फेसबुक के मैसेज कैसे डिलीट करे क्या तरीका होता है, यह सवाल नए फेसबुक यूजर का होता है, वैसे Fb के message delete करना बहुत आसान होता है और बड़ी आसानी से इसे किया जा सकता है। लेकिन अभी भारत में काफी ऐसे लोग भी फेसबुक पर आये जिन्हे Online की दुनिया की ज्यादा जानकारी नहीं है इसी वजह से वह फेसबुक का सही तरीके से उपयोग नहीं कर पाते।
उन्हें कई function के बारे में ठीक से जानकारी नहीं होती, जैसे Message delete करना, ब्लॉक-अनब्लॉक करना, फोटो डालना आदि इन सभी के बारे में उन्हें बहुत कम ही जानकारी होती है। वह सब इसलिए क्योंकि इससे पहले वह ऐसी किसी भी चीज से परिचित नहीं हुए थे, धीरे-धीरे वह भी इन सभी में एक्सपर्ट हो जायेंगे। चलिए आगे पढ़ते है facebook ke message kaise delete kare in Hindi में।
फेसबुक के मैसेज कैसे डिलीट करे
अगर आप मोबाइल में फेसबुक चला रहे है और उसी में फेसबुक मैसेंजर का उपयोग कर रहे है तो इस तरह से आप फेसबुक के मैसेज डिलीट कर सकते है।
- Facebook messenger में आप बड़ी आसानी से Message delete कर सकते है, इसके लिए मैसेंजर खोले और जिस किसी भी Conversation को डिलीट करना चाहते है उसको थोड़ी देर तक Press दबा कर रखे 1-2 सेकण्ड्स बस फिर एक लिस्ट खुलेगी उसमे आप Delete लिखा हो उस पर क्लिक कर दें, अब जो option आये उसमे DELETE CONVERSATION पर क्लिक कर दें तो आपने जितनी भी उस व्यक्ति से बाते की है वह सभी डिलीट हो जाएंगी। कुछ ही पलों में वह साड़ी चैट डिलीट हो जाएगी।
- और अगर आप पूरी बात को नहीं बल्कि कुछ चुनिंदा मैसेज को डिलीट करना चाहते है तो इसके लिए आप ऐसा करे।
- इसके लिए आप ने जिस व्यक्ति से बातचीत की है, उसके chatbox में जाए और जिस Message को डिलीट करना चाहते है उस Message की जगह को 1-2 seconds तक press करे, दबाये ऐसा करने से तुरंत नीचे की तरफ ऑप्शन आएंगे Copy, Forward. Delete तो इसमें आपको डिलीट पर क्लिक करना है तो वह मैसेज वहां से डिलीट हो जायेगा।
- लेकिन यह मैसेज सिर्फ आपके Conversation से डिलीट हुआ है, सामने वाले व्यक्ति के पास से नहीं। इसमें Whatsapp जैसा नहीं होता Delete For Everyone यहां सिर्फ जो मैसेज आप डिलीट करेंगे वह आपकी तरफ से डिलीट होंगे बाकी सामने वाले के पास वैसे के वैसे ही रहेंगे।
तो इस तरह आप Facebook Messenger app से बड़ी आसानी से मैसेज डिलीट कर सकते है। आप इस Playstore से download कर सकते है, इसकी SIZE भी कम होती है, और इसका LITE version भी है उसमे इसकी size सिर्फ 2Mb की होती है। इसमें कई फीचर्स है आज ही इसे डाउनलोड करे।
ye hai to sahi par agar hame ek bar me sare chat delet karne ho to kya kare