500+ बुरे सपनो के मतलब व अर्थ – Bad Dreams Meanings in Hindi

आज हम आपको बुरे अशुभ सूचक स्वप्न फल के बारे में बताएंगे। सपनो के बारे में और सारी लिस्ट पड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे।

Shubh Ashubh Bure Sapno Ke Matlab Bad Dreams Lal Kitab

bure sapno ke matlb swapna phal

  • स्वप्न में चारों और कोहरा फैला हुआ दिखाई देना

यदि किसी व्यक्ति को स्वप्न में चारों और कोहरा फैला हुआ दिखाई दे तो निकट भविष्य में अनेक कठिनाईयों का सामना करना पडेगा।

  • अपने आपको गंजा देखने का मतलब

जो व्यक्ति स्वप्न में अपने आप को गंजा देखता हैं तो यह आने वाली बीमारी का संकेत होता है।

  • स्त्री का सर गंजा देखना

यदि कोई स्त्री अपने आप को स्वप्न में गंजा देखे तो उसे गरीबी का सामना करना पडेगा।

  • स्वप्न में स्वयं की गाड़ी का पहिया टूट जाने का अर्थ

यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में यह देखे कि उसकी गाडी का पहियां टुट गया हैं तो उसे निकट भविष्य में विपत्तियों का सामना करना पडेगा।

  • किसी बच्चे को रोते हुए देखना

स्वप्न में किसी बच्चे को रोते हुए देखना बीमारी और निराशा की सूचना देता है।

  • स्वप्न में संदूक (पैसे रखने की जगह) का फल

यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में यह देखे कि संदूक अथवा बक्सा खोलकर वह कोई वस्तु ढुंढ रहा हैं परन्तु वह मिली नहीं हैं तो वह व्यक्ति शीघ्र ही निर्धन हो जाता है।

  • स्वप्न में शीशा (कांच) तोडना

जो व्यक्ति स्वप्न में अपने आप को शीश तोडते हुए देखता हैं तो उसके परिवार में शीघ्र ही किसी सदस्य की मृत्यु हो जाती है।

  • स्वप्न में स्वयं को विभिन्न पकवान खाते देखना

यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में पकवान जैसे पुए, मालपुए, कचोडी अथवा अधपका अन्न खाता हैं तो उसे विपत्तियां चारो और से घेर लेती है।

  • स्वप्न में विकराल बंदरिया द्वारा पकड़ लेना

जिस व्यक्ति को स्वप्न में कोई विकराल स्वस्थ्य बंदरीयां पकड ले तो वह दुखद परिस्थितियों में घीर जाता है।

शुभ अशुभ बुरे सपने इन हिंदी मतलब व अर्थ

  • स्वप्न में तुलिका से बने चित्र देखने का अर्थ

जो व्यक्ति स्वप्न में तुलीका से बने चित्र देखता हैं वह शीघ्र ही किसी मुसीबत में फंस जाता हैं, उसके विपरित अपवाद फैलता हैं और मान-प्रतिष्ठा की हानि होती है।

  • स्वप्न में स्वयं को गड्ढे में गिरता हुआ देखना

यदि कोई व्यापारी स्वप्न में अपने आप को गढढे में गिरता देखे तो उसका व्यापार उत्तरोत्तर घाटा देने लगता है।

  • स्वप्न में स्वयं को दलदल में फंसा हुआ देखना

जब कोई व्यक्ति स्वप्न में अपने आप को दलदल में फंसा हुआ देखे तो उसके व्यवसाय में अनेक व्यवधान उत्पन्न होते हैं।

  • किसी संबंधी महिला से कुत्सित सम्बन्ध

यदि कोई व्यक्ति अपने आप को किसी सबंधी औरत से कुत्सित सबंध स्थापित करता देखे तो उसे बीमारी भुगतनी पडती है।

  • स्री का किसी पुरुष की दाढ़ी कि और आकर्षित होना

स्वप्न में यदि कोई स्त्री किसी पुरूष की दाढ़ी की ओर आकर्षित हो तो उसका विवाह उसकी इच्छा के विरूद्ध हो होगा।

