100% असरकारी वजन बढ़ाने मोटा होने के 25 तरीके घरेलु उपाय

हमारे मोटापा बढ़ाने के (Weight gain specialist) आज आपके “जल्दी वजन कैसे बढ़ाये” इसके real tips के बारे में पूरी जानकारी देंगे वो भी हिंदी language में। यहां बताये जा रहे वजन को तेजी से बढ़ाने के तरीके अगर आप अपनाते हैं तो सिर्फ एक महीने में ही आपको फर्क मालूम हो जाएगा। इसलिए इस जानकारी को पुरे ध्यान दे पढ़े।

इस article में वजन बढ़ाने मोटा होने के सभी आसान उपाय और तरीके बताये जाएंगे इसलिए यह article बहुत लम्बा है। तो आप इस पेज को Bookmark में add कर ले। इसके लिए CTRL+D press करे। ताकि जब आप free हो तब इसको पूरा मन लगाकर पढ़ सके।

मोटा होने वजन बढ़ाने के तरीके इन हिंदी में सबसे आसान और प्राकृतिक घरेलु उपाय

वजन बढ़ाने के तरीके, मोटा होने के घरेलू तरीके, mota hone ke upay

Weight Gain करने के उपाय जानने से पहले आपको यह भी जान लेना चाहिए की आपका वजन क्यों नहीं बढ़ रहा है। इसके क्या कारण हो सकते है- पढ़िए ???

में मोटा क्यों नहीं हो पा रहा हूं ? वजन न बढ़ने के कारण

  • अपने Daily work capacity के हिसाब से कम भोजन करना।
  • खाना खाने में अरुचि होना और भूख कम लगना।
  • भोजन को ठीक से न पचा पाना। (कमजोर पाचन-क्रिया)
  • बार-बार अजीर्ण, जीर्ण अतिसार की बीमारियों का होना।
  • बार-बार बीमार पड़ना, बुखार आना।
  • चिंता और ज्यादा सोच विचार करना।
  • Vitamins और Nutrient वाले भोजन की कमी।
  • Unbalanced Harmones
  • Limit से ज्यादा physical work, exercise or GYM करना।
  • भूख लगने पर खाना नहीं खाना।
  • ज्यादा Fasting करना।
  • Metabolism की कमी होना ।
  • Thyroid gland की weakness।
  • मानसिक तनाव, इसके वजह से body की growth नहीं हो पाती

Fact: 1 to 14 years के बच्चों की body की बहुत जल्दी growth होती है, क्यूंकि उनको कोई मानसिक तनाव नहीं होता, वह बिलकुल free minded होते हैवजन को बढ़ाने के लिए आपको भी तनाव मुक्त होना होगा, यही उपाय मोटे होने में बहुत लाