Top 15 राइ खाने के फायदे – Mustard Rai Ke Benefits in Hindi

Top Mustard Rai Ke Benefits in Hindi Me

mustard seeds benefits in hindi rai khane ke fayde

Padiye : Rai ke benefits (Labh) ke baare me. Mustard oil ka upayog har ghar me kiya jaata hai, lekin shayad hi sabhi vyaktiyon ko rai khane ke labh or faydon ke baare me kuch malum ho.

Agar aapko bhi mustard ke benefits ke baare nahi pta ho to aap pta karlijiye. padiye eske rai ke total gharelu nuskhe or inke health benefits ke baare me in hindi language me.

Rai Khane Ke Fayde Or Labh

राई की सफाई कैसे करे

राई को साफ़ करने के लिये, राई को हलके गर्म पानी में डालकर हिलायें । पानी छानकर निकाल दें और राई को साफ़ कपडे पर फैलाकर सुखा लें । इसे दरदरी, पीस लें इसके छिलके इस तरह अलग हो जाएंगे । छिलकों को हवा से उड़ा दें या छानकर निकाल दें । छिलका रहित होकर यह अब साफ़ राई हो गई । साफ़ की हुई राई काम में लेने के लिए अच्छी होती हैं ।

फोड़े-फुंसी, दाद, खाज, आदि चर्म रोगों में राई पर पानी डालकर पीसकर लेप करें ।

गुहेरी को ठीक करना

आँख की पलक पर फुंसी होने पर पीसी राई में जरा सा घी मिलाकर, पेस्ट बनाकर फुंसी पर लेप करें । इससे आँख की फुंसी खत्म हो जाएगी ।

दांत दर्द –

Rai ke achuk labh – एक गिलास पानी में एक चम्मच राई डालकर, उबालकर छाने और इस पानी से कुल्ले करें । राई को सुखी ही पीसकर दर्द वाले दांत पर मलें, जल्द आराम मिलेगा ।

पुराना घाव – कांटा या कांच

जो कांटे या कांच चुभकर बाहर नहीं निकलते उन्हें निकालने के लिए राई को पिसलें और उसमें जरा सा घी और शहद मिला लें फिर इसे जहां कांटा चुभा है उस जगह पर लगा लें । चुभा हुआ कांटा, या कांच कोई भी चीज हो, ऊपर बाहर आ जाएगी । इससे पुराना घाव भी भर जाता है ।

कफ को ख़त्म करना

एक चौथाई चम्मच पीसी राई, एक चने के बराबर जरा-सा सेंधा नमक और इतनी ही मिश्री मिलाकर रोजाना दो बार पानी से फंकी लें । छाती में जमा कफ पतला होकर बाहर निकल जाएगा ।

खून का बहाव बनाए रखें

राई पीसकर बहुत बारीक पाउडर कर लें । इस पाउडर से हाथ, पैर, शरीर की मालिश करें । इससे खून का संचार ठीक होगा साथ ही शरीर स्फूर्ति दयाक बना रहेगा आप अच्छा महसूस करेंगे ।

सिर की जुए और बाल

जुए को भगाने और सिर के बालों को घना करने के लिए राई पानी में उबालकर छानकर हर चौथे दिन सिर धोएं ।

पेचिश

सामान मात्रा में दाना, मेथी और राई कूट -पीसकर, पाउडर बनाकर इसकी एक-एक चम्मच रोजाना तिन बार ठन्डे पानी से फांके (खाएं) । दस्तों में रक्त आना बंद हो जायेगा ।

अपच – खाना न पचना

शादी, पार्टी आदि में टेस्ट के वजह से ज्यादा खाने में आ जाता है, इससे भोजन ठीक से पच नहीं पाता और पेट में शिकायत होने लगती है । इसके लिए आप एक चम्मच साबुत राई को पानी के साथ फंकी लें (पानी के साथ खाये) । अजीर्ण और पेट के सभी रोग दूर हो जायेंगे ।

हिचकी को दूर करें

दस ग्राम राई 250 ग्राम पानी में उबालकर, छानकर, गुनगुना रहने पर पिने से हिचकी बंद हो जाती हैं । चाहे वह हिचकी किसी भी कारण से हो।

जहर (विष) को निकालना

Rai benefits Poison – दो चम्मच राई का चूर्ण पानी के साथ लेने से जोरदार उलटी होकर जहर (विष) का असर कम हो जाता है. (In Hindi).

गठिया रोग

गठिया रोग से पीड़ित व्यक्ति के जोड़ों में सूजन और दर्द हो तो राई को पीसकर इसका लेप लगाने से लाभ होता है ।

आंखों से पानी बहना

राई को पीसकर शहद में मिलाकर सूंघने से आँखों से पानी बहना बंद हो जाता है ।

जुकाम में आराम मिलेगा

राई को शहद में मिलाकर सूंघने व खाने से जुकाम मिटता है । चौथाई चम्मच पीसी राई, आधा चम्मच बुरा मिलाकर सुबह-शाम पानी से फंकी लें ।

मिर्गी आना

राई को पीसकर सूंघने से मिर्गी की मुर्छा दूर हो जाती हैं ।

मासिक धर्म में गड़बड़ी होना

भोजन में राई का चूर्ण मिलाकर खाने से मासिक धर्म की गड़बड़ी बुर हो जाती हैं ।

उम्मीद है आपको राइ खाने से होने वाले फायदे (बेनिफिट्स) के बारे में पूर्ण जानकारी मिल गई होगी.

Leave a Reply