  • स्वप्न में व्यक्ति द्वारा किसी नग्न स्री का चित्र बनाना

यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में किसी नग्न स्त्री का चित्र बनाता हैं तो दुर्भाग्य शीघ्र ही उसे अपनी जकड़ में ले लेता है।

  • स्वप्न में हिजड़ों के समूह को देखने का वास्तविक फल

यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में हिजडों के समूह को देखता हैं तो उसे अपने प्रियजन से अलग होना पडता है।

  • सपने में फर्नीचर तोड़ने का मतलब

यदि कोई व्यक्ति यह देखे की वह अपने घर का फर्नीचर तोड रहा हैं तो वह शीघ्र ही भीखारी हो जाता है।

  • सपने में सांड देखने का मतलब

जो व्यक्ति स्वप्न में देखता हैं कि क्रृध सांड उसके पीछे भागा आ रहा हैं तो उसके शत्रु प्रबल होकर उसको हानि पहूंचाते हैं।

बुरे हानिकारक नुकसान देने वाले सपने

  • सपने में ऊंट देखना

जो व्यक्ति स्वप्न में उंट को देखता हैं और उस पर बोझा लदा हो तो उसे समझ लेना चाहिए कि उसे अनेक संकटों का सामना करना पडेगा।

  • अपनी हड्डी टूटी हुई देखने का मतलब

जो व्यक्ति स्वप्न में यह देखता हैं कि उसकी कोई हडडी टूट गई हैं तो वह शीघ्र ही रोगशैया पर पड जाता हैं।

  • स्वप्न में केला खाने का वास्तविक फल

यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में केला खाता हो तो उसको मनचाहा जीवनसाथी नहीं मिलता।

  • स्वप्न में केले के पेड़ को फलो से लदा हुआ देखना

यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में केले के पेड़ को फलों से लदा देखे लेकिन पत्ते ंषात खडे हो तो प्रेमी अथवा प्रेमिका चिंता से ग्रस्त हो जायेंगे।

  • सपने में घर छोड़कर भागना

अगर कोई व्यक्ति स्वप्न में अपना घर छोडकर डर की वजह से भाग रहा हो तो वह जल्द ही किसी संकट में फंस जाता है तथा किसी और व्यक्ति को इस प्रकार भागता देखे तो उसे किसी धोखेबाज व्यक्ति से धोखा खाना पडता है।

  • सपने में गालिया देने का मतलब

यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में देखता हैं कि उसको कोई गालियां दे रहा हैं या वह किसी को गालियां दे रहा हैं तो उसका अपने किसी मित्र से मनमुटाव हो जाता है तथा उसका किसी से व्यावसायिक झगडा होने की संभावना होती है।

अच्छे और बुरे यानी इन shubh ashubh sapne hindi me पढ़कर अच्छा लगा होगा, बाकी हमने और भी पोस्ट दिए है आप उन्हे भी पड़ें जो की सपनो से ही जुड़े हुए है।

  • सपने में युद्ध स्थल में युद्ध करने का मतलब

यदि कोई स्वप्न में अपने आप को युद्ध स्थल में युद्ध करते हुए देखे तो उसका अपने पडोसीयों अथवा सबंधीयों से झगडा हो जाता हेै।

  • सपने में चाक़ू लग जाने का फल

स्वप्न में कोई यह देखे कि उसको किसी ने चाकू मार दिया हैं और चाकू शरीर में ही रह गया हैं तो यह उस व्यक्ति के बर्बाद होने का संकेत है।

  • स्वप्न पीलिया रोग से ग्रस्त देखना

यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में अपने आप को अथवा किसी अन्य व्यक्ति को पीलिया रोग से ग्रस्त देखता हैं तो उसको भी रक्ताल्पता का रोग हो जाता है।

  • स्वप्न में किसी कुए अथवा पर्वत की गुफा में प्रवेश करना

जो व्यक्ति स्वप्न में किसी कुए अथवा पर्वत की गुफा में प्रवेष करता हैं उसे आने वाले जीवन में अनेक विपित्तीयों का सामना करना पडता है।

  • सपने में प्रसव पीड़ा से पीड़ित देखना

जो व्यक्ति स्वप्न में स्वयं को प्रसव पीढा से पीडित देखे यह उसके अपयश को प्राप्त करने की सूचना देता है।

