर दे तो और इस link को क्रोम में ही खोले यानी जिस ब्राउज़र में आपने अपना जीमेल अकाउंट खोल रखा है उसी ब्राउज़र में यह लिंक खोलना है।

अब http://myaccount.google.com का नया पेज खुला होगा, जीमेल का पासवर्ड बदलने के लिए इसमें आप निचे की और देखे वहां Sign-in & Security में, इसके निचे छोटे शब्दों में लिखा होगा Signing in to Google आपको इसी पर क्लिक करना है.

क्लिक करने पर अब नया पेज खुला होगा, इसमें password & sign in method के नजदीक ही निचे की तरह सिर्फ एक शब्द में Password लिखा होगा आप इसी पर Click करना है.

क्लिक करने पर गूगल आपसे वापस अपने अकाउंट में पुराने पासवर्ड डालने को कहेगा, यह सिर्फ Confirmation के लिए है, आप इसमें Password डाले और Next पर क्लिक करे.

gmail ka password kaise change kare, जीमेल का पासवर्ड कैसे बदले, gmail id ka password kaise badle

अब आपके सामने नया पेज होगा जहां पर आपको New Password लिखा हुआ मिलेगा, आपको इसमें नए पासवर्ड डालने है, फिर निचे लिखा होगा Confirm New Password तो आपको यहां भी अपने नए Gmail Password वापस से डालना है. बस दोनों जगह पर नए जीमेल पासवर्ड डालने पर अब CHANGE PASSWORD पर क्लिक करे.

  • CHANGE PASSWORD पर क्लिक करते से ही आपके पासवर्ड बदल जायेंगे, इस तरह अब आप जान गए होंगे की जीमेल ईद का पासवर्ड कैसे बदले चेंज करे, यह बहुत ही आसान तरीके थे।
  • हमने जैसा बताया वैसे ही करे, पहले Gmail.com डाले फिर Sign-in करे इसके बाद http://myaccount.google.com यह link उसी ब्राउज़र में खोले फिर बाकी के जो स्टेप्स बताये है उनको फॉलो करे तो बड़ी आसानी से जीमेल का पासवर्ड चेंज हो जायेंगे।
  • इस बिच अगर आपको Gmail Password change in Hindi में पासवर्ड बदलने में कोई परेशानी आई हो आप नीचे Comment में लिख कर हमे बताये

Leave a Reply