इन्होने किया बुरे वक़्त का मुकाबला – Bed Times Stories Of Bollywood Celerities

Bed Time Stories Of Bollywood Celebrities

bed time stories in hindi

Only Bad Time Awakens Our Success

Akshay Kumar Story

अक्षय कुमार – कुछ ऐसी ही कहानी Akshay Kumar की भी हैं । सन 1990 के दशक के उत्तरार्ध में उनका Career पूरी तरह डांवाडोल हो गया था। पुरानी चर्चाओं के हिसाब से, उनका भी Girfriend Raveena Tandon से Breakup हुआ था। Raveena Tandon के बाद Shilpa Shetty उनकी जिंदगी में आई, पर किसी और के लिए उनका दिल तोड़कर अलग हो गई।

उन दिनों Akshay Kumar बहुत शराब पीने लगे थे। लेकिन वक्त रहते उन्होंने जिंदगी की परेशानियों और उनके कारणों को पहचान कर सही तरीके से उसका निदान भी किया। इस तरह ये खिलाडी स्टार फिर से ऊंचाई पर पहुँच सका।

Salman Khan Story 

सलमान खान – आज के Super Star Salman Khan के लिए भी नई सदी की शुरुआत भयंकर अवसाद लेकर आई थी, जब उनका Filmy Career ख़त्म सा हो गया था और उसी समय GirlFriend Aishwarya Rai से दर्दीला Breakup हुआ था।

ऊपर से Car Accident में Footpath पर सोए आदमी की मौत और हिरन हत्याकांड जैसे Court Case …। लेकिन सलमान 6-7 साल के अवसाद से गुजरकर यूँ लौटे की आज Box Office पर सबसे बिकाऊ स्टार हैं और Being Human Foundation के चलते मानवता के प्रतिक बने हुए हैं ।

Amitabh Bachhan

अमिताभ बच्चन – महानायक Amitabh Bachhan जीवन की असफलताओं से लड़ने के मामले में आम आदमी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं । चाहे वह Coolie की Shooting के दौरान घटी दुर्घटना के बाद पीरियड हो, चाहे बोफोर्स में फंसने का प्रसंग और चाहे 1990 के दशक की कंगाली व करियर की बर्बादी का वक़्त, अमिताभ बच्चन ने हर बुरी परिस्थिति का साहस के साथ सामना किया और जीवन की अवसादों व परेशानियों पर विजयी पाई ।

Govinda 

गोविन्दा – Govinda भी Shahrukh khan, Salman khan जैसे नए आए Heroes के हाथों अपनी Super Stardom छीनने की वजह से कुछ समय के लिए गहरे Depression में चले गए थे। क्योंकि उन्हें कोई फिल्म नहीं मिल पा रही थी, यहाँ तक की वे टोने-टोटकों पर भी विश्वास करने लगे थे। पर योग, व्यायाम व सही खान-पान से उन्होंने अवसाद पर विजयी पायी ।

इसी तरह Aamir khan भी पत्नी Reena से तलाक के दौरान साल भर के लिए भूमिगत हो गए थे। वे रोते रहते थे और खूब शराब पीते थे लेकिन 3 साल बाद वे अवसाद को हराकर वापस परदे पर लौटे और दोबारा छा गए। 

Heroes की तरह Depression से झुझति रही हैं Heroin भी …

Deepika Padukon ने पिछले साल एक T.V Channel पर न सिर्फ अपने Depression का खुलासा किया, बल्कि अवसाद रोगियों की मदद के लिए एक संस्थान का गठन भी किया । Parvin Boby, Sulakshana pandit से लेकर deepika Padukon तक Heroin की लम्बी सूचि हैं, जिनका अवसाद सबकी नजर में आया ।

पुरानी चर्चाओं के अनुसार, एक समय Raveena Tandon भी Akshay Kumar से Brakup और Career की बदहाली से अवसाद ग्रस्त रही थीं । Abhishek Bachhan से सगाई टूटने के बाद karishma के Cancer की जड़ें उनके अवसाद और शराबनोशी में बताई जाती हैं । इसी तरह Bipasha Basu , Anu Agrawal समेत कई Heroin समय-समय पर अवसाद का सामना कर चुकी हैं ।

** इस मनुष्य जीवन में ऐसा कोई अछूता नहीं हैं जिसने अपने जीवन में संघर्ष न किया हो – जितना बड़ा स्टार होता हैं उतना ही बड़ा उसका संघर्ष भी होता हैं ।**

Leave a Reply