  • सपने में खुद को अंधा होते देखना

जो व्यक्ति स्वप्न में देखता हैं कि वह अंधा हो गया हैं तो शीघ्र ही दूर्भाग्य उसे घेर लेता है।

  • स्वप्न में शमशान या पहाड़ी की चोंटी पर शराब पीना

जो व्यक्ति शमशान में अथवा किसी पहाडी की चोंटी पर बैठकर शराब पीता हैं तो उसकी मृत्यु नशे की हालत में ही होती है।

  • किसी व्यक्ति को लाल फूल, लाल धागे से बांध या लपेटा जाना

यदि किसी व्यक्ति को स्वप्न में लाल धागे अथवा लाल फुल से बांधा या लपेटा जाये तो उसकी देह में रक्त की कमी हो जाती हैं।

  • सपने में दुर्घटना

यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में देखे कि उसके साथ कोई दुर्घटना घट गई हैं तो बीमारी शीघ्र ही उसे जकड लेती है।

  • अवैध बच्चे का बाप (स्वप्न फल)

स्वप्न में यदि किसी पर अवैद्य बच्चे को बाप होने का आरोप लगाया जा रहा हो तो उसे लंबी बीमारी भुगतनी पडती है और शत्रुओं से पीडित होना पडता है।

  • यात्रा में मृत्यु की सुचना देता स्वप्न

यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में यह देखे की वह यात्रा के लिए वाहन द्वारा जाने की तैयारी में हैं तो उसे यात्रा छोड देना चाहिए। क्योंकि यात्रा में उसकी मृत्यु हो सकती है।

  • स्वप्न में बगीचे के बीच में पेड़ से गिरना

यदि कोई व्यक्ति बगीचे के बीच में पेड़ से गिरता हैं और निकलने का रास्ता नहीं देख पाता तो उसकी मृत्यु निकट आ गई हैं ऐसा समझना चाहिए।

  • स्वप्न में नगाड़े बजाते हुए स्वयं का मुंडन कराना

यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में नगाडे बजाते हुए अपना मुंडन कराता हैं तो उसकी मृत्यु सन्निकट समझनी चाहिए।

  • Dreams स्वप्न में किसी व्यक्ति के मुंह से काटना

स्वप्न में यदि कोई देखे कि उसे किसी अन्य व्यक्ति ने मूंह से काट खाया हो तो वह निकट भविष्य में झगडे में फंस जायेगा।

  • स्वप्न में नांव में बैठे हुए तूफ़ान में फंसा हुआ देखना

जो व्यक्ति अपने आप को नांव में बैठे हुए तूफान में फंस जाता देखे तो आने वाला समय दूर्भाग्य की सूचना देता है।

  • स्वप्न में लापसी खाने का अर्थ

यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में लापसी खाता हैं उस व्यक्ति को असहाय रोग हो सकता है।

  • स्वप्न में अपनी स्री का स्तनपान करना

यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में अपनी स्त्री का स्तनपान करता हैं तो उसकी मृत्यु हो जाती है।

  • गोबर में गर्म पानी या कड़वा तेल मिलाकर पीना

जे व्यक्ति स्वप्न में गोबर में गर्म पानी मिलाकर पीता हैं अथवा कडवा तेल मिलाकर पीता हैं उसको अतिसार रोग हो जाता है।

नुकसानदायक स्वप्न फल

  • सपने में पुच्छल तारा देखना

जो व्यक्ति स्वप्न में पुच्छल तारा देखता हैं तो उस पर शीघ्र ही महान संकट आने वाला होता है।

  • सपने में कौआ देखना का मतलब

स्वप्न में जो व्यक्ति कौआ देखता हैं तो उसे जल्द ही उसे किसी की मृत्यु का समाचार मिलता है।

  • सपने में स्वयं का पानी में डूबना

स्वप्न में यदि कोई यह देखे की वह पानी में डूब गया हैं तो उसके व्यापार का नाश हो जाता हैं और उसका परिवार बीखर जाता है।

  • स्वप्न में किसी नारी को नाचते हुए देखना

यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में किसी नारी को नाचते हुए देखता हैं या किसी नाटक में नारी का संवाद सुनता हैं तो उसका अपने प्रेमी या प्रेमिका से सबंध विच्छेद हो जाता है।

