Elaichi Cardamom benefits in Hindi For Health
Cardamom benefits in Hindi me – Elaichi Anti Spousmedic है, यानी मांसपेशियों की एठन में आराम पहुंचाती है, जी मचलना रोकती है, सांसों मे ताजगी बढाती है, गले में आराम पहुंचाती है। कहा जाता हैं कि इलायची की Anti Oxidant शक्ति 20 सब्जीयों और फलों से भी बेहतर है।
इलायची की ख़ास बात यह हैं कि इसकी चाय का स्वाद बहुत अच्छा होता है। गुणवत्ता से छोटी इलायची बडी इलायसी से बडी या रक्त का थक्का जमना रोकती है। Choti Badi Ilaichi ke gun side effects
Elaichi Khane Ke 21 Fayde & Labh Hindi Me
- नशे की को दूर करें (Alcoholism)
Cardamom/इलाइची खाने से नशा करने की आदत से छुटकारा पाया जा सकता है। आपको जब भी नशा करने की इच्छा हो इलायची चूसें। इससे इच्छा ख़त्म हो जाएगी, नशे करने वाले लोगों के लिए इलाइची फायदेमंद व लाभदायक होती है
खांसी दूर करें (Cough)
Elaichi ke fayde – रात को सोते समय ,खांसी हो तो एक बडी इलायची, डोडा और एक लोंग को सेंक कर और पीसकर इसका एक चैथाई भाग चूर्ण शहद में मिलाकर धीरे-धीरे लगभग पांच मिनट तक चटायें, इससे गला साफ होगा। खांसी से आराम मिलेगा।
मसालेदार चटपटा भोजन करने से सीने में जलन और गैस होतो हो तो छोटी इलायची खायें। इससे फायदा होगा।
मुंह में पानी आना (Munh Mei Laar Aana)
अगर बोलते समय मूंह में पानी आता हो तो एक डोडा इलायची सेंककर मूंह में पानी रखें मूंह में पानी नहीं आयेगा।
- तेज प्यास लगने की शिकायत (Fast Thirst Tej Pyas)
बहुत तेज प्यास लगने की शिकायत हो तो 12 छोटी इलायचीयों के छिलकों को एक़ गिलास पानी में उबालें आधा पानी रह जाने पर इसके 4 हिस्से करके 3-3 घंटे के अन्तर पर पिलायें। इससे प्यास रूकेगी और यदि किसी भी बीमारी से प्यास होतो ठीक हो जायेगी। भूख खुलकर लगने लगेगी। होठों पर पपडी जमकर उतरती है, दर्द करती हो तो इलायची पिसकर मख्खन में मिलाकर लगायें।
- हिचकी दूर करें (Hiccough Remedy)
4 छोटी इलाइची छिलके सहित कुट कर आधा किलों पानी में उबालें आधा पानी रहने पर छांनकर गुनगुना पिलायें हिचकी बंद हो जायेगी। छिलके सहित छोटी इलायची चबाते रहें, हिचकी बंद हो जायेगी।
बदबू को दूर करें (Mouth Smell-Munh Ki Durgandh)
प्याज लहसुन खाने के बाद इलायची खाने से उनकी गंध मूंह से नहीं आती। पायोरिया, रक्त विकार या किसी मादक द्रव्यों की दूर्गंध से जी मचलता हो तो छीलके सहित इलायची चबाकर रस चूंसे। इलायची खाने के बाद सांस में सूंगध आने लगती है।
- घबराहट दूर करे (Nervousness)
एक मोती इलाइची पीसकर 1 चम्मच शहद में मिलाकर चाटने से घबराहट और गर्मी की घबराहट दूर हो जाती हे।
- गर्मी के रोग दूर करें (Summer Illness)
4 इलायची और 2 चम्मच सौंफ 1 गिलास पानी में उबालकर पानी छानकर शकर मिलाकर पीने से गर्मी जन्य व्याधियों में राहत मिलती है। cardamom all type benefits and side effects in hindi language।
जी मिचलना बंद करें (Ji Machalna-Nausea)
