Facebook पर Phone Number Hide या Change कैसे करे

फेसबुक पर फ़ोन नंबर कैसे डिलीट करे और पुराने नंबर कैसे हटाए या बदले आइये जानते है : अक्सर ऐसा होता है की हम SIM बदल लेते है, तो जिस पुराने Phone Number से हमने Facebook Account (ID) बनाई होती है उनको भी बदलना पड़ता है ताकि आगे फेसबुक में अगर हम पासवर्ड आदि भूल जाए तो उन नंबर के जरिये पासवर्ड बदल सके आदि कई फायदे होते है।

इसके अलावा कई लोग फेसबुक पर नंबर डिलीट करना भी चाहते है और कई लोग फ़ोन नंबर की privacy बढ़ाना चाहते है ताकि उनके Number को कोई न देख सके। खासकर यह परेशानियों लड़कियों को आती है, वह नहीं चाहती की उनके Phone Number Public में Show हो तो इसके लिए हम आपको नंबर से जुडी साड़ी समस्या का हल बताएंगे। how to change phone number in Facebook in Hindi.

अगर आपने फेसबुक पर पहले से कोई फ़ोन नंबर डाल रखे है और आप उन्हें डिलीट करना चाहते है तो ऐसा सिर्फ तभी हो सकता है जब आप फेसबुक पर एक और फ़ोन नंबर add कर देंगे। यानी पहले फेसबुक पर New Number add करने पड़ेंगे फिर इसके बाद फेसबुक आपको पुराने वाले नंबर डिलीट करने देगा। ऐसे सीधे वह डिलीट नहीं करने देता है। वैसे अगर आप अपने Phone Number सिर्फ इसलिए डिलीट करना चाह रहे है की वह public में show हो रहे है तो हम आपको Facebook Phone number privacy settings बता रहे है जिसको करने पर आपके नंबर किसी को भी नहीं दिखेंगे।

Facebook पर Phone Number कैसे Change करे Delete करे

  • अगर आप फ़ोन नंबर हटाना चाहते है या नए नंबर जोड़ना चाहते है तो यह करे
  • सबसे पहले Facebook App से ID log-in करे, इसके बाद Facebook की Settings में जाए।

इसके लिए आपको Settings & Privacy पर क्लिक करना होगा, इस पर क्लिक करने एक और लिस्ट खुलेगी उसमे सिर्फ एक शब्द में Settings लिखा होगा उस पर क्लिक करे।

इसके बाद अगला पेज खुलेगा उसमे आप Personal Information पर क्लिक करे।

अब आपके सामने अगले पेज में Phone Number और उसके नीचे आपके फ़ोन नंबर लिखे हुए मिलेंगे तो आप इसी पर क्लिक करे।

अब आपके सामने option होंगे आपके जो पुराने नंबर है उनके नीचे लिखा होगा “Remove” और इसके सीधे नीचे की तरफ लिखा होगा Add Phone Number

  • बस अब आपको अपने पुराने नंबर को डिलीट कर सकते है यहां से जब आप रिमूव पर क्लिक करेंगे तो वह फेसबुक के पासवर्ड डालने को बोलेगा तो आप FB ID के पासवर्ड डाल दें और फिर नंबर डिलीट कर दें।
  • और नई फ़ोन नंबर Add करना है तो Add Phone Number पर क्लिक करे फिर अपने नंबर डाल दें, एक OTP आएगी उस नंबर उसको आप डाल दें बस नए नंबर ऐड हो जायेंगे।

Facebook के Phone Number को Hide कैसे करे

फेसबुक के फ़ोन नंबर हाईड करने का तरीका, ताकि वो किसी को भी न दिखे। सबसे पहले फेसबुक पर अपनी PROFILE पर जाए,

फिर वहां Edit Profile पर क्लिक करे.

अब निचे की तरफ जाए वहां निचे लिखा होगा Edit Your About Info आपको इसी पर क्लिक करना है।

अब नया पेज खुलेगा, उसमे आप निचे तक आते जाए जब तक की Contact Info लिखा हुआ न मिल जाए. फिर contact info के पास में ही Edit लिखा होगा पर क्लिक करे.

अब आपके सामने आपके फ़ोन नंबर लिखे होंगे उनके एक तरह के निशान होगा उस पर आप क्लिक करे,

क्लिक करने पर तीन option आएंगे public, friends, more option आप इसमें more option पर क्लिक करे.

facebook par phone number kaise hide kare

अब ढेर सारे option आएंगे आपको इसमें Only ME लिखा हुआ option देखना, यह Friends के option के बाद आएगा, बस इसी पर क्लिक कर दें

  • अब आपके नंबर कोई भी नहीं देख सकेगा सिवाय आपके।

यही से आप अपने नए फ़ोन नंबर भी जोड़ सकते है, वही देखे लिखा होगा Add another Phone आपको उसी पर क्लिक करना है और नए नंबर ऐड कर देना है बस।

तो सी तरह आप समझ गए की फेसबुक पर नंबर कैसे चेंज करे व fb par number kaise chupaye in Hindi me , इसके अलावा फेसबुक से जुडी ऐसी ही मददगार जानकारी हमने पिछले पोस्ट्स में दी है आप उन्हें भी पड़ें और फेसबुक के बारे में सब कुछ जाने।

Leave a Reply