  • स्वप्न में किसी व्यक्ति द्वारा अपने घर में पत्नी से विदा लेते देखना

यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में देखे कि वह अपने घर में पत्नी से विदा ले रहा हैं तो वहं शीघ्र ही रोग की चपेट में आ जायेगा। यदि उसकी कोई प्रेमिका हो तो उससे उसका मन-मुटाव हो जाता है

  • स्वप्न में स्वयं के शरीर के मांस को खाना

यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में अपने शरीर के मांस को खाता हैं तो दुर्घटना में उसका अंग-भंग हो जाता है।

  • स्वप्न में चांडालों के साथ तेल पीना

यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में चांडालों के साथ तेल पीता हैं तो उस व्यक्ति की प्रमेह से पीडित होकर मृत्यु हो जाती है।

नुकसानकारक दुःख देने वाले स्वप्न

  • स्वप्न में विषपान करने का वास्तविक फल

जब कोई व्यक्ति स्वप्न में विषपान करता हैं तो विषम परिस्थितियों में फंस जाता है, व्यापार में घाटा आने लगता हैं, लेकिन विष पीकर वह बच जाये तो प्रयत्न करने के बाद अपनी परिस्थितियों में सुधार लाता है।

  • स्वप्न में किसी महाजन के पास सामान रखकर कर्ज लेते हुए देखना

यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में अपना सामान किसी महाजन के पास गिरवी रखकर कर्ज लेते हुए देखे तो उसके धन-मान की हानि होती है।

  • स्वप्न में शरीर का अंग काटने का फल

यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में यह देखे कि उसके शरीर का कोई अंग काट दिया गया हैं तो निकट भविष्य में उसकी पत्नी या पति, संतान अथवा माता-पिता में से किसी की मृत्यु नजदीक है।

  • सपने में काले कडपे पहनना

जो व्यक्ति स्वप्न में अपने आप को काले वस्त्र पहनता देखता हैं उसके परिवार में किसी सदस्य को जल्द ही बीमारी जकड लेती है।

  • स्वप्न में बच्चे का बीमार होना

यदि स्वप्न में व्यक्ति को कोई बच्चा बहुत बीमार दिखाई दे तो उसके परिवार में किसी सदस्य की मृत्यु शीघ्र ही हो जाती है।

  • स्वप्न में ताबूत में मुर्दा रखा देखने का फल

यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में ताबूत में मूर्दा रखा देखे तो निकट भविष्य में दुर्घटना का शिकार बन सकता है।

  • स्वप्न में किसी व्यक्ति द्वारा ताली की आवाज सुनने का अर्थ

यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में ताली की आवाज सुनता हैं तो समाज में उस पर लांछन लगता है।

  • स्वप्न में चंद्रमा को राहु द्वारा ग्रसित होते देखना

यदि स्वप्न में व्यक्ति चंद्रमा को राहु द्वारा ग्रसित होते देखे तो उसकी मृत्यु शीघ्र हो जाती है।

Bure Sapno Ke Matlab

  • अपने इष्टदेव की प्रतिमा को फूटते हुए या जलते हुए देखना

यदि कोई व्यक्ति अपने इष्टदेव की प्रतिमा को फूटते हुए अथवा जलते हुए देखे तो उसकी शीघ्र ही मृत्यु हो जाती है।

  • सपने में दिवालिया हो जाना

यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में यह देखे कि उसने अपने आप को दिवालियां घोषित कर दिया हैं तो शीघ्र ही उसका व्यवसाय चौपट हो जाता है।

  • चिड़ियाँ को रोते देखने का स्वप्न फल

यदि कोई धनवान व्यक्ति स्वप्न में किसी चिढियां को रोते देखता हैं तो ऐसा व्यक्ति भले ही राजा हो रंक हो जाता है। परंतु कोई भीखारी यह स्वप्न देखे तो उसे धन की प्राप्ति होती है।

  • सपने में गर्भवती होने का मतलब

यदि कोई अविवाहित लडकी स्वप्न में देखे की वह गर्भवती हो गई हैं तो उसके साथ बालात्कार होने की संभावना रहती है।

