Facebook की Video Download कैसे करे : आसान तरीके

फेसबुक की वीडियो डाउनलोड कैसे करे आइये जानिए, फेसबुक एक ऐसा नेटवर्क बन गया है जहां पर हर तरह की खबर और सभी चीजे देखने को मिल जाती है। देश और अपने शहर अपने दोस्तों के साथ क्या हो रहा है आदि सभी कुछ मिल जाता है। हर कोई फोटो वीडियो फेसबुक पर डालते है। उनमे से कई Video हमे पसंद आ जाते है, लेकिन फेसबुक पर वीडियो डाउनलोड करने का तरीका नहीं, आप सीधे फेसबुक से वीडियो डाउनलोड नहीं कर सकते, इसके लिए कोई Option नहीं होता है आप सिर्फ Video देख सकते है

  • इसके लिए आप अलग तरीके से Video Download कर सकते है, कई Websites और apps है जिनके जरिये Facebook ki Video बड़ी आसानी से High Quality और Low Quality में डाउनलोड की जा सकती है। आइये आगे जानते facebook video download app site के बारे में।
  • दो तरीके होते है, पहला तरीका है आप Website पर जाकर उस Video की link डाल दें तो आपकी वीडियो उस वेबसाइट के जरिये डाउनलोड हो जाती है, इसमें कोई समय नहीं लगता। इस वेबसाइट के बारे में नीचे हम आपको बताएंगे।
  • दूसरा तरीका कोई Android App Download करके उसके जरिये फेसबुक की वीडियो डाउनलोड की जाए, इसके लिए भी हम ऐसी अच्छी apps के नाम आपको नीचे बताएंगे। तो यह दो तरीके है आइये अब आगे इनके बारे में डिटेल में जानते है।

पहला तरीका : हम आपको दो वेबसाइट के नाम बताते है, पहली है www.fbdown.net और दूसरी है www.getfvid.com दोनों एक जैसी है, यानी एक जैसे ही काम करती है और वीडियो डाउनलोड करने के लिए दोनों में same steps follow करना पड़ती है। इसके लिए आपको जो वीडियो डाउनलोड करनी है उस पर क्लिक करे, जब वीडियो full width में दिखने लगे तो वहां वीडियो के साइड में … तीन dotes दिखेंगे (…) आपको इन पर क्लिक करना है जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो वहां निचे की तरफ से एक लिस्ट खुलेगी उसमे तीन Option होंगे, उसमे से आपको बस Copy Link वाले Option पर क्लिक करना है। क्लिक करते से ही लिंक कॉपी हो जाएगी इसके बाद आप इनमे से किसी भी वेबसाइट खो Chrome Browser या किसी दूसरे ब्राउज़र में खोले जैसे ही साइट खुलेगी वहां लिंक डालने का ऑप्शन रहेगा आप उसमे copy की हुई Link को Paste कर दें और पास में Download के बटन पर क्लिक कर दें तो कुछ ही सेकण्ड्स में वीडियो डाउनलोड का ऑप्शन आ जायेगा। इसके बाद वहां नीचे लिखा आएगा download video in normal quality और download video in High quality आपको जिस quality में वीडियो चाहिए उस पर क्लिक कर दें बस फिर एक छोटा बॉक्स ओपन होगा उसमे ok क्लिक कर देना वीडियो डाउनलोड होने लग जाएगी।

अगर आपको ऐसे समझ नहीं आया तो आप फोटो में steps को समझने की कोशिश करे, हम यहां फोटो में सारे स्टेप्स बता रहे है।

facebook ki video download kaise kare, facebook ki video ko download kaise kare, facebook ki video download karne ka tarika,

सबसे पहले आपको जो वीडियो डाउनलोड करना है, उस वीडियो को Open करे, इस तरह जैसे यहां फोटो में बताया गया है. फिर उसके बाद वीडियो के ऊपर साइड में जो तीन डॉट्स है … उन पर क्लिक करे.

… तीन डॉट्स पर क्लिक करने पर ऐसे वीडियो के नीचे से तीन Option आएंगे, आप इन में से Copy Link पर क्लिक करे, ऐसा करने से वीडियो की लिंक कॉपी हो जाएगी

अब आप fbdown.net वेबसाइट को chrome में या किसी भी browser में खोले, इसके बाद वेबसाइट जैसा फोटो में दिखाया वैसी ही दिखेगी। तो आपको इस खाली जगह में copy की हुई लिंक को Paste करना है, इसके लिए उस खाली जगह को थोड़ी देर टच कर के रखे तो PASTE का Option आ जायेगा फिर उसे Paste पर क्लिक कर दे। इसके बाद उस के पास ही Download लिखा होगा आपको उसी पर क्लिक करना है।

अब ऐसे Video दिखेगी, तो जैसा फोटो में दिखाया गया है वीडियो को डाउनलोड करने के लिए उस जगह पर क्लिक कर दें, तो वीडियो downloading होने लग जाएगी।

तो यह तो रहा तरीका वेबसाइट से फेसबुक की वीडियो डाउनलोड करने का हम अब आपको App से वीडियो डाउनलोड करने के बारे में बताते है।

आप सबसे पहले Playstore open करे, उसमे Facebook Video Downloader लिखे फिर कुछ Apps आएंगे इसी नाम से आप उनको Install करे लें। इसमें एक app आएगा Video downloader for facebook के नाम से आप इसको डाउनलोड कर ले। इसमें आप फेसबुक खोल ले फिर जो वीडियो आप चाहे इससे डाउनलोड कर सकेंगे।

तो यह दोनों तरीके हमने आपको बता दिए, वेबसाइट और app का दोनों में से जो आसान लगे आप उससे फेसबुक की वीडियो डाउनलोड कर लें।

Leave a Reply