पढ़िए बीरबल का किस्सा जैसे को तैसा (जैसे करनी वैसी भरनी कहानी) बीरबल की चतुरता व बुद्धिकौशल को दर्शाती हुए बेहतरीन कहानी।
रामदास का एक व्यापारी मित्र मोतीचंद था। उन दोनों में काफी गहरी मित्रता थी। एक दिन मोतीचंद को सपरिवार यात्रा पर किसी दूसरे शहर जाना पडा, उसने अपना सारा सामान रामदास के हवाले कर दिया और बेफिक्र होकर चला गया।
Jaise ko taisa story in hindi
यात्रा लंबी थी इसलिए मोतीचंद को अपने शहर लौटने में तीन वर्ष लग गये घर में आकर उसने देखा की किवाड खुले पडे हैं और उसके घर का सारा सामान गायब है। यह देखकर उसने समझा कि उसके घर का सारा सामान रामदास अपने घर ले गया होगा।
मोतीचंद रामदास के घर गया और उसका हाल पूछा, रामदास ने उसको कोई खास सम्मान नहीं दिया फिर मोतीचंद ने उससे अपना माल असबाब मांगा इस पर रामदास ने कहा – तुम मेरे यहां कौन-सा माल असबाब रख गये थे जिसे अब मांगने आये हो ? जिसके यहां रखा हो उससे जाकर मांगो।
रामदास की यह उल्टी बात सुन मोतीचंद छिटपिटा कर बोला – मैने अपना सारा सामान तुम्हें सौंपा था इसलिए तुमसे मांगने आया हू। मजाक छोडकर मेरा सामान जल्दी दे दो। तुमने मुझे कुछ नहीं दिया था चुपचाप चले जाओं नहीं तो धक्के देकर निकाल दिये जाओगे। मैं मजाक नहीं कर रहा हूं रामदास ने उत्तेजित स्वर में कहा।
यह सुनकर मोतीचंद हक्काबक्का रह गया। अब उसकी आंखों में आंसु भर आये। थोडी देर तक सोच विचार करने के बाद उसने कहा – रामदास मैंने तुम्हें अपना जिग्री दोस्त समझकर अपना माल सौंपा था जिसका तुम यह फल दे रहे हो तुम तो बडे भले आदमी थे तुम्हें यह क्या सुझी।
- Popular Story : जब अपना ही अपने को काटता हैं – अपनों पर कहानी
जैसे को तैसा मिल ही जाता हैं
जानबुझकर विश्वासघात का पाप अपने सिर क्यों लेते हों ? ईश्वर के यहां तुम्हार छुटकारा कभी नहीं होगा। इसलिए उचित यही होगा कि तुम मेरी सारी अमानत मुझे लौटा दो। मोतीचंद की बात सुनकर रामदास गुस्से से लाल पीला होने लगा वह लडने-मरने तक को तैयार हो गया। इसलिए मोतीचंद ने अधिक देर ठहरना उचित नहीं समझा और वहां से चल दिया। उसके पास न तो रामदास के हाथ की लिखी कोई रसीद थी और न कोई गवाह।
बिना किसी प्रमाण के अदालत में मुकदमा दायर करने से भी कुछ नहीं मिल सकता था इस प्रकार वह चिंता करता हुआ अपने घर पहूंचा। उसकी बीरबल से बहुत मित्रता थी इस विषय में उसने बीरबल से सलाह लेने का विचार किया। दूसरे दिन उसने बीरबल के पास पहूंच कर सारा हाल कह सुनाया और उससे इस विषय में सहायता मांगी। तीन दिन बाद आना मैं युक्ति बताउंगा। बीरबल ने उसे सांत्वना दीं।
jaise ko taise moral story
तीन दिन बाद बीरबल ने रामदास को बुलाया रामदास बहुत घबराया हुआ था, उसने समझा शायद मोतीचंद के कहने से बुलाया गया है वह हिम्मत बांधकर यह सोचकर दरबार की ओर चल पडा कि मोतीचंद के पास रसीद तो हैं नहीं इसलिए वह कर ही क्या सकता है।
इस तरह सोचता हुआ रामदास बीरबल के पास पहूंचा बीरबल ने उसे आदर के साथ बैठाया और उसके साथ इस ढंग से बातें करना शुरू की जिससे उसे यह मालूम न हो सके कि मोतीचंद के विषय में उसे मालूम है। बातचीत करते-करते बीरबल ने कहा अरे भाई रामदास तुम्हारा मेरा कितने दिनों से प्रेम हैं अब ईश्वर की कृपा से उसे प्रकट करने का अवसर आ गया है।
