WhatsApp पर ऑनलाइन होते हुए भी Offline कैसे दिखे

WhatsApp आजकल ज्यादातर लोगों के रोजमर्रा जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। WhatsApp से बहुत सारे काम आसान हो जाते हैं लेकिन कुछ काम थोड़े मुश्किल भी हो जाती हैं। ऐसा कई बार होता है कि हम व्हाट्सऐप पर ऑनलाइन (online) आना तो चाहते हैं लेकिन ये भी चाहते हैं किसी को हमारा ऑनलाइन (online) स्टेट्स ना दिखाई दे।

इसका मतलब आप व्हाट्सऐप पर ऑनलाइन (online) आकर मैसेज (Message) भेज भी सकते हैं और आपके व्हाट्सऐप कॉन्टेक्ट में मौजूद लोगों को आपका लास्ट सीन ही दिखाई देगा। आपका लास्ट सीन ऑनलाइन (online) आने के बाद भी अपडेट नहीं होगा। इसके अलावा किसी को अपना का ऑनलाइन (online) होना भी दिखाई देगा और आप फिर भी जिसे चाहे मैसेज (Message) भेज पाएंगे। इसके अलावा आप अगर किसी के मैसेज (Message) को पढ़ भी लेंगे तो उसमें ब्लू टिक नहीं लगेगा।

हालांकि इन चीजों के लिए व्हाट्सऐप सेटिंग में भी ऑप्शन दिया हुआ है लेकिन उसमें कुछ कंडीशन है। जैसे अगर आप व्हाट्सऐप सेटिंग अपना लास्ट सीन स्टेट्स ऑफ करेंगे तो आपको किसी और का भी लास्ट सीन नहीं दिखाई देगा। इसके अलावा आप जब भी व्हाट्सऐप खोलेंगे तब आपके दूसरों को ऑनलाइन (online) भी शो होगा। इसके अलावा अगर आप व्हाट्सऐप सेटिंग से Read Receipt को ऑफ कर देंगे तो आपके मैजेस पढ़ने पर ब्लू टिक नहीं लगेगा लेकिन इस केस में जब आपका मैसेज (Message) कोई पढ़ेगा उसमें भी ब्लू टिक नहीं लगेगा।

हम जिस ट्रिक की बात कर रहे हैं उसमें आपको व्हाट्सऐप की किसी भी सेटिंग के चेंज नहीं करना पड़ेगा और नाही आपको लास्ट सीन की सेटिंग को ऑफ करना होगा। इसके लिए आपको सिर्फ एक ऐप डाउनलोड (Download) करना होगा। इस ऐप नाम Hide Blue ticks, last seen & read deleted messages को डाउनलोड (Download) करना होगा। इसके ऐप के जरिए आप बहुत सारे काम कर पाएंगे। हालांकि इसके लिए और भी बहुत सारे ऐप्स मार्केट में मौजूद हैं लेकिन ये ऐप सबसे अच्छे ऐप्स में से एक है।

व्हाट्सऐप, फेसबुक समेत बहुत सारे ऐप्स का ऑप्शन इस ऐप को डाउनलोड (Download) करने के बाद इसे आपको कुछ जरूरी फोन की पर्मिशन देनी होगी। इसके बाद आपको बैक क्लिक करना है जहां आपको एक इंफोर्मेशन दिखाई देगा उसको पढ़कर आपको Not Bad के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक नया इंटरफेस खुलेगा। इसमें आपको बहुत सारे इंफोर्मेशन दिखाई देंगे। इनमें व्हाट्सऐप, फेसबुक, टेलीग्राम जैसे बहुत सारे सोशल मीडिया साइट की ऐप्लिकेशन दिखाई देगी।

यहां हम व्हाट्सऐप के बारे में बात कर रहे हैं तो आपको व्हाट्सऐप पर जाना है। अब आपको जब भी कोई मैसेज (Message) व्हाट्सऐप पर आए तो आपको व्हाट्सऐप ओपन ना करके इस ऐप को ओपन करना है। वहां आपको मैसेज (Message) दिखाई देगा और आप उसका रिप्लाई भी कर सकते हैं लेकिन जिसे आप मैसेज (Message) भेज रहे हैं उसे आपका लास्ट सीन ही दिखाई देगा। मतलब जब आपने लास्ट टाइम व्हाट्सऐप ऐप खोला था वहीं टाइम आपके सभी दोस्तों को दिखाई देगा। इसके साथ-साथ सामने वाले का मैसेज (Message) आप पढ़ भी लेंगे और उसके फोन में ब्लू टिक नहीं लगेगा। इसका मतलब दूसरे व्यक्ति को लगेगा कि आप अभी तक ऑनलाइन (online) आए ही नहीं है और आपने मैसेज (Message) भी नहीं देखा है।

Leave a Reply