अमेरिका के 31 वें राष्ट्रपति हर्बर्ट क्लर्क हूवर – Short Story

हर्बर्ट क्लार्क हूवर

herbert clover

हर्बर्ट क्लार्क हूवर

इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर वह अमेरिका की सडकों पर नौकरी की तलाश में भटकने लगा। जब नौकरी नहीं मिली तब उसने एक ऐसी फार्म में आवेदन किया जहाँ उसे कुछ सीखने का अवसर मिलने की आशा थी ।

उस फार्म में उसे स्टेनोग्राफर की नौकरी मिल गई। उस युवक ने मैनेजर से कहा वह दो-चार दिन बाद से ही नौकरी शुरू करेगा। इतना कह वह चला गया ।

दो चार दिन बाद आकर उसने अपना कार्यभार संभाल लिया । मैनेजर ने कारण पूछा तो वह बोला, ‘टाइप तो में कर सकता था लेकिन अभ्यास नहीं था । इन दिनों में मैंने इसका अभ्यास कर लिया । मुझे पूर्ण विश्वास है की अब में अपने कार्य को सही-सही अंजाम दे सकूंगा । उसे जो भी कार्य सौंपा जाता था, वह निष्ठापूर्वक किया करता था ।

उसकी इसी आदत ने उसे एक दिन ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। वह युवक अन्य कोई नहीं बल्कि अमेरिका के 31 वें राष्ट्रपति हर्बर्ट क्लर्क हूवर थे।

Recommended Inspiring Stories

Leave a Reply