- Popular Story : साधु और धोबी – कलयुग की भक्ति पर यह कहानी जरूर पड़ें
फिर बीरबल ने दिखाई होशियारी सूझबूझ
छोटे-छोटे अभियोगों का फेसला करने के लिए एक नया न्यायालय खोलने की अकबर बादशाह ने आज्ञा दी है उस न्यायालय के लिए तुम्हें न्यायधीश बनाने का विचार है तुम्हारी इच्छा जानने के लिए इस समय मैंने तुम्हें पहले बुलाया है।
यदि यह कार्य तुमसे हो सकता हो तो विचार करके मुझे जवाब दो। रामदास ने कहा – यह मेरे लिए अत्यंत सौभाग्य की बात हैं कि आपने मुझे इस लायक समझा। फिर बीरबल ने कहा – अच्छा अब मैं मोका देखकर अकबर बादशाह से तुम्हारे बारे में कहूंगा।
यह सुनकर रामदास वहां से चला गया, रास्ते में उसके मन में अनेक प्रकार के विचार उठते रहे वह ख़ुशी से आनंदित होता हुआ घर पहूंचा। इधर बीरबल ने उसके जाने के बाद मोतीचंद को बुलाकर कहा कि वह रामदास के यहां जाकर एक बार फिर अपनी धन-संपत्ति वापस देने को कहे।
बीरबल के कहने पर मोतीचंद सुबह रामदास के पास गया और अपनी धन-सपंत्ति वापस करने की फिर प्रार्थना की रामदास ने पहले की तरह तुम्हारा मेरे हैं क्या जो तुम बार-बार मांगते हों यह सहुनकर मोतीचंद बोला – भाई रामदास जब तुम किसी प्रकार नहीं समझ रहे हो तो मुझे हारकर दिवान जी से शिकायत करनी पडेगी।
बीरबल से शिकायत करने की बात सुनते ही रामदास के होश उड गये उसने सोचा बीरबल मुझको न्यायधीश के पद पर नियुक्त करने वाला हैं यदि ऐसे समय में यह जाकर शिकायत करेगा तो मेरी बहुत हानि होगी इसलिए इसकी संपत्ति दे देनी चाहिए। जिससे बीरबल को कुछ खबर ही न हो। न्यायधीश का पद पाने पर ऐसी जाने कितनी दौलत मेरे पास अपने आप आ जायेगी।
- Popular Story : बच्चों के लिए शिक्षाप्रद कहानियां
यह सोचकर उसने कहा –
भाई मोतीचंद मैं तो अब तक तुमसे हंसी कर रहा था मैं यह देख रहा था कि तुझमें कितनी हिम्मत हैं लो अपनी अमानत ले जाओ। अगर तुम आज न आते तो मैं कल तुम्हारे घर आता ऐसा कहकर उसने मोतीचंद का सब माल असबाब लौटा दिया मोतींचद ख़ुशी-ख़ुशी अपने घर गया
सांयकाल जब बीरबल दरबार से अपने घर आये तो मोतीचंद ने उनको धन्यवाद दिया। इधर रामदास बीरबल की ओर से बुलावा आने की राह देखता रहा पर दस-बारह दिन तक कुछ खबर नहीं मिली तो वह स्वयं बीरबल के पास गया और स्वयं घुमाफिराकर बात छेड दी।
बीरबल ने कहा – न्यायधीश का पद ईमानदार व्यक्ति को मिलता हैं किसी की अमानत में खयानत करने वाले को नहीं। जाओं अब मेरे पास कभी मत आना। यह सुनते रामदास अपना सा मुंह लेकर चला गया। उसको अपनी दुष्टता का फल मिल गया था जब यह खबर बादशाह अकबर के पास पहूंची तो बीरबल के न्याय से वह बहुत खुश हुए।
उम्मीद है दोस्तों आपको बीरबल की चतुराई का यह किस्सा (jaise ko taisa story “जैसी करनी वैसी भरनी“) बहुत अच्छा लगा हो ऐसे ही बीरबल और अकबर के किस्से पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहे।
बीरबल की अपनी अनोखी चतुरता थी, उनकी चतुरता से वह उस समय में बहुत प्रसिद्द हो चुके थे। बीरबल, तेनाली रमन यह भारत के कुछ ऐसे शख्स है जिनकी कहानियां और किस्से आज भी दुनिया में तरह-तरह की भाषाओ में उपलभ्द हैं।
very nice story