  • स्वप्न में कान में रेंगने वाला कीड़ा घुसना

यदि स्वप्न में किसी व्यक्ति के कान में कोई रेंगने वाला कीड़ा घुसता हैं तो उसके कान में कैंसर हो जाता हैं और वह मृत्यु को प्राप्त होता है।

  • स्वप्न में आकाश में तारे टूटते हुए देखना या दीपक का बुझ जाना

यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में देखे कि आकाश में तारे टूट रहे हैं अथवा जलता हुआ दीपक बूझ गया हैं तो उसका दुर्घटना में अंग-भंग हो जाता है।

  • वैशाख नंदन गदग देखने का मतलब

जो व्यक्ति स्वप्न में वैषाख नंदन गधा को देखता हैं तो जल्द ही किसी व्यक्ति से धोखा खाना पडता है।

  • सपने में रुपये लेना या जमा करना

जो व्यक्ति अपने आप को बैंक में रूप्या लेते या जमा करते हुए देखता हैं उसे समझ लेना चाहिए कि उसे जल्द ही आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पडेगा।

  • सपने में भालू से मुलाकात होने का फल

जब व्यक्ति स्वप्न में अपना पीछा किसी भालू द्वारा होता देखता हैं तो वह अपनी लापरवाही से अपने व्यवसाय को चौपट कर देता है।

  • स्वयं के शरीर पर काजल या तेल का लेप करके गधे पर सवार होना

यदि कोई व्यक्ति अपने शरीर पर स्वप्न में काजल अथवा तेल का लेप करके गधे पर सवार होकर दक्षिण दिशा की ओर जाता हैं तो वह शीघ्र ही मृत्यु का ग्रास बनता है।

  • स्वप्न में स्वयं को ऊंट से जूती गाड़ी में सवार देखना

जो व्यक्ति गधे या ऊंट से जूती गाडी में अपने आप को सवार देखता हैं और भयभीत होकर जाग जाता हैं वह निश्चित ही मृत्यु को प्राप्त होता है।

  • गाड़ी पर सवार होते हुए अन्य गाड़ी से टक्कर हो जाना

यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में गाड़ी में सवार होकर जा रहा हो और उसकी टक्कर किसी अन्य गाड़ी से हो जाये तो आने वाले समय में उसके शरीर में दूर्घटना से भयंकर चोंट लगती है।

  • स्वप्न में स्वयं को बंदूक या पिस्तौल में गोली या बारूद भरते देखना

जब व्यक्ति स्वप्न स्वयं को में बंदूक या पिस्तौल में गोली या बारूद भरता देखता है तो निकट भविष्य में उस पर गंभीर आरोप लगते हैं।

  • स्वप्न में अपने कुल देवता की मूर्ति चोरों द्वारा चुराते देखना

जो व्यक्ति अपने कुल देवता की मूर्ति चोरों द्वारा चुराते देखे तो उसका जीवन समाप्त समझना चाहिए।

  • व्यक्ति को खून में सनी लाल रंग की साड़ी पहने स्री आलिंगन करना

यदि किसी व्यक्ति को स्वप्न मे खून में सनी लाल रंग की साडी पहने स्त्री आंलिंगन करती हैं अथवा उसके गले में सुखे फुलों की माला डालती हैं तो उसकी मृत्यु शीघ्र हो जाती है।

Shubh aur ashubh sapne

  • सपने में प्राणी देह से खून बहता हुआ देखना

जब स्वप्न में व्यक्ति प्राणी देह से रक्त प्रवाह होते देखता हैं तो उसे लंबी बीमारी पकड लेती है।
यदि कोई व्यक्ति प्राणी देह को खून से लथपथ देखे तो उसके परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु हो जाती है।

  • सपने में खिड़की तोड़ते हुए देखना

जब कोई व्यक्ति स्वप्न में स्वयं को खिडकी तोडते हुए देखता हैं तो उसके घर मे चोरी या डाके से बहुत बडी हानि होती है।

  • सपने में बैलगाड़ी देखने का मतलब

जब स्वप्न में कोई खाली बैलगाडी देखता हैं तो उसकी आर्थिक स्थिति बीगड जाती है।

  • स्वप्न में व्यक्ति को सूअर पर बैठी स्री अपनी और खिंचे

जिस व्यक्ति को स्वप्न में सुअर पर बैठी स्त्री अपनी ओर खिचंती हैं उसके लिए वह रात्री घर में अंतिम रात्री होती है।

