एडिसन – 3 Most Motivational Stories For Students in Hindi

Motivational Stories for Students in Hindi

motivational story for student in hindi

Story 1 On Determination

Thomas Alva Edison Childhood Story – वह रोता हुआ घर आया । हाथ में एक शिकायती पत्र था, जो अध्यापक ने उसके हाथ में थमा दिया था । पत्र में लिखा था, ‘आपके पुत्र में बुध्दि बिलकुल भी नहीं है, इसे पढ़ाने से कोई लाभ नहीं, बेहतर होगा आप इसे किसी कार्य में लगा दें ।’ मां ने बेटे के आंसू पोंछकर चुप कराया। उससे वह पत्र लेकर पढ़ने लगी।

फिर पुचकारते हुए कहा, ‘स्कुल वालों के लिए तू मंदबुध्दि है, लेकिन तुझे में पढ़ाउंगी।’ अंतत: मां का परिश्रम सफल रहा। वह बड़ा होकर विश्व का महान वैज्ञानिक बना। नाम था उसका थॉमस अल्वा एडीसन । उसने बल्ब का तो अविष्कार किया ही, इसके अलावा भी अन्य कई आविष्कार किए ।

Lose Yourself in Your Goal

एडिसन अपनी लैब में – अपने लक्ष्य में तल्लीन होना, वैज्ञानिक थॉमस अल्वा एडीसन अपने कार्य में इतने तल्लीन रहा करते थे की प्रयोगशाला से बाहर निकलने को भी फुर्सत नहीं होती थी । इस आदत से उनकी पत्नी बहुत परेशान रहती थी । एक दिन एडिसन प्रयोगशाला में कोई प्रयोग कर रहे थे । उनकी पत्नी ने उन्हें बार-बार पुकारा । लेकिन वह इतने तल्लीन थे की उन्होंने आवाज़ नहीं सुनी ।

कार्य समाप्त होने पर जब वह बाहर आए तो उनकी पत्नी बोली, ‘ आप नित्य रात-दिन काम में लगे रहते हैं। कभी मन बहलाव के लिए अन्य कार्य भी कर लिया करें।’ एडिसन बोले, ‘ अच्छा तो बताओ, अवकाश करने मुझे कहाँ जाना चाहिए ?’ उनकी पत्नी बोली, ‘कहीं भी जा सकते हो, जहाँ आपका मन चाहे । ‘ठीक है, में वहीँ चला जाता हूँ।’ इतना कहकर वह फिर से प्रयोगशाला में चले गए।

इसे कहते है सफलता प्राप्त करने का जूनून । आप अगर सफल होना चाहते हैं तो ठीक इसी तरह अपने लक्ष्य में डूब जाये । यही सफलता की Secret हैं

Positive Thinking For Success

सकारात्मक एडिसन – लगातार जोरों की मेहनत करने के बाद भी एडिसन को स्टोरेज बैटरी बनाने में 25 बार असफलता मिली । लेकिन वे हिम्मत नहीं हारे और उन्होंने 26 वि बार नए तरीके से अविष्कार करने का सोचा और वह सफल हुए ।

स्टोरेज बैटरी को बनाने में सफलता हासिल करने के बाद किसी ने उनसे पूछा की आपको यह सफलता हासिल करने में 25 असफलताओ का सामना करना पढ़ा, इसमें आपका मूल्यवान समय व्यर्थ ही चला गया, इन 25 बारों के असफल प्रयोगो के बारें में आप क्या कहना चाहेंगे ।

तब एडिसन ने उत्तर दिया – आपका नजरिया बिलकुल ही गलत है, मैने इन 25 असफल प्रयोगों में कुछ भी व्यर्थ नहीं गंवाया । जबकि मुझे तो 25 ऐसे तरीके मालुम हुए, जिन्हें उपयोग करने से स्टोरेज बैटरी का बनना नामुमकिन होता है ।

Moral Lesson

जरा सोचिये – आपको तो कभी स्कुल वालों ने ऐसा शिकायत पत्र नहीं भेजा था । यानी की आप जरूर एडिसन से पढाई में बेहतर रहे होंगे । लेकिन ये क्या आप तो, कुछ खास नहीं कर पाये ।

बहुत से लोगों के साथ ऐसा ही होता है, की पढाई में अच्छी डिग्री पा लेने के बाद वह खुद स्कूलों में पढ़ाने लग जाते हैं । मुझे यह बात समझ नहीं आती की, क्या आपने सिर्फ एक शिक्षक बनने के लिए पढाई की थी। शायद हां, अधिकतर लोग पढाई को पढाई के हिसाब से नहीं करते उनका मकसद होता हैं, ‘ नौकरी ‘ (Jobs) और इसलिए वे यही तक सिमित रह जाते हैं ।

पढाई और डिग्रियां तो वे बड़ी-बड़ी हासिल कर लेते हैं – लेकिन छोटी सोच होने के कारण वह कुछ ख़ास नहीं कर पाते। चलिए अपनी बात पर आते हैं, मेरा कहने का मतलब तो यह है की जिस तरह एडिसन को शिकायत पत्र मिला था, वैसे आपको तो नहीं मिला न, यानी एडिसन बचपन में पढ़ने लिखने में आपसे भी ज्यादा कमजोर थे ।

लेकिन उन्होंने परिश्रम कर के बड़े-बड़े अविष्कार किये। वह इंसान जिसे पढाई न करने के विषय में शिकायत पत्र प्राप्त हुआ हो, वह इतने महान कार्य कर सकता हैं तो फिर आप क्यों नहीं कर सकते, आपको तो कोई शिकायत पत्र नहीं मिला था ?

One Response

  1. Gaurishankar January 20, 2017

Leave a Reply