Salt Namak Benefits Hindi Me
नमक में नकारात्मक शक्तियों को खींचने और उनका नाश करने की अदभुत क्षमता होती है। अगर नकारात्मक विचार ज्यादा आतें हो तो घर पर नमक मिले पानी में फर्श पर पोंछा लगाएं ।
अगर कोई कमरा बंद रहता हैं, किसी जगह में वास्तुदोष हो, कमरे में रहने वाली नकारात्मक शक्तियों से बचकर सकारात्मक ऊर्जा चाहते हैं तो कमरे में चीनी या मिटटी के बर्तन में नमक भरकर रखें – (फेंगशुई)
– घर में सुख शान्ति लाने, रोग संताप दूर करने के लिए नमक का इस तरह से उपयोग करें
Tip 1. Bathing with Salt Water
पानी की बाल्टी में 4 चम्मच नमक (salt) घोलकर रोजाना स्नान (Bath) करें ।
Tips 2. Salt Spraying
रात को सोते वक़्त एक कटोरे (Cup) में पानी लेकर 1 चम्मच नमक घोलकर अपने सोने के कमरे में इस पानी के छिंटक दें ।
Tip 3. Washing of Sphatik
अपनी स्फटिक की माला, स्फटिक से बनी चीजें सात दिन में एक बार नमक के पानी में कुछ घंटे पड़ी रखकर साथ में पानी से धोकर काम में लें ।
Tip 4. Put Salt in Your Bathroom
शौचालय को नमक के पानी से धोएं । शौचालय में कहीं पर चार चम्मच नमक चीनी के बर्तन में किसी कोने में रख दें । नमक को इस तरह काम में लेते समय मान लें की नमक नकारात्मक ऊर्जा का नाशक हैं । नमक की इस तरह की क्रियाओं से घर में व्याप्त नकारात्मक ऊर्जा का नाश होगा । जीवन में सकारात्मक द्रस्टिकों उभरने लगेगा ।
मक्खियां भगाना – खाने की मेज को गीले कपडे से पोंछे । फिर पिसा हुआ नमक मेज़ पर भुर्काएं और फिर से उस कपडे को धोकर, निचोड़कर मेज़ को पोंछे । मक्खियां उस मेज पर नहीं आएँगी ।