  • स्वप्न में प्रेत द्वारा खिंचे गए रथ में सवारी करना

जो व्यक्ति स्वप्न में प्रेत द्वारा खिंचे गये रथ में सवारी करता हैं तो उसका जीवन थोडा ही शेष रहता है।

  • स्वप्न में काले कपडे पहनकर काले घोड़े पर सवार होना

यदि कोई व्यक्ति काले कपडे पहनकर काले घोडे पर सवार होकर स्वप्न में अपने आप को देखता हैं तो किसी रोग के कारण उसकी मृत्यु हो जाती है।

  • स्वप्न में चर्बीयुक्त या दुर्गन्धयुक्त पदार्थ का सेवन करना

जो व्यक्ति स्वप्न में चर्बी अथवा किसी दूर्गंधयुक्त पदार्थ का सेवन करते हुए स्वयं को देखता हैं तो उसकी मृत्यु असाध्य रोग से पीडित होकर होती है।

  • सपने में खुद की कब्र खुदती देखना

जो व्यक्ति रोगी हो वह स्वप्न में यदि कब्र खुदती हुई देखे तो उसे जल्द ही मृत्यु का ग्रास बनना पडता है।

  • सपने में विमान से निचे गिरने का मतलब

जो व्यक्ति स्वप्न में विमान से गिर जाता है, उसकी समस्त योजनाएं निष्फल हो जाती है।

व्यापार नाश विनाशकारी स्वप्न

  • सपने में चीटियों को मारने का मतलब

यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में चिटियों को मारता हैं तो उसके व्यापार का नाश हो जाता है।

  • स्वप्न में रंगीन गुच्छा देखने का वास्तविक अर्थ

जो व्यक्ति स्वप्न में रंगीन गुच्छा देखता हैं वह शीघ्र ही सौभाग्य खो देता है।

  • स्वप्न में बबूले या चक्रवात देखना या वायु स्पर्श करना

जो व्यक्ति स्वप्न में बबूले अथवा चक्रवात देखता हैं या स्वप्न में वायु के स्पर्ष का अनुभव करता हैं उसका जीवन थोडा ही शेष रह जाता हैं।

  • स्वप्न में किसी तालाब में उगते हुए कमल का दर्शन करना

जो व्यक्ति स्वप्न में किसी तालाब में उगते हुए कमल का दर्शन करता हैं वह शीघ्र ही रोगग्रस्त हो जाता है।

  • स्वप्न में पिशाच और प्रेतों के साथ मदिरापान करना

यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में पिशाच और प्रेतों के साथ मदिरापान करे तो शीघ्र ही असाध्य रोगी होकर मृत्यु को प्राप्त होता है।

  • सपने में पुजारी को तिलक लगाए देखना

जो व्यक्ति मंदिर के पूजारी को तिलक लगाये स्वप्न मे देखता हें तो उसके परिवार में कलह प्रारंभ हो जाती है।

  • खुद का विवाह होते देखने का फल

यदि कोई विवाहित पुरूष अथवा महिला यह देखे कि उसका विवाह हो रहा हैं तो उसको आने वाली गंभीर बीमारी की सूचना समझना चाहिए।

  • सपने में बिल्ली देखने का मतलब

यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में बिल्ली देखे तो कोई उसके साथ विश्वाश्घात करता है।

  • किसी व्यक्ति को लाल नेत्रों वाली स्री का आलिंगन करना

कोई अंगारा जैसे लाल नैत्रों वाली स्त्री, पीले वस्त्र धारण किये हुए जिसको स्वप्न में आलिंगन करती हैं तो उसकी मृत्यु निकट आ गई हैं ऐसा समझना चाहिए।

मौत आने का स्वप्न

  • किसी व्यक्ति को लंबे नाख़ून, पीली आँखों वाली नग्न स्री का आलिंगन करना

यदि कोई लंबे नाखून, पीली आंख वाली नग्न स्त्री यदि किसी व्यक्ति को स्वप्न में आलिंगन करे तो स्वप्नदृष्टा की मृत्यु हो जाती है।

