CAT की पढाई कैसे करे – Exams Preparation Tips in Hindi

आज हम आपको CAT or Common Admission Test exams के लिए preparation & strategy कैसे करे इस बारे में कुछ informational और study tips देंगे। इनको अपनाकर आप CAT Exams में सफल हो सकते हैं।

cat exams in hindi, cat exam preparation in hindi

कैसे करें CAT को Crack Strategy

  • क्या पुछता है CAT ?

इस परीक्षा में भी सामान्य परिस्थितियों या प्रत्यक्ष से परे जाकर सोचने की क्षमता की जांच होती है। जो कुछ दिमाग में सालों से कैद हैं उससे अलग सोचना पडता है। CAT के छात्रों की विश्लेषण क्षमताओं को परखता है। ज्यादातर सवाल इस बात की जांच करते हैं कि छात्र अप्रत्यक्ष स्थिति में मूलभूत सिद्धांतों का उपयोग कितना कर पाते हैं ?

CAT के लिए Coaching जरुरी हैं क्या ?

केट CAT की तैयारी में कोचिंग की भूमिका अहम है। कोचिंग का सबसे बडा फायदा आपकों स्वयं को परखने में मिलता है। सही कोचिंग का चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है। सवालों के पैटर्न की सही समझ और Time Management आपकों Coaching से मिलता है।

लेकिन कोचिंग या अध्ययन सामग्री की Novel Based Training के अलावा Intelligence base training भी जरूरी है। अगर आप कोंचिंग की जरूरत नहीं महसूस करते तो Self Study के लिए आपकों कडे अनुशासन की जरूरत है।

अपना Mock Test लेते रहे

Cat से 6 महीने पहले माॅक टेस्ट देना शुरू कर देना चाहिए। इससे आपकी तैयारीयों का पता चलता है। हर Test के बाद खुद का विश्लेषण करना चाहिए कि आप किस विषय में कमजोर है और किस विषय पर आपकी पकड मजबूत है।

cat preparation tips, cat preparation books

अपनी खुबीयों और खामीयों का पता चल जाने के बाद दोनों पर बराबर मेहनत करनी चाहिए। कमीयों को सुधारें और जिन विषयों में आप अच्छे हैं उन पर पकड मजबूत करें। यह तरीका आपको अच्छा स्कोर हासिल करने में मदद करेगा।

कब से करें तैयारी ?

परीक्षा से डेढ साल पहले तैयारी शुरू कर देना चाहिए। राहुल भगत जो की Cat के सबसे सफल स्टूडेंट रह चुके हैं उनका इस बारे में यह कहना हैं – मैं जब इंजीनियरिंग के तीसरे साल में था तभी मैनें इसकी तैयारी शुरू कर दी थीं। तैयारी के दोरान में रोज एक घंटे अंग्रेजी अखबार पढता था, हर सप्ताह अंग्रेजी का एक क्लासिक उपन्यास पढ जाता था।

इसे पढने से मेरी अंग्रजी की गति, व्याकरण शब्द कोष काफी अच्छे हो गये और मुझे असेसमेंट करना आ गया। इसी तरह मैं हर रोज गणित के प्रश्न ज्यादा से ज्यादा हल करता था, ताकि मेरी गति बनी रहे। परीक्षा के 15 दिन या एक सप्ताह पहले पिछले डेढ साल में जो कुछ भी पढा हैं उसे पूरी तरह दोहराना चाहिए। इस समय नया कुछ भी करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।

पेपर कैसे दें ?

परीक्षा हाॅल में जो प्रश्न सबसे अच्छी तरह से आता हो उससे ही यानि अपनी स्ट्रेंथ से शुरूआत करनी चाहिए उसके बाद एक-एक करते हुए आसान प्रश्नों को चुनते हुए आगे बढना चाहिए। क्योंकि CAT में सभी प्रश्नों का जवाब देना जरूरी नहीं होता, असाना सवालों का चुनाव करके जल्दी-जल्दी प्रश्नों को हल किया जा सकता है।

किसी सवाल पर अटकने पर उसे छोड देना चाहिए। और अगले सवाल पर बड जाना चाहिए। उत्तर न आने पर प्रश्न हल करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। नेगेटिव मांर्किंग कम से कम हो इसका हमेशा ध्यान रखना चाहिए।

जीत की जंग

पढाई के अलावा खुद का विश्लेषण भी करते रहना चाहिए। अपना लक्ष्य स्पष्ट रखें। किसी भी कीमत पर हार नहीं माननी चाहिए और अपने प्रयास जारी रखने चाहिए। इस परीक्षा में टाईम मैनेजमेंट बहुत जरूरी हैं क्योंकि CAT की तैयारी या तो आप अपनी ग्रेजुएशन की पढाई के दौरान करते हैं या फिर अपनी नौकरी के दौराना। ऐसे में आप बिना टाइम मैनेजमेंट के तैयारी नहीं कर सकते हैं।

और ज्यादा Overconfidence होने का शिकार होने से बचें, क्योंकि कई बार माॅक टेस्ट में अच्छे अंक आने पर हमारे अंदर Overconfidence पैदा हो जाता है और हम पढाई में लापरवाही बरतने लगते है जिससे हमारी तैयारीयों पर असर पडता है।

क्या नहीं करें ?

  • CAT परीक्षा के अंतिम दो सप्ताह में किसी भी नई चीज को पढने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।
  • अपने दिमाग में नकारात्मक बातें और तनाव मत पालिए।
  • अपनी कमजोरियों को अंतिम क्षणों के लिए नहीं छोडना चाहिए।
  • अपने दिमाग पर भरोसा करना चाहिए।
  • Calculator व physical notes का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

Tips For CAT Exams Preparation

  • अपने मजबूत और कमजोर पक्षों का मूल्यांकन कीजिए।
  • शब्दकोष को बढाने के लिए पत्रिकाओं और समाचार पत्रों के आलेखों को पढना चाहिए।
  • Data interpretation व Quantum aptitude जैसे क्षेत्र के लिए नियमित अभ्यास की जरूरत होती है, इसको पर्याप्त समय देना चाहिए।
  • परीक्षा में उस खंड से शुरुआत कीजिए जिसको लेकर आपका आत्मविश्वाश उंचा है।
  • सबसे पहले आधारभूत और मौलिक बातों को समझने की कोशिश करनी चाहिए।
  • कठिन मेहनत और पर्याप्त अभ्यास सफलता के लिए जरूरी है। जितना ज्यादा कर सकें उतनी ज्यादा मानसिक गणना मेंटल Calculation कीजिए।
  • हमेशा टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रखिए।
    Sample Papers को हल करने की कोशिश कीजिए।
  • प्रर्याप्त तैयारी के लिए पहले के प्रष्न-पत्रों को अभ्यास करना चाहिए।
  • क्वांट के लिए सम्य का नियमित अभ्यास बहुत जरूरी है।
  • कम समय में ज्यादा से ज्यादा जवाब काफी मायने रखता है।

  • वर्बल के लिए नियमित पढना जरूरी है।
  • इसके लिए पत्रिका सामाचार पत्र और क्लासिक्स पढने चाहिए।
  • Data interpretation के लिए भी अभ्यास जरूरी है।
  • लिखित परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ जीडी और इंटरव्यु के लिए अपना सामन्य ज्ञान बेहतर करते रहना चाहिए।

Leave a Reply