हंसी का बेजोड़ कलाकार, बिना आवाज़ के हंसाने वाले Mr Charlie Chaplin

Charlie Chaplin Biography in Hindi

charlie chaplin shor biography

आज हर Film में Comedy Seen होते हैं। और T.V पर हमें हंसाने के लिए कोई न कोई Laughter Program चलता रहता है। पर जानते हो, एक समय ऐसा था, जब T.V. पर लोगों को हंसाने के लिए दो-तीन ही Program होते थे, जिनमें ‘laurel and hardy’, lucy’ और ‘charlie chaplin’ प्रमुख थे ।

Charles Spencer chaplin का जन्म 17 अप्रैल, 1889 को England के London शहर में हुआ । उनके माता-पिता की आपस में नहीं बनती थी । उन्हें मां ने ही पाला, वह Stage पर हास्य कलाकार के रूप में काम करती थीं । पर एक प्रोग्राम (Program) के दौरान उनकी मां की आवाज़ ही चली गई ।

उस दिन से चार्ली का संघर्ष (struggle) शुरू हुआ । चार्ली ने बहुत कम उम्र में ही Stage पर काम करना शुरू कर दिया था, 13 साल की उम्र में पढाई छोड़ वह काम करने लगे और एक नाटक Sherlock Holmes में काम किया, उनके काम की तारीफ भी हुई ।

19 साल की उम्र में उन्होंने ‘फ्रेंड करनो’ कंपनी में काम करना शुरू किया । उनके साथ ही वह अमेरिका पहुंचे और इस तरह उनके अमेरिका में रहने की शुरुआत हुई । जब उन्हें लगा की अब लोग उन्हें पहचानने लगे हैं, तो उन्होंने 1919 में अपनी फिल्म कंपनी खोल ली ।

  • Also Read :

चैपलिन में बहुत प्रतिभा थी । वह कहानी लिखते थे । फिल्म में काम करते थे । खुद ही फिल्म बनाते थे और उसकी एडिटिंग भी खुद ही करते थे । संगीत भी वह खुद ही देते थे । जब उनका समय था, तब बिना Dialoge की Silent Films बनती थी । उन्ही के समय में बोलने वाली फिल्में भी बनने लगी । पर चैपलिन अपनी Style में ही फिल्में बनाते रहे ।

इससे उनके करियर पर असर पड़ा । उन्हीं दिनों Second World War भी शुरू हो गया। और उन पर आरोप लगा की वह कम्युनिस्टों के साथ हैं ।

इसी आरोप के कारण उन्हें America छोड़ना पड़ा और वह स्विट्ज़रलैंड जा बसे। 25 दिसंबर, 1977 को Death होने तक वह वहीँ रहे चैपलिन 20-22 मिनट की Comedy फिल्में बनाते थे। उनमें हाव-भाव और घटनाओ से हास्य उत्पन्न किया जाता था  उनकी ये Short Films खूब पसंद की गई, लेकिन समय के हिसाब से उन्होंने लम्बी फिल्में भी बनाई ।

Charlie Chaplin Interesting Fact

क़माल की बात तो यह रही की घटनाओ से भरे जीवन को जीने वाले चार्ली चैपलिन की मृत्यु के बाद भी घटनाये होती रहीं । उनकी मृत्यु के बाद चोर उनका शरीर कब्र से निकालकर चुरा ले गए, 11 दिन बाद पुलिस ने उनके शरीर को बरामद किया

Leave a Reply