Love Of God Story in Hindi
भगवान का प्रेम बिना किसी शर्त के होता है, वह इसलिए आपसे प्रेम नहीं करता क्योंकि आप उसकी सेवा करते है, वह कोई लेन देन व्यापार नहीं करता है. ओशो यही बात इस कहानी के जरिये समझाना चाहते है पढ़िए gods love story in Hindi.
एक सूफी फकीर को हमेशा कि आदत थी की अकेला भोजन नहीं करता था हर किसी को निमंत्रम दे देता था, या बुला लाता था. मगर एक दिन ऐसा हुआ बहुत खोजा लेकिन कोई मिला ही नहीं या तों लोग भोजन कर चुके थे या फिर भोजन करने जा रहे थे या कुछ कहीं निमंत्रित थे.
कोई राजी ही नहीं हुआ आने को और अकेले वह भोजन नहीं करता, किसी के साथ में ही भोजन करता बांट कर हि भोजन करता. unconditional love of god,
उसने सोचा आज भुखा ही रहना पडेगा तभी द्वार पर एक बूढे आदमी ने दस्तक दी और उसने कहा में बहुत भुखा हू क्या कुछ खाने को मिल सकता है.
उसने कहा मेरे धन्यभाग आओं में प्रतिक्षा ही कर रहा था, जरुर तुम्हैं परमात्मा ने ही भेजा होगा उसकी करुणा अपरंपार है उसने मेहमान को बिठाया और थाली लगाई भोजन परोसा और मेहमान भोजन शुरु करने ही जा रहे थे कि उसने देखा कि इसने तो अल्लाह का नाम ही नहीं लिया . भोजन के पहले अल्लाह का नाम तो लेना चाहिए प्रार्थना तो करनी चाहिये.
उसने उसका हाथ पकड लिया इससे पहले की कोर मूहँ में जाये उसने कहा- रुको, आल्लाह का नाम नहीं लिया, उस आदमी ने कहा में अल्लाह आदि में भरोसा नहीं करता, कोई ईश्वर नहीं है तो में क्यों नाम लू.
सुफी फकीर ने कहा फिर भोजन न कर सकोगे और तभी अचानक अल्लाह की आवाज सूनाई पडी ‘अरे पागल में इस आदमी को सत्त्तर साल से भोजन दे रहा हू और इसने एक भी बार मेरा नाम नही लिया और तुने इसका बढा हुआ हाथ पकड लिया
ये भुखा बूढा भोजन, और भोजन में भी शर्त बंदी. भोजन में भी तुने शर्त लगा दी प्रेम में कोई शर्त नहीं होती है. तुझे अनुग्रहीत होना चाहिए कि इसने तेरा निमंत्रण स्वीकार किया अनुग्रह तो दूर रहा तु तो इस पर शर्त थोपने लगा तुझसे तो यह बूढा बेहतर है ये भुखा रहने को राजी है लेकिन अपने उसूल के खिलाफ जाने को राजी नहीं है और जिसको में सत्त्तर साल से भोजन करा रहा हू तु उसे एक दिन भोजन नहीं करा सका.
फकीर उस बुढे के चरणो मे गिर पडा कहा आप भोजन करे मुझसे भुल हुई थी धर्म के नाम पर शर्त नहीं लगाई जा सकती परमात्मा बेशर्त हैं . उसकी कृपा और करुणा तुम्हारी किसी योग्यता के कारण नहीं होती उसकी करुणा उसका स्वभाव है तुम्हारा सवाल नहीं है.
गुलाब का फूल गुलाब की गंद देगा जूही का फूल जूही की गंद देगा वह यह फिकर नहीं करता की पास से जो निकल रहा है वो इसके पात्र है या नहीं, सुरज निकलेगा तो रोशनी होगी आस्तिक के लिए भी और नास्तिक के लिए भी, साधु के लिए भी असाधु के लिए भी, यह सुरज का लक्षण है वो कुछ शर्त नहीं करता की नास्तिक के लिए अंधेरा रहेगा और आस्तिक के लिए दिन हो जाएगा.
परमात्मा का प्रेम बेशर्त होता है, वह कोई शर्त या किसी वजह से नहीं देता. लेकिन हम सभी ने इस बात को गलत मान ली हैं, gods love stoy in Hindi के बारे में अगर आपको ठीक से समझ नहीं आया हो तो आप ओशो के प्रवचन आदि और सुनना और पढ़ना शुरू करे उनमे आपको सब डॉब्टस क्लियर हो जायेंगे.