फेसबुक पर नंबर कैसे छुपाये Fb में अपने नंबर hide कैसे करे जानिए अपने नंबर को छुपाने का तरीका : फेसबुक पर अपने नंबर छुपाना भी जरुरी होता है, खासकर लड़कियों के लिए यह बहुत जरुरी होता है। लड़कों को तो इससे कोई परेशानी नहीं होती लेकिन लड़कियों के नंबर जब फेसबुक पर दीखते है तो कई लड़के या जो भी उनकी प्रोफाइल पर आता है वह उन नंबर को सेव करके लड़की से बात करने की कोशिश करता है। जिससे लड़कियां परेशान हो जाती है। इसके अलावा और भी कई कारण होते है जिनकी वजह से हमे नंबर छुपाने पड़ते है आइये जाने आगे Facebook par number kaise chupaye phone number kaise hide kare in Hindi.
ज्यादातर व्यक्ति जिन्हे अपने नंबर छुपाना नहीं आता वह फेसबुक से अपने नंबर हटाने की कोशिश करता है और कई हटा भी देते है। तो में आपको बता दू अगर आप अपने नंबर हटते है तो इससे भविष्य में आपको ही प्रॉब्लम होगी। Facebook पर phone numbers आपकी account “ID” की safety के लिए बहुत जरुरी होते है। जब आप पासवर्ड भूल जाते है तब यह password recovery करने में बहुत काम आते है इसके अलावा यह आपके account को heck होने से बचाते है।
Facebook Par Number Kaise Chupaye in Hindi
Facebook Par Apne Mobile Number Kaise Hide Kare
- तो आप भी और लोगों की तरह फेसबुक पर से अपने नंबर हटाने की गलती न करे, बल्कि हम जो आपको तरीका बता रहे है वह करे जिससे आपके नंबर कोई भी नहीं देख पायेगा और वह फेसबुक से जुड़े भी रहेंगे।
तो fb par phone number hide kaise kare इसके लिए आगे बढ़ते है। सबसे पहले आप अपनी फेसबुक पर log-in करे। बेहतर होगा अगर आप Facebook App से फेसबुक open कर रहे हो, इससे आपको यहां पे दी जा रही Steps को समझने में और नंबर को छुपाने में आसानी होगी।
- तो Log-in करने के बाद आप अपनी Profile पर जाये,
- फिर वहां पर थोड़े ही नीचे एक About लिखा हुआ Option होता है आप उस पर क्लिक करे।
- अब एक page open होगा जिसमे Work, Education, Places You’ve lived, Contact Info, Basic Info आदि ऐसे लिखे होंगे।
- तो आपको करना यह है की इन option में जो Contact Info लिखा हुआ आएगा उस पर हमे जाना है।
- इसके पास में ही Edit लिखा होगा आप उस Edit पर क्लिक करे।
- क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर show होंगे, मोबाइल नंबर के पास में ही एक तरफ एक option होगा जो की आप नीचे फोटो में देख सकते है।
- आपको उसी पर क्लिक करना है। क्लिक करने पर तुरंत वहां 2-3 option आएंगे Public, Friends, More option
- तो आपको More option पर Click करना है।
- फिर एक List खुलेगी इसमें 3-4 नंबर पर Only Me लिखा हुआ आएगा आपको उसी “Only Me” पर Click करना है।
- बस जैसे ही आप ONLY ME पर क्लिक करेंगे आपके फेसबुक पर फ़ोन नंबर हाईड हो जायेंगे।
आप नीचे दिए जा रहे फोटो देखे उसमे आपको और अच्छे से समझ आएगा की हमने क्या-क्या करने की कहा है। इस तरह Number Only Me करने के बाद आपके सिवा आपके phone Number कोई नहीं देख पायेगा।
तो आपने यहां सीखा फेसबुक पर नंबर कैसे छुपाये facebook par mobile number kaise hide kare tips इसके अलावा हमने फेसबुक पर और भी जानकारी दी है आप उसे भी पड़ें और नयी-नयी बाते सीखे।