  • सपने में घने आकाश के बादल बिजली देखना

यदि स्वप्न मे कोई घने आकाश में बादल और बिजली की चमक देखे तो उसे आने वाले समय में अनेक कठिनाईयों को सामना करना पडेगा।

  • स्वप्न में अपने समाचार पत्र में सम्बन्धियों का समाचार पढ़ते हुए देखना

स्वप्न में यदि व्यक्ति को किसी समाचार पत्र में अपने सम्बन्धियों का समाचार पढने को मिले तो धन की हानि होती है।

  • Dream स्वप्न में स्वयं को नौकरी से निकाले जाते देखना

यदि कोई व्यक्ति देखे कि वह नौकरी से निकाल दिया गया हैं तो उसकी संपत्ति नष्ट हो जाती है अथवा उसे मृत्यु सम कष्ट होता है।

  • स्वप्न में स्री को बच्चा रोता हुआ दिखाई देने का अर्थ

यदि किसी स्त्री को स्वप्न में कोई बच्चा रोता दिखाई दे तो यह समझना चाहिए कि उस स्री के पति के किसी दूसरी स्त्री से सबंध है।

  • स्वप्न में स्वयं का जाली हस्ताक्षर करना

जो व्यक्ति स्वप्न में अपना जाली हस्ताक्षर करता हैं तो वह जल्द ही कारावास काटता है।

  • स्वप्न में स्वयं को बिना वस्र यानि नग्न अवस्था में देखना

जो व्यक्ति अपने आप को स्वप्न में बिना वस्त्र के देखता हैं तो उसे अपमान, आर्थिक संकट और व्यापार में हानि जैसे फल भोगने पडते हैं। यदि कोई किसान ऐसा स्वप्न देखे तो उसकी उपज नष्ट हो जाती है।

  • स्वप्न में सोना या सोने से बने जेवरात मिलते देखना

जो व्यक्ति स्वप्न में सोना या सोने से बने हुए जेवरात मिलते हुए देखता हैं उसे अनेक कठिनाईयों का सामना करना पडता है, रोग लगता हैं और धन संपत्ति की हानि होती हैं।

  • स्वप्न में सूर्य या चंद्र ग्रहण देखने का वास्तविक अर्थ

जो व्यक्ति स्वप्न में सूर्य या चंद्र ग्रहण देखता हैं, उसका आगामी जीवन दुःख में व्यतीत होता है।

  • किसी व्यक्ति के स्वप्न में भूचाल जैसा अनुभव होने का अर्थ

स्वप्न में यदि किसी व्यक्ति को भूचाल जैसा अनुभव होतो समाज में अराजकता फैलनी की आशंका रहती है।

  • स्वप्न में किसी नगर पर विमानों को बम बरसाते हुए देखना

जब कोई व्यक्ति स्वप्न में किसी नगर पर विमानों को बम बरसाता देखे तो उसकी अचल संपत्ति नष्ट हो जाती है।

  • स्वप्न में दरवाजे का, गधे का, जूतों का फटना देखना

यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में दरवाजे का, गधे का, जूतों का फटना देखता हैं तो उसके कुल अथवा संतति का नाश होता है।

  • स्वप्न में स्वयं को हँसते, चिंता करते, नाचते देखना

जो व्यक्ति स्वप्न में हसता हैं, चिंता करता हैं और फिर नाचने लगता हैं या तो उसकी हत्या हो जाती हैं या कारागार में डाल दिया जाता है।

  • स्वप्न में बधाइयां प्राप्त हो तो उसका वास्तविक अर्थ

जब व्यक्ति को स्वप्न में बधाईयां मिलती हैं तो उसे निकट भविष्य में गंभीर संकटों का सामना करना पडता है।

  • स्वप्न में स्वयं को खरीदता हुआ देखने का वास्तविक फल

स्वपन में व्यक्ति जब स्वयं को क्रय करते हुए या खरीदते हुए देखता है तो यह दूर्भाग्य का सूचक होता है।

  • स्वप्न में मगरमच्छ, सिंह, सर्प का पकड़ कर खींचना

जिस व्यक्ति को स्वप्न में मगरमच्छ, सिंह अथवा सर्प पकड कर खिंचता हैं उस व्यक्ति को कारावास होने की संभावना होती हैं।

