बाते जो विद्यार्थियों को नहीं सिखाई जाती

बाते जो विद्यार्थियों को नहीं सिखाई जाती

रतन टाटा ने एक स्कूल में भाषण के दौरान 10 बातें बताई, जो विद्यार्थियों को नहीं बताई जाती है।

  1. जीवन उतार–चढ़ाव से भरा है इसकी आदत बना लो।
  2. लोग तुम्हारे स्वाभिमान की परवाह नहीं करते, इसलिए पहले खुद को साबित करके दिखाओ।Ratan Tata Inspirational quote
  3. कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद 5 आंकड़े वाली पगार की मत सोचो, एक रात मे कोई वाइस प्रेसिडेंट नहीं बनाता। इसके लिए अपार मेहनत करनी पड़ती है।
  4. अभी आपको अपने शिक्षक सख्त और डरावने लगते होंगें, क्योकि अभी तक आपके जीवन मे बॉस नामक प्राणी से पाला नहीं पड़ा है।
  5. तुम्हारी गलती सिर्फ तुम्हारी है, तुम्हारी पराजय सिर्फ तुम्हारी है। किसी को दोष मत दो, गलती से सीखो और आगे बढ़ो।
  6. तुम्हारे माता-पिता तुम्हारे जन्म से पहले इतने नीरस ओर उबाऊ नहीं थे जितना तुम्हें अभी लग रहा है। तुम्हारे पालन पोषण करने मे उन्होने इतना कष्ट उठाया की उनका स्वभाव बदल गया।
  7. सांत्वना पुरस्कार सिर्फ स्कूल मे देखने मिलता है। कुछ स्कूलों मे तो पास होने तक परीक्षा दी जा सकती है लेकिन बाहर की दुनिया के नियम कुछ अलग है, वहाँ हारने वाले को मौका नहीं मिलता।
  8. जीवन के स्कूल मे कक्षाएं ओर वर्ग नहीं होते और वहाँ महीने भर छुट्टी नहीं मिलती। आपको सिखाने के लिए कोई समय नहीं देता । यह सब आपको खुद करना पड़ता है।
  9. टीवी का जीवन सही नहीं होता और जीवन टीवी के सीरियल नहीं होते। सही जीवन मे आराम नही होता सिर्फ काम और सिर्फ काम होता है। क्या आपने कभी ये विचार किया है कि लग्जरी क्लास कार ( जगुआर, हम्मर, बीएमडबल्यू, ऑडी, फेरारी ) का किसी टीवी चैनल पर कभी कोई विज्ञापन क्यो दिखाया नहीं जाता ? कारण यह है कि उन कार कंपनी वालो को ये पता है कि ऐसी कार लेने वाले व्यक्ति के पास टीवी के सामने बैठने का फालतू समय नहीं होता है।
  10. लगातार पढ़ाई करने वाले ओर कड़ी मेहनत करने वाले अपने मित्रों को कभी मत चिढ़ाओ। एक समय ऐसा आयेगा कि तुम्हें उनके नीचे काम करना पड़ेगा।

5 Comments

  1. madan singh August 1, 2019
  2. RAKESH KUMAR MAURYA September 10, 2019
  3. REENA SAHU October 14, 2019
  4. jagdsih dayma October 29, 2019
  5. shivanand April 7, 2020

Leave a Reply