फेसबुक अकाउंट (Id) डिलीट कैसे करे तरीका जानिए : कई लोगों के फेसबुक पर एक से ज्यादा account Id होती है जिनको वह Deactivate or Permanently Delete करना चाहते है। इसके अलावा कई लोग फेसबुक को समय की बर्बादी समझते है, तो वह फेसबुक अकाउंट को temporary deactivate कर देते है फिर जब वह फ्री रहते है तब वापस फेसबुक अकाउंट को चालू कर लेते है।
आप भी चाहे तो facebook id को हमेशा के लिए या कुछ दिन या महीनो के लिए बंद कर सकते है, हर एक व्यक्ति की अलग-अलग परेशानी होती है, आपकी भी कोई न कोई जरूर होगी। चलिए आगे जानते फेसबुक को बंद कैसे करे के बारे में facebook account delete permanently in Hindi में
हम जो यहां पर फेसबुक अकाउंट बंद करने का तरीका बता रहे है वह हम Facebook App से बता रहे है, तो आप भी Facebook App से अपनी ID log-in करे फिर आगे जो हम steps बताने वाले है उनको Follow करे।
- फेसबुक पर आप एक साथ सभी Accounts को डिलीट नहीं कर सकते, इसके लिए बारी बारी से यहाँ दी जा रही Process करना पड़ती है।
फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करे ID Deactivate करने का तरीका
Facebook Account Delete Permanently in Hindi
- Facebook ID खोलने पर आप Facebook App में Side में एक Menu का जो option होता है उस पर क्लिक करे। इस पर क्लिक करने पर Settings की List open होगी।
Menu खोलने पर नीचे की ओर जाए, और जहाँ पर Settings & Privacy लिखा हुआ है उस पर क्लिक करे। - इस पर क्लिक करते से ही एक और list खुलेगी, इसमें आपको Settings, Privacy Shortcuts, Language, Data Saver यह सब लिखे हुए दिखेंगे, तो आपको जहाँ एक शब्द में Settings लिखा है उस पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने पर नई लिस्ट खुलेगी उसमे ऊपर Account Settings लिखा होगा, इसके पास ही नीचे की तरह Personal Information भी लिखा होगा, बस आपको Personal Information पर क्लिक करना है।
- Personal Information पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा, वहां पर Name, Email Address, Phone Number, Manage Account यह सब लिखे हुए दिखेंगे, आपको इसमें सबसे नीचे जो Manage Account लिखा हुआ है उस पर क्लिक करना है।
- Manage Account पर क्लिक करने के बाद आपको नए पेज में Account लिखा हुआ दिखेगा, इसके Just सामने ही Deactivate लिखा हुआ दिखेगा। तो आपको इस Deactivate पर क्लिक करना है।
- Deactivate पर क्लिक करने पर वह आपके आपको अपने Account के Password डालने को कहेगा, तो अपनी Facebook Account (ID) के पासवर्ड दाल दें और Continue पर क्लिक करे।
- अब एक list ope होगी और वहां Facebook Account Deactivation के बारे में और भी कई बाते लिखी होंगी।
- इसमें Facebook आपको Option देगी की आप फेसबुक बंद क्यों कर रहे है तो आप उन ऑप्शन में से कोई सा भी Option select कर ले। जैसी ही आप किसी Option को Select करेंगे तो एक BOX open होगा उसमे आप Close और इसके पास में Log-out या कुछ और लिखा हुआ आएगा तो आपको Close पर Click करना है। और फिर नीचे की तरफ जाकर जहां Deactivate लिखा है वहां पर क्लिक कर दे। बस कोई Option आये तो Continue कर दें।
- इस तरह आप अपने फेसबुक अकाउंट को बंद कर सकते है facebook id delete permanently or temporarily आसानी से।
अगर आपको यहां दी गई बाते ठीक से समझ नहीं आई हो तो हम नीचे फोटो दे रहे है आप उन फोटो में steps देख कर भी फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट कर सकते है।
फेसबुक का अकाउंट कितने दिन तक डीएक्टिवेट कर सकते है
- अगर आपने फेसबुक अकाउंट को deactivate करते वक्त उस पर Deactivating account for temporary नहीं किया, यानी आपने फेसबुक को permanently deactivate किया था तो वह 30 दिन का समय लेती है, 30 दिन बाद वह फेसबुक से पूरी तरह से डिलीट हो जाती है। फिर आप उस अकाउंट में Log-in भी करेंगे तो नहीं होगा। और अगर आपने temporarily deactivate किया था तो इसमें आपका अकाउंट हमेशा के लिए बंद नहीं होता वह सिर्फ तब तक बंद रहता है जब तक आप वापस Log-in नहीं कर लेते। बाकी अगर आपने temporarily account deactivate नहीं किया है तो 30 दिन के बाद वह अकाउंट फेसबुक से डिलीट हो जाता है। अगर आप इन 30 के पहले उस अकाउंट को खोल ले, Log-in कर ले तो फिर अकाउंट deactivate नहीं होता वह फेसबुक अकाउंट वापस चालू हो जाता है।
इस तरह आपने जाना फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करे फेसबुक डीएक्टिवेट करने का तरीका, इसमें आप चाहे तो हमेशा के लिए या कुछ दिनों के लिए जैसा आप चाहे फेसबुक को बंद कर सकते है।