  • स्वप्न में व्यक्ति को काले वस्र धारण करे स्री का आलिंगन करना

यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में यह देखे कि कोई स्त्री काले वस्त्र धारण करते हुए उसे आलिंगन करती हैं तब भी मृत्यु शीघ्र हो जाती है।

  • स्वप्न में स्वयं को वैश्यालय में बैठे हुए देखना

जो व्यक्ति यह स्वप्न देखता हैं कि वह वैश्यालय में बैठा हैं तो वह आगे चलकर दंडित होता है।

  • स्वप्न में स्वयं को कहीं जाते हुए अचानक अँधेरा होते हुए देखना

यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में देखे कि वह कहीं जा रहा हैं और अचानक अंधेरा हो गया हैं तो उसे गंभीर आर्थिक संकटों का सामना करना पडता है। यदि वह व्यापारी हैं तो दिवालीयां होकर कारावास काटता है।

  • स्वपन में स्वयं को फूल सूंघते हुए देखना

स्वप्न में यदि कोई व्यक्ति अपने आप को फुल सूंघता हुआ देखे तो पूरे जगत में उसे विफलता मिलती है।

  • स्वप्न में स्वयं को बस या सिनेमा की लाइन में खड़ा देखना

जो व्यक्ति स्वप्न में अपने आप को बस या सिनेमा की लाईन में खडा देखता हैं तो आने वाले जीवन में उसे निराशा हाथ लगती है।

  • स्वप्न में चांदी या चांदी से बने जेवरात मिलते देखना

जो व्यक्ति स्वप्न में चांदी या चांदी से बने जेवरात मिलते हुए देखता हैं उसे प्रेमी से निराशा हाथ लगती है।

शुभ फलदायक स्वप्न नुकसान देने वाले सपने

  • स्वप्न में कड़वी दवा लेते देखने का वास्तविक फल

यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में कड़वी दवा लेता देखता हैं तो वह अनेक प्रकार की कठिनाईयों में पड जाता है।

  • स्वप्न में व्यक्ति को चर्मपत्र को दिखाई देना

स्वप्न में यदि कोई व्यक्ति चर्मपत्र देखे तो उसे शीघ्र ही मुसीबतों का सामना करना पडता है। यदि उसके विपक्ष में कोई फौजदारी का मुकदमा चल रहा हो तो उसे कारावास का दंड भी हो सकता है।

  • स्वयं कि नाक से खून बहते हुए देखने का फल

जो व्यक्ति स्वप्न में स्वयं कि नाक से खून बहता हुए देखे तो उसके किसी बडे संकट में फस जाने कि सम्भावना होती हैं। ऐसा स्वप्न में देखकर यदि वह व्यक्ति यात्रा पर जाये तो दुर्घटना का शिकार होगा। यदि वह किसी को कर्ज दे तो वह वापस नहीं लौटेगा।

  • स्वप्न में उल्लू के दर्शन करना या उसकी आवाज सुनाई पड़ना

स्वप्न में कोई व्यक्ति यदि उल्लू का दर्शन करता हैं या उसकी आवाज सुनता हैं तो लंबी बीमारी भोगता है, धन हानि होती हैं और समाज में अपमानित होना पडता है।

https://1youtu.be/FClD435iX2A

https://1youtu.be/b46Npp4bsts

20 Comments

  1. Arun April 4, 2017
  2. rashmi August 19, 2017
    • Ask Your Question August 19, 2017
      • SUHAS PATIL November 27, 2017
  3. Vivek naik September 8, 2017
  4. Mitesh BARIA September 24, 2017
    • Misha mauli May 24, 2018
  5. Mitesh baria September 24, 2017
  6. pooja November 22, 2017
  7. Jain February 12, 2018
  8. Sarmistha sahu March 15, 2018
  9. suraj gautam August 1, 2018
  10. suraj gautam August 1, 2018
  11. Kishore bhandari August 4, 2018
  12. vandana September 4, 2018
  13. Avnish December 6, 2018
  14. sarthak August 6, 2019
  15. sarthak August 6, 2019
  16. Renu Kakkar October 24, 2019
  17. Arjun November 10, 2019

Leave a Reply