Facebook पर अपना नाम Change करने का तरीका – Fb का Name बदले

फेसबुक पर नाम चेंज कैसे करे id name change जानिए : कई बार हम Fb पर अपना नाम कुछ भी रख लेते है, फिर बाद में फेसबुक पर नाम बदलने की सोचते ऐसा कई बार हो जाता है। कई बार हम facebook पर stylish name रखने के लिए कुछ भी style में लिख देते है आदि किसी भी कारण से हम शुरुआत में कुछ भी नाम लिख देते है लेकिन फिर बाद में जब नाम बदलने की सोचते है तो कई लोगों को नाम चेंज करने का तरीका मालूम नहीं होता और वो सोचते है की आखिर कैसे नाम बदले तो अगर आपके साथ भी यही समस्या हो रही है तो आप यह पोस्ट पूरा पड़ें इसमें हमने तरीके बताये है जिससे आप नाम बदल सकेंगे।

Facebook का नया rule है एक बार हम जब फेसबुक पर नाम बदल लेते है तो फिर आप अगले 60 दिनों तक नाम नहीं बदल सकेंगे। आपको 60 दिनों तक उसी नाम से फेसबुक चलना पड़ेगा इसलिए सोच समझकर नाम बदले, तो चलिए अब शुरू करते है how to change facebook name in Hindi में।

सबसे पहले आप फेसबुक को Open करे, आप चाहे तो Facebook app में भी अपने अकाउंट को खोल सकते है या chrome browser या किसी दूसरे browser में भी इसे खोल सकते है। ID log in करे और फिर नीचे दी गई स्टेप्स follow करे।

फेसबुक पर अपना नाम कैसे चेंज करे

How To Change Facebook Name in Hindi

अकाउंट में Log in करने के बाद settings & privacy में जाए फिर इसके नीचे settings लिखा होगा उस पर क्लिक करे।

फिर Personal Information पर क्लिक करे।

अब जहां Name लिखा हुआ है, उस पर क्लिक करे।

how to change facebook name in Hindi

अब पुराने Name की जगह अपना नया Name लिखे। और फिर फेसबुक पर नाम बदलने के लिए Review Change पर क्लिक करे।

facebook par apna naam kaise change kare, facebook par naam change karne ka tarika, facebook me naam kaise badle

आप अपना Account का password डाले और फिर review Change पर क्लिक करे।

तो यह रहे फेसबुक पर नाम चेंज करने का तरीका यहां अपने फेसबुक पर नाम कैसे बदले। इसके अलावा फेसबुक के बारे में हमने और भी जानकारी दी है, जैसे पासवर्ड बदलना, नंबर बदलना आदि सारी जानकारी दी है।

Leave a Reply