इलायची खाने से जी मिचलने में आराम होता है। ज्यादातर इलाइची का इसी में उपयोग किया जाता हैं। तेज़ धडकन, Depression, दस्त, पेचिस, थकान होने पर इलाइची चबाने से जल्दी फायदे होते है।
- उल्टी बंद करें (Vomiting-Ulti)
- अनार का शरबत 2 चम्मच , 2 छोटी इलायची का Powder 1 कप पानी में मिलाकर पीने से उल्टी बंद हो जाती है। एक Glass पानी में दो इलाइची उबालें, आधा पानी रहने पर गुनगुना पी जायें। गर्भावस्था की उल्टी में इलायची चूसें।
अवसाद उदासी Depression को दूर करने में सहायक
- छोटी इलायची के दानें पीसकर चाय में डालें, इलायची की यह चाय पीने से उदासी दूर होती है।
पेशाब की जलन दूर करने में सहायक - 2 इलायची खाकर गर्म दुध पीने से पेशाब की जलन दूर हो जाती है। जलन होने पर दो इलायची चूसते रहें मूंह में इलायची गलने पर खायें।
गर्भावस्था में सहायक इलाइची (Pregnant Time)
एक सर्वेक्षण के अनुसार गर्भवती महिलाओं को इलायची का काढा दिया गया ताकि उनका पेट ज्यादा न निकल सके, दूध की सफाई हो सके, और बच्चा मां की बीमारी से बच सकें।
- आंखों से पानी गिरना (Eye Water Fall)
2 छोटी इलायची दूध में उबालकर रोजाना सुबह-ंशाम पीयें। आखों से पानी गिरना बंद हो जायेगा।
- खांसी और कफ दूर करें (Cough & Cuff)
छोटी इलायची के दाने और सौंफ समान मात्रा में पीसकर मिलाकर चौतारी चम्मच, 1 चम्मच शहद में मिलाकर रोजाना दिन में 3 बार चाटने से खासी की तेजी कम हो जाती है। और कफ पतला होकर निकल जाता है।
- खुनी पित्त (Bloody bile)
भूखे पेट 2 इलायची रोजाना चबाकर खायें और इस पर दूध या पानी पीयें इससे लाभ होगा।
- अपच दूर करें (Apach Indigestion)
इलायची को अदरक, लोंग और हरे धनियें के साथ पीसकर खाने से अपच, बदहजमी में आराम मिलता है।
- प्रकृति रूप से (Natural Use Upayog)
न गर्म न ठंडी यह मुखशोधक, बदबू दूर करने वाली, उलटी बंद करने वाली, रूचि बढ़ने वाली, ह्रदय को शक्ति देने वाली, कफ को निकालने वाली, मूत्रजनक और शरीर को शक्ति देने वाली होती है आदि यह इलाइची के फायदे होते हैं
दर्द नाशक (Painkillers Beneficial)
एक सर्वेक्षण के अनुसार इलायची में सिरदर्द, पेटदर्द, मिथली और जोडों के दर्द की पुरानी बिमारी को दूर करने की शक्ति होती है। इलायची के छीलकों को एक तकिए में भरकर लगातार 8 महीने तक जोडों के नीचे रखने से जोडों का दर्द ठीक हो जाता है।
- पथरी की शिकायत (Stone ‘s complaint)
पथरी में इलायची बहुत फायदेंमंद होती है। साथ ही यह पेशाब की जलन भी दूर करती है।
- सिरदर्द दूर करने के लिए (Headache)
सिरदर्द होने पर इलायची पीसकर सिर पर लेप करने से सिरदर्द बंद हो जाता है। इसके चूर्ण को भी सूंघना चाहिए, सुंघने से छींक आने पर मस्तिष्क पीढा घटती है और मस्तिष्क में ताज़ा हवा पहुंचती हैं।
उम्मीद है दोस्तों elaichi khane ke fayde और labh के बारे में जानकर आपको बहुत अच्छा लगा हो, अगर आपको भी Cardamom के benefits के बारे में पता हो तो नीच Comment Box में लिखकर हमे भेजें।