Top 25 अनार खाने के बेनिफिट्स इन हिंदी में
- A अनार को खाने से हड्डियां मजबूत होती हैं
- B अनार के जूस को रोजाना पिने से डायबिटीज और दिल की बिमारियों में लाभ होता हैं।
- C अनार में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो की कैंसर जैसी बिमारियों से दूर रखते हैं anar ke chilke ke faide
- D अनार पाचनक्रिया को शक्तिशाली बनाता हैं, पेट की बिमारियों में लाभ देता हैं
- E अनार ब्रैस्ट कैंसर में भी लाभदायक होता हैं
- F अनार का जूस त्वचा को सुन्दर और कोमल बनाता हैं
- G use of anar in hindi रोजाना अनार का सेवन करने से खून बढ़ता हैं
- स्वप्न दोष की विकृति दूर करे (List of anar benefits)
Pomegranate seeds benefits – अनार के 5 ग्राम छिलके को पीसकर जल के साथ मिलाकर सुबह-शाम सेवन करने से स्वप्न दोष की विकृति नष्ट होती है।
Benefits Of Anar Fruit Juice Fayde
- स्तनों को आकर्षक बनाने के लिये
अनार को कुटपीसकर उसके मिश्रण को सरसों के तेल में देर तक पकायें जब अनार का मिश्रण जल जाये तो उस तेल को छानकर शीशी में भरकर रखें। इस तेल को स्तनों पर मलने से स्तन अधिक सुडोल होते हैं, स्तन की शिथिलता नष्ट होती हैं और स्तन विकसीत होते है और आकर्षक दिखाई देने लगते हैं anar ka juice benefits in hindi language में
- Read : कॉफ़ी पिने के फायदे और नुकसान
गंजापन ख़त्म करने के लिये
अनार के पत्तों को पीसकर सिर पर लेप करने से गंजापन खत्म होता है।
- पीलिया रोग में आरामदायक होता हैं
अनार के 200 ग्राम रस मे 300 ग्राम चीनी मिलाकर उसको आग पर पका कर चाशनी बना लें, इसमें 25-30 ग्राम शरबत पानी के साथ मिलाकर दिन में कहीं बार पीलाने से पीलिया रोग में बहुत लाभ होता है।
- भूख बढ़ाता हैं अनार
अनार के 100 ग्राम रस में थोडा सा सेंधा नमक और मधु मिलाकर खाने से अरूचि की विकृति नष्ट होती है। भूख बढ़ जाती हैं और पाचनशक्ति भी मजबूत होती हैं।
- मुंह की बदबू दूर करने के लिये
अनार के छिलके को पानी में उबालकर उसको छांनकर कुल्ले और गरारे करने से मूंह की दूर्गध नष्ट होती है।
- बवासीर के में लाभ देगा
अनार के पत्तों को पानी के साथ कुट-पीसकर हल्का सा गर्म करके अर्श रोग बवासीर के अंकुरों मस्सों पर बांधने से बहुत फायदा होता है।
- Read : दालचीनी के अचूक फायदे और लाभ
झुर्रियों और मुंहासे को ख़त्म करे
चेहरे पर मूंहासे व झुर्रीया होने पर अनार के छिलकों को अनार के साथ पीसकर चेहरे पर लेप करने से मूंहासे व झुर्रीयां खत्म होती है वह चेहरा अधिक सूंदर होता है।
- फोड़े फुंसियों का इलाज
अनार के पत्तों को पानी में उबालकर छांनकर उस जल से ग्रहण, घांव, फोडे-फुंसीयों को धोने से बहुत लाभ होते हैं।
- जहरीले जानवर के काटने पर
अनार के पत्तों को पानी के साथ पीसकर मधुमख्खी, मच्छर, बिच्छु आदि के काटने वाली जगह पर लेप करने से विष और जलन का प्रभाव नष्ट होता है।
- दांतो से खून निकलने पर
अनार के फुलों को छाया में सुखाकर कुट-पीसकर चूर्ण बनाकर मंजन करने से दांतों से रक्त निकलने की विकृति नष्ट होती है
- खांसी को ख़त्म करने का नुस्खा
अनार के छिलके 100 ग्राम और 50 ग्राम सेंधा नमक लेकर किसी खरल में खूब अच्छी तरह कुटकर छोटी-छोटी गोलियां बना लें, इन गोलीयों को सुखाकर शीशी में भरकर रखें इन गोलीयों को चुसकर सेवन करने से खांसी में बहुत लाभ होता है। (pomegranate anar benefits for skin weight)
- बच्चों की कफ
अनार की कली को बकरी के दूध में पीसकर चटाने से बच्चों की कफ विकृति नष्ट होती है।
रोजाना 100 ग्राम अनार का रस पीने से ह्रदय, अमाशय, यकृत और आंतो के रोग विकार खत्म होते है। अनार के रस के सेवन से पाचन क्रिया तीव्र होती है और भूख अधिक लगती है।
पित्त ज्वर होने पर अनार के 150 ग्राम रस में 20 ग्राम चांवलों से बने मुरमुरे को कुटकर चूर्ण बनाकर उसमें शक्कर मिलाकर पीलाने से शरीरिक उष्णता ख़त्म होती है मस्तिष्क को बहुत लाभ होता है।
ह्रदय को मजबूत बनाने के लिये
अनार के रस में मिश्री मिलाकर प्रतिदिन पीने से ह्रदय की निर्बलता नष्ट होती है।
- गर्भवस्था में उलटी की समस्या
गर्भावस्था में वमन (उलटी) विकृति होने पर अनार के दाने खिलाने से बहुत लाभ होता है। बस या रेल में यात्रा करते समय खट्टे-मीठे अनार के दाने खाने से वमन नहीं होता है।
अनार का रस 50 ग्राम या 100 ग्राम मात्रा में लेकर उसमे थोडी सी शकर मिलाकर बच्चों को पीलाने से उनकी नाक से खून बहने की विकृति ख़त्म होती हैं।
इसकी ताजी कलीयों को पीसकर जल के साथ पीलाने से स्त्रीयों में गर्भाधारण की क्षमता विकसीत होती है। इसके सेवन से श्वेत प्रदर रोग भी नष्ट होता है
अनार का जूस शुगर को नियंत्रित रखता हैं
Benefits in hindi अनार के जूस में फ्रुक्टोज़ नमक तत्व पाया जाता हैं, और यह और फलों की तरह ब्लड शुगर को नुकसान नहीं पहुंचता बल्कि इसको नियंत्रण में रखता हैं। एक शोध के अनुसार यह पाया गया की 2 सप्ताह तक अनार का जूस पिने से डायबिटीज में काफी सुधार पाया जा सकता हैं।
increase my haemoglobin.
Nice Post Maine is related post likha hai
check zarur kare
Nice Info! Thanks for providing us this valuable information. Keep creating more content like this.