Facebook क्या है और कैसे डाउनलोड करे

फेसबुक क्या है और कैसे डाउनलोड करे

फेसबुक क्या है Facebook App कैसे download करे, फेसबुक एक ऑनलाइन दुनिया है, हमारी एक दुनिया है ऑफलाइन ठीक वही दुनिया अब ऑनलाइन हो गई। सीधे शब्दों में कहे तो फेसबुक एक Social Network है जहां पर सभी उम्र के लोग जुड़े हुए होते है। यहां पर आप घर बैठे दुनिया में किसी भी कोने में बैठे व्यक्ति से दोस्ती कर सकते है और उससे बाते कर सकते है

पिछले सालों में फेसबुक ने काफी बदलाव किये है, अब फेसबुक पर आप Video Calling भी कर सकते है, पहले सिर्फ Text Chatting होती थी लेकिन अब काफी बदलाव आये है। इसके साथ ही फेसबुक मनोरंजन का साधन भी है, यह मनोरंजन के लिए अच्छा स्त्रोत है। जहां आप नए-नए दोस्त बनाते है और उनसे बाते करते है। अपनी प्रोफाइल पर फोटो डालते है, शायरियां डालते है, अपने विचारो को शब्दो का आकार दे कर दुनिया के सामने वयक्त  कर सकते है , आपके ज्ञान क्कों दूसरों को दे सकते है और दूसरों से भी ज्ञान प्राप कर सकते है।

फेसबुक एक अच्छा साधन है, यह हम पर निर्भर करता है की हम उसका किस तरह से उपयोग करते है। कई लोग सिर्फ मनोरजन के लिए ही इसका उपयोग करते है तो कई इससे ज्ञान अर्जित करते है और अच्छी अच्छी नई-नई बाते सीखते है। कुछ गलत लोग इसका गलत फायदा भी उठाते है उनसे सावधान रहने की जरूरत है ।

तो फेसबुक यानी एक ऑनलाइन दुनिया, जहां आप नए नए दोस्त बनाते है उनसे दोस्ती करते है और आप क्या कर रहे है यह वहां पर शेयर कर सकते है आदि कई लुफ्त ले सकते है।

जैसा की हमने ऊपर कहा की फेसबुक एक ऑनलाइन दुनिया है, तो यहां पर आप अपने business की Marketing भी कर सकते है, कई लोग ऐसा कर रहे है और उन्हें कई मुनाफे भी हुए है। फेसबुक कोई ऐसी-वैसी व्यर्थ चीज नहीं जिसको आप छोटा या गलत समझकर ignore कर दें। यह भविष्य में और भी कई उपयोगी हो जाएगी इससे कई काम होंगे इसीलिए इसके महत्त्व को समझते हुए इसका सदुपयोग करे।

फेसबुक किसमे चलाये

इसके लिए आप playstore से Facebook App डाउनलोड कर सकते है, यहां पर Facebook lite भी है और Facebook messenger भी डाउनलोड कर सकेंगे. दोनों ही LITE version में भी आपको मिल जायेंगे. तो जो व्यक्ति भी फेसबुक डाउनलोड करना चाह रहे हो और उनका फेसबुक डाउनलोड नहीं हो रहा हो तो इसके लिए हम निचे Links दे रहे है आप इन पर जाकर उन Apps को डाउनलोड कर सकेंगे.

क्या Facebook को बिना Facebook App के भी चला सकते है ?

  • जी हां, ऐसा जरुरी नहीं की आप फेसबुक को सिर्फ फेसबुक ऐप में ही चला सकते हो, आप इसे सामान्य browser जैसे की Chrome Browser या UC Browser आदि में भी चला सकते है। इसके लिए आपको सिर्फ फेसबूक की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर Log-in करना होगा बस फिर आप फेसबुक का पूरा आनंद ले सकते है।
  • अक्सर मोबाइल में ढेर सारी apps हो जाने के कारण से ज्यादातर users Facebook के apps डाउनलोड नहीं करते, लेकिन फेसबुक ने इन सभी apps के lite version निकाल रखे है जिनकी SIZE भी बहुत छोटी होती है और वह DATA भी बहुत कम USE करते है
  • इसके लिए आप Facebook Lite और Facebook Messenger Lite दोनों को डाउनलोड कर ले लिंक हमने ऊपर दी है आप वहां से इन को आसानी से प्राप्त कर सकते है।

Leave a Reply