शेन वार्न की जीवनी – Shane Warne Biography in Short

Life Story Of Shane Warne

shane warne biography in hindi
Shane warne cricket की दुनिया के सबसे ज्यादा Wicket लेने वाले पहले खिलाडी थे, अब उनका स्थान दूसरे नंबर पर है। अपनी Spin Bowling के कौशल से इन्होने सिर्फ 135 Matches में 659 से भी ज्यादा Wickets लिये हैं । जिस कला से यह Bowl को Spin कराते थे । उतने ही जरुरत के हिसाब से अपने बल्ले से रन भी बना लिया करते थे ।

Australia के इस होनहार खिलाड़ी का नाम अपने खेल के वजह से ही नहीं, बल्कि अपनी कुछ आदतों के कारण भी चर्चा का विषय बना रहता है । यह भी कहा जाता है की अगर यह अपनी आदतों को सुधार लें और पुरे ध्यान को खेल में लगा दें तो शायद यह भी Cricket के Bowling के भगवान बन सकते हैं ।

Shane Warne दुनिया के कुछ ऐसे खिलाडियों में से है जो की Pitch को नहीं देखते, बल्कि खेल को देखते है । कैसी भी Pitch हो, ये उस पर अपनी गेंदबाज़ी का कमाल दिखाकर विकेट चटका ही लेते है । यह उन Perfect Bowlers में से एक हैं जिन्होंने पिछले दशक से अपनी Leg break bowling से दुनिया के सभी बल्लेबाजों को नचाकर रख दिया था ।

ये कुछ ऐसे विरले Bowler हैं, जो की Taste और One Day मैच में अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाते है । ये इन दोनों मैचों में कुल मिलाकर 800 से भी ज्यादा विकेट ले चुके है । वार्न की गुगली ने 1999 के World Cup के Semi-Final और Final मैचों में ऐसा कहर बरपाया की 20 विकेट लेकर इन्होने अपने दम पर Australia को World Cup Winner बना दिया । ये वर्ल्ड कप के Semi-Final और Final में “Main Of The Match” बनने का सौभाग्य प्राप्त कर चुके हैं ।

शेन वार्न आज दुनिया के सबसे Successful Bowlers में से एक माने जाते हैं । 14 October 2004 को Test Cricket के इतिहास में यह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेग स्पिनर बन चुके थे । इन्होने श्री लंका के मुथैया मुरलीधरन, भारत के अनिल कुंबले को भी काफी पीछे छोड दिया था । लेकिन फिर बाद में मुरलीधरन ने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्थान पर अपना नाम पहले पायदान पर ला दिया । अब शेन वार्न क्रिकेट के सभी तरह के मैचों से संन्यास ले चुकें हैं

Tag – Shane Biography in hindi

Leave a Reply