क्रिकेट के बारे में 75 रोचक तथ्य – Interesting Facts About Cricket in Hindi

 Interesting Facts About Cricket in Hindi

interesting facts about cricket in hindi

पढ़िए भारत के सबसे ज्यादा प्रिय खेल Cricket के Interesting Or Amazing Facts के बारे में। 

1 to 10 #Cricket Facts

  • Cricket Game की शुरुआत South England से हुई।
  • क्रिकेट वर्तमान में 100 से ज्यादा देशो में खेला जाता है।

  • क्रिकेट के खास तीन रूप है Test, One Day और Twenty-twenty इनमे Test क्रिकेट का सबसे ज्यादा महत्त्व पाया गया है।
  • Cricket की pitch की लंबाई 22 गज और चौड़ाई 10 फुट होती है।
  • क्रिकेट भारत का सबसे लोक-प्रिय खेल है। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी इस खेल को पसंद करते है।
  • क्रिकेट के stumps की ऊंचाई 28 inch होती है।
  • Cricket के Bat की Height 970 mm और Width 108 mm होती है।
  • International Level पर क्रिकेट में 160 ग्राम वजन की Ball का उपयोग किया जाता है।
  • खेल अवधि के आधार पर तरह-तरह के नियम है जो खेल में जीत, हार, ड्रा, टाई का निर्धारण करते है।
  • मुख्य रूप से क्रिकेट का प्रशासन दुबई स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् ICC द्वारा किया जाता है।

10 to 20  Interesting Cricket Facts

  • खेल पैमानों के आधार पर क्रिकेट को Major Cricket और Minor Cricket के रूप में विभाजित किया जाता है।
  • ऐसा माना जाता है की 1876-77 में ऑस्ट्रेलियाई मौसम में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बिच मैच से टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत हुई बाद में 8 बाकी देशो ने इसका दर्ज हासिल किया।
  • भारत ने 1932 में टेस्ट क्रिकेट का दर्जा हासिल किया।
  • 20-20 क्रिकेट का नवीनतम स्वरुप है।

  • दुनियाभर में खेले जाने वाले इस खेल के असंख्य अनोपचारिक रूप है।
  • इसमें शामिल है इनडोर क्रिकेट, बीच क्रिकेट, फ़्रांसिसी क्रिकेट, क्विक क्रिकेट।
  • क्रिकेट ने 18 वी शताब्दी में प्रमुख विकास किया और यह इंग्लैंड का राष्ट्रीय खेल बन गया।
  • क्रिकेट का पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बिच 15 मार्च 1877 में ऑस्ट्रेलिया के प्रसिध्य क्रिकेट ग्राउंड मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेल गया था।
  • इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बिच प्रतिद्वंदता ने 1882 में the ashes को जन्म दिया।
  • प्रथम विश्व युद्ध के पहले दो दशक क्रिकेट के ”स्वर्ण युग” के नाम से जाने जाते है।

20 to 30 History About Cricket

Cricket old bat

Cricket Bat History

  • युद्ध के दौरान के वर्षो में एक खिलाडी का बोलबाला रहा Don Bradman जो आंकड़ो के अनुसार अब तक सबसे महानतम बल्लेबाज रहे है।
  • क्रिकेट का पहला एक दिवसीय मैच Australia और England के बिच 1971 में खेला गया।
  • Australia के Batsmen Charles Burn विश्व के पहले Batsmen थे जिन्होंने Test Match में पहली Century 1877 में लगाया।
  • International Cricket का पहला Run Australia के Batsmen Charles Bern के नाम है।
  • सचिन तेंदुलकर विश्व के पहले खिलाडी है जो सबसे पहली बार थर्ड एम्पायर द्वारा आउट दिए गए।
  • वेस्ट इंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज एक मात्रा खिलाडी है जिन्होंने टेस्ट मैच में पहली ही बॉल पर छक्का मारा है।
  • इफ्तिहार अली खान पटौदी एक मात्र ऐसे खिलाडी है जिन्होंने टेस्ट मैच में दो देशो से खेला है। उन्होंने भारत और इंग्लैंड दोनों टीम से टेस्ट मैच खेल हुआ है।
  • 21 वी सदी में भारत के खिलाफ जिन तीन बैट्समैन ने सबसे ज्यादा रन बनाये है उन तीनो के कैच उस मैच में इशांत शर्मा ने छोड़ा था। ये तीनो बैट्समैन एलेस्टर कुक, मिचेल क्लार्क, ब्रेंडम मैककुलम रहे है।
  • एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में श्रीलंका के सनाथ जयसूर्या ने ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर Shane Warne से ज्यादा विकेट लिए है।
  • इंग्लैंड के खिलाडी विल्फ्रेड रोडेज ने First Class Cricket में 4204 Wickets और 39969 रन अपने नाम किये है।

30 to 40 Fun Facts About Cricket

  • विश्व प्रसिध्य महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने अपने कर्रिएर में मात्र 6 सिक्स मारे थे।
  • क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा संयोग तब हुआ जब साउथ अफ्रीका को 11/11/11 को 11:11 बजे 111 रनों की जरुरत थी और उसका 1 विकेट हो चूका था।
  • ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहली बार 1877 में मेलबॉर्न क्रिकेट मैदान पर 45 रन से हराया था, ठीक 100 साल बाद 1977 में उसी दिन उसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को फिर से 45 रन से हराया।
  • भारतीय क्रिकेट टीम एक मात्र ऐसी टीम है जिसने 60, 50, 20 ओवर का वर्ल्ड कप जीता है।
  • भारतीय क्रिकेट खिलाडी लाल अमरनाथ एक मात्र ऐसे गेंदबाज है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में डॉन ब्रैडमैन को हिट विकेट किया है।
  • पाकिस्तानी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने जब सबसे तेज अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय शतक लगाया था उस पारी में उन्होंने सचिन तेंदुलकर का बैट का उपयोग किया था।
  • सुनील गावस्कर उनके टेस्ट क्रिकेट कर्रिएर में तीन बार पहली ही बॉल पर आउट हुए।
  • India ने Test Cricket में पहला कदम सन 1932 मे रखा था।
  • पहला International Cricket Match 1844 के बाद खेला गया।
  • International Test Cricket 1877 से शुरू हुए थे।

40 to 50 – Cricket History in Hindi

  • International Test Cricket में Individual Highest Score West indies के Batsman Brian Lara के नाम है जिन्होंने साल 2004 में England के खिलाफ खेलते हुए 400 रन बनाते हुए नाबाद रहे थे।
  • पहला International Cricket England के Bowler Hill के नाम है।
  • पहला International Test Match 15 मार्च 1877 को Australia और England के बीच Melbourne Cricket Ground Australia में खेला गया था।
  • International Cricket में पहली Test Century Beirman 165 रन Australia के नाम है।
  • International Cricket का सबसे पहला दोहरा शतक मुर्डोच 211 रन आॅस्टेलिया के नाम है।
  • International Cricket में 99 रनों पर आउट पहला खिलाडी क्लेम हिल आॅस्टेलिया रहे।
  • एक क्रिकेट वर्ष में 1000 से अधिक रन बनाने वाला पहला खिलाडी क्लेम हिल आॅस्टेलिया है जिनके नाम 1060 रन है।
  • 1932 में भारत ने इंग्लेण्ड के खिलाफ लार्ड में पहला टेस्ट मैच खेला था।
  • भारत में क्रिकेट को प्रचारित और प्रसारित करने के लिए सन 1928 में बीसीसीआई की स्थापना की गई।
  • पूर्व भारतीय बेट्समेन और पूर्व बाॅलर जहीर खांन के अंतरराष्टीय कॅरिअर के रन और विकेट्स को जोड दिया जाये तो साउथ अफ्रीका के आॅलराउंडर जैक्स कैलिस का रिकाॅर्ड बन जाता है।

50 to 60 Indian Cricket

  • Pakistan के Star Saeed Ajmal ने Pakistan Team को कई मैच जीतवायें हैं लेकिन आज तक उन्हें एक भी बार Man of the match नहीं मिला।
  • क्रिस माॅर्टिन और एस चंद्रषेखर दुनिया के दो ऐसे खिलाडी हैं जिन्होंने अपने पूरे टेस्ट कॅरिअर में रनों से ज्यादा विकेट्स लिये हैं।
  • पाकिस्तानी बेट्समेन शहीद अफ्रदी ने कभी बिना किसी बाउंडरी के 15 से अधिक रन नहीं बनाये।
  • एम एस धोनी पहले विकेटकीपर कप्तान हैं जिन्होंने टेस्ट मेंचो में दोहरा शतक लगाया हो।
  • भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले ऐसे खिलाडी हैं जिनके नाम सबसे अधिक उम्र 36 वर्ष में टेस्ट शतक लगाने का रिकार्ड हैै।
  • भारतीय खिलाडी एम एस धोनी ऐसे खिलाडी रहे जिन्होंने टी-20 मैच में एक वर्ष में 1000 रन बिना किसी 50 के बनाने का रिकाॅर्ड अपने नाम किया।
  • विराट कोहली ऐसे खिलाडी हैं जिन्होंने अंतरराष्टीय क्रिकेट के सभी फाॅरमेट में 10000 रन पूरे किये तब उनका औसत 50 ये अधिक रहा।
  • पाकिस्तान के पहले कप्तान अब्दुल हफीज करदार ऐसे खिलाडी रहे जो पहले भारत के लिए खेल चुके थे।
  • न्युजीलेंड के खिलाडी ब्रेंडन मैक्कुलम ऐसे कप्तान रहे जिन्होंने अपने आखिरी टेस्ट मैच में शतक लगाया।
  • टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने का रिकाॅर्ड इंग्लेण्ड के नाम हैं जिसने 903-7 डिक्लेर्ड स्कोर बनाया आॅस्टेलिया के खिलाफ 1938 में।

60 to 75 क्रिकेट फैक्ट्स इन हिंदी

  • सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्टीय वनडे मैचो में दो बार फाइव विकेट हाॅल अपने नाम किये जो कि shane warne एक फाइव विकेट हाॅल से ज्यादा है।
  • आॅस्टेलिया के बाॅलर पिटर सिडल एक ऐसे खिलाडी हैं जिन्होंने अपने बर्थडे के दिन हैटट्रिक अपने नाम की।
  • भारतीय खिलाडी R Ashwin ऐसे खिलाडी रहे जिन्होंने एक टेस्ट सीरीज के दौरान विपक्षी टीम के सारे खिलाडीयों के विकेट्स अपने नाम किये।
  • भारतीय कप्तान एम एस धोनी ने Asia के बाहर एक भी वनडे अंतरराष्टीय शतक नहीं लगाया।
  • Dirk Nannes अंतरराष्टीय क्रिकेट में आॅस्टेलिया और नीदरलेंड दोनों देषों की ओर से खेले।
  • विराट कोहली एक मात्र खिलाडी हैं जिनका क्रिकेट के तीनों फाॅर्मेट में औसत 40 से ज्यादा है।
  • पाकिस्तानी बल्लेबाज शोएब मलिक एक ऐसे पहले खिलाडी हैं जिन्हें थर्ड अंपायर के द्वारा एलबीडबलू आउट दिया गया।
  • भारतीय खिलाडी इरफान पठान ऐसे खिलाडी हैं जिनके नाम बिना किसी वल्र्ड कप खेले हुए सबसे अधिक विकट अपने नाम है।
  • विराट कोहली पहले ऐसे खिलाडी हैं जिन्होंने टी-20 अंतरराष्टीय क्रिकेट में पहली ही गेंद पर विकेट अपने नाम किया।
  • श्रीलंका के खिलाडी महेला जयवर्धने ऐसे खिलाडी रहे जिन्होंने वल्र्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में शतक जमाया।
  • इतिहास में साडथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रिम स्मिथ एकमात्र ऐसे कप्तान रहे जिन्होंने 100 से अधिक मैचों तक एक टीम का नेतृत्व किया।

One Response

  1. Vikram May 1, 2022

Leave a Reply