फेसबुक पर किसी को ब्लॉक कैसे करे और ब्लॉक को अनब्लॉक कैसे करते है : फेसबुक हमारे लिए बहुत अहम् होता जा रहा है, जिस तरह असली Real life में हम कुछ लोगों को देखना भी पसंद नहीं करते, और उनके दिखने पर उन्हें Full Ignore करते है ठीक वैसे ही फेसबुक पर भी हम किन्ही लोगों को देखना पसंद नहीं करते और हम यह भी नहीं चाहते की वह व्यक्ति यह देखे की हमने फेसबुक पर क्या पोस्ट किया है आदि।
हम चाहते है की वह हमे दिखे भी नहीं और न ही हमारी कोई पोस्ट देख सके इसके लिए फेसबुक पर एक option होता है BLOCK करने का, इसकी मदद से आप उस व्यक्ति को ब्लॉक कर सकते है फिर वह आपकी profile को देख ही नहीं पायेगा और ना ही आपकी पोस्ट को देख पायेगा। आइये जाने Facebook par kisi ko block kaise karte hain in Hindi.
Facebook Par Kisi Ko Block Kaise Kare
Facebook Par Block Ko Unblock Kaise Karte Hai
- इसके लिए आप सबसे पहले जिस व्यक्ति को आप Block करना चाहते है उसकी प्रोफाइल खोले, इसके लिए आप फेसबुक में जहाँ पर Search करने का option होता है वहां जाकर उस व्यक्ति का नाम लिखे फिर सर्च करे इसके बाद उसकी प्रोफाइल दिखने पर उस पर क्लिक करे।
- अब उसकी Profile खुलने पर उसकी प्रोफाइल फोटो के नीचे ऑप्शन दिखेंगे जैसे अगर वह व्यक्ति आपका पहले से ही फेसबुक पर दोस्त है तो Friend, Following, Message, More लिखा हुआ आएगा और अगर वह आपका फेसबुक पर पहले से Friend नहीं है तो ऐसे लिखे हुए आएगा Add Friend, Message, More तो हमे अब उस व्यक्ति को फेसबुक पर ब्लॉक करने के लिए जो “More” लिखा हुआ है उस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद More पर क्लिक करने पर फिर option आएंगे उसमे से आपको जहाँ पर Block लिखा हुआ है उस पर क्लिक करना है बस, Block पर क्लिक करते से ही फेसबुक आपसे Confirm करेगा की क्या आप सच में इसे ब्लॉक करना चाहते है तो आपका वहां जो Confirm लिखा हुआ होगा उस पर क्लिक करना है। बस क्लिक करते से ही वह व्यक्ति ब्लॉक हो जायेगा फिर वह आपकी प्रोफाइल आपके फोटो आदि कुछ भी फेसबुक पर उसकी प्रोफाइल से नहीं देख पायेगा।
इसके अलावा “Facebook par unblock kaise kare or karte hai यह भी जानना जरुरी है तो इसके लिए हम आपको नीचे बताते है की किसी ब्लॉक किये हुए व्यक्ति को अनब्लॉक कैसे करते है?
- सबसे पहले आप फेसबुक पर अपनी Id खोले उसके उसमे जहाँ पर Settings आती है वहां पर जाए और Settings पर Click करे। Settings पर क्लिक करते ही Account Setting, Security, Privacy यह तीनो सेक्शन आएंगे तो आपको इसमें जहाँ Privacy का option आएगा वहां पर नीचे की तरह “Blocking” लिखा होगा उस पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप इसपर क्लिक करेंगे तो एक लिस्ट खुलेगी, उस लिस्ट में अपने जितने भी लोगों को ब्लॉक किया हुआ है उन सब के नाम आएंगे। अब आप जिस को भी Unblock करना चाहते है उसके नाम के पीछे वही पर Unblock लिखा होगा उस पर क्लिक कर दें, जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे ही एक Box open होगा उसमे लिखा होगा Cancel और Unblock तो आपको इस Unblock पर क्लिक करना है। क्लिक करते से ही वह व्यक्ति अनब्लॉक हो जायेगा। तो इस तरह आप फेसबुक पर किसी को ब्लॉक को अनब्लॉक कैसे करे यह भी जान लिया।
तो दोस्तों इस तरह आप fb पर किसी को भी ब्लॉक कैसे करे fb par block ko unblock kaise kare यह जान गए होंगे, अगर आप अभी ठीक से नहीं समझे तो नीचे कमेंट में लिखे हम आपकी पूरी मदद करेंगे।