सफलता की कहानी – Monty Roberts Success Story in Hindi

Sending
User Review
0 (0 votes)

यह कहानी एक मोंटी रॉबर्ट्स नाम के व्यक्ति की हैं.

safalta ki kahani

Monty Roberts

सफलता की कहानियां

Monty roberts life story, जब वह बच्चा था, उसके पिता घोड़ों के ट्रेनर थे इसलिए वह एक जगह नहीं रहते थे, एक जगह से दूसरी जगह जाते राहत थे और घोड़ों को ट्रैन करते थे।

इस वजह से उस लडके की स्कुल की पढाई बाधित होती रही। फिर एक दिन उस लडके से एक वरिष्ठ शिक्षक ने कहा की यह लिख कर दे की उसकी क्या चाह, और वह अपनी जिंदगी में जो कुछ भी चाहता है इस पेपर पर लिख कर दे।

वह लड़का जरा भी हिचकिचाया नहीं और उसने झट से 7 पेज लिख दिए, उसमें उसने लिखा की वह घोड़ों की ट्रेनिंग के लिए मैदान, उसने और भी बहुत कुछ लिखा। कुछ दिन बाद उस लडके को एक लेटर मिला उस के पहले पेज पर ‘F’ का निशान था ।

फिर बाद में उसने एक शिक्षक से पूछा, की मुझे ‘F ‘ क्यों मिला है, उसने कहा तुमने जो लिखा है वह बिलकुल अवास्तविक सपना है, जिसके पास पर्याप्त पैसा नहीं हैं, और तुम्हारा परिवार भी काफी गरीब है ।

यह असंभव है की तुम तुम्हारे सपने पूरे कर सको, फिर उस शिक्षक ने एक और बार उस लडके को मौका दिया उसके सपनो को लिखने का ।वह लड़का अपने घर गया और पिता से पूछा ‘मुझे इस पेपर पर क्या लिखना चाहिए’ पिता ने कहा यह निर्णय तुम्हारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, तुम अपना दिमाग का ही उपयोग करो वही लिखो जो तुम चाहते हो । 

कुछ दिनों बाद वह लड़का ठीक वैसा ही पेपर लिए हुए अपने शिक्षक के पास जाकर देता है, और कहता है में कोई बदलाव नहीं करने वाला, चाहे मुझे ‘F’ देते रहना लेकिन में मेरे सपने को नहीं बदलूंगा ।

और अब मोंटी रॉबर्ट्स के पास 4 ,000 square फुट घर है और उसके बीच में 200 acre का घोड़ों का मैदान हैं। उसके पास वह सबकुछ है जो वह चाहता था। याद रखें, आपको आपके दिल की सुनना हैं, और चाहे जो हो किसी को अपने सपने को छीनने नहीं देना हैं ।

Leave a Reply