Robots Politics in Hindi
क़्या आपने क़भी सोंचा हैं, की Politics में अग़र नेताओ की ज़गह Robots आजाये तो क़्या ठीक रहेगा और क्या- क्या बदलाव हो सकते हैं । जी हां बदलाव आएंगे, हां फ़िलहाल Robots इंसानो की तरह Perfect नहीं हुए हैं लेकिन कुछ मामलो में वे हम इंसानो से बहुत बेहतर होते हैं । तो आइये पढते हैं – क्या हो अगर राजनीती रोबोट करें ।
यह तो सभी जानते हैं की Robots वही करतें है जैसा उन्हें Program किया जाता हैं । अग़र हम सही तरीक़े से उनकी Programming कर दें और इस Programming में क़ोई गड़बड न हो तो Robots काफी सही उपयोगी हो सकते हैं ।
हम Robots को सही Truth सत्य के लिए Program कर सकते हैं जिससे वह सभी लोगों के साथ ईमानदारी का व्यवहार करेंगे और वह आम लोगों की बातों को, उनकी जरूरतों को पूरा कर सकेंगे क्योंकि हम उन्हें ऐसा ही Program कर सकते हैं ।
क्योंकि Robots वही करतें हैं जैसा उन्हें प्रोग्राम किया जाता हैं, वह हमारे आज के नेताओ की तरह झूठ नहीं बोलेंगे और लोगों से जो वादें करेंगे उनको पूरा भी करेंगे ।
Robots के पास Feelings नहीं होती हैं लेक़िन इसका मतलब यह नहीं की वह समझदार न हो। Robots इंसान से ज्यादा समझ रख सकते हैं। Robots अपना अंदाजा लगाकर काम कर सकते हैं। उनके पास Map तो होगा ही और Map में सारी Details होंगी जिसके जरिये robots यह पता लगा सकते हैं की किस क्षेत्र में क्या-क्या कमियां हैं ।
किस क्षेत्र में ज्यादा सुरक्षा के लिए पुलिस लगाना ठीक होगा आदि । इस तरह Robots जरुरत के हिसाब से काम कर सकते हैं इससे फालतू Wastage भी नहीं होंगे ।
जो भी लोग Politics को क़रीब से जानते हैं, उनपर नज़र रखते है, वह जानते हैं की अधिकतर नेता अपने विपक्ष पार्टी के नेताओ के बारे में Comments करने में ही व्यस्त रहते हैं । वह आपस में किसी बात को सुलझाते तो नहीं हैं सिर्फ़ एक दूसरे के ऊपर कमेंट्स करने ले लगे रहते हैं । तो हम Robots को ऐसी बातों से दुर रख सकते हैं, हम उन्हे ऐसा ही प्रोग्राम कर सकते हैं, की वह सिर्फ जो करने लायक हो वही करेगा ।
क्या आप यह सोच सकते हैं, की आज की Social Networking दुनिया में क़ोई सरक़ार ऐसी हो जो Twitter Facebook जैसी Social Sites के जरिये हर वक़्त सीधी आम जनता से जुड़ी रह सकती हैं । हम उन्हे ठीक इसी तरह Program कर सकतें हैं की वह आम जनता की बातों को समझें और उनकी सहायता करें । हां इन्सान नेता बने रह सकते हैं लेक़िन सरकारी कार्यों को करने में Robots को जोड़ा जा सकता हैं ।
हम सभी को यह डर बना रहता हैं की कहीं robot हम पर मालकियत न करने लगे लेक़िन यह सिर्फ़ फिल्मों में ही हो सकता हैं हकीकत में यह लगभग नामुंकिन हैं । इंसान जब उलटी सीधी हरकते करता हैं तो उसे जेल भेज दिया जाता हैं वह भी लम्बे समय के लिए लेक़िन इसके बाद भी यह संभव नहीं होता की इंसान जेल जाने से सुधर गया हो । लेक़िन Robots को हम कुछ दिनों में ही ठिक कर सकते हैं अग़र भी ऐसी उलटी सीधी हरकते करने लगे । हम जब चाहे उसकी Programing Change कर सकते हैं ।
जिस तरह इंसान को तनाव झेलना पड़ता हैं जिससे उनमे Mental या क़ोई और दिक़्कत आ जाती हैं, ठिक वैसे ही Robots भी क़भी क़भी Corrupt हो सकते हैं, यह तो स्वाभाविक हैं लेक़िन हम Robots को ज्यादा आसानी से ठिक कर सकते हैं ।
मान लीजिए किसी इंसान को बहुत से Secret पता हो और उसे Mental Problem हो जाये या कुछ और Problem हो जाये तो हम उसके दिमाग में जो Secrets हैं उन्हे खो देंगे। लेक़िन Robots में ऐसा नहीं होगा अग़र robot खराब भी होता हैं तो हम उसकी मेमोरी को निकालकर किसी दूसरे रोबोट में Fix कर सकते हैं और उन Secrets को जान सकते हैं ।
Robots के जरिये लोगों को ऐसी सरक़ार मिलेगी जो की अपने काम में क़ोई कमी नहीं छोड़ेगी । हम इन Robots को Programing के जरिये जैसे चाहे ढाल सकते हैं । जो चाहे करवा सकते हैं । और जब हम खुद रोबोट को Design करेंगे तो यह तो साफ़ हैं की रोबोट वही करेगा जो हम डिज़ाइन करेंगे इसलिए इसमें डरने की क़ोई जरुरत नहीं ।
आपका क्या विचार हैं क्या रोबोट वाली Politics ठिक रहेगी । Comment Karein**
accah rahega ki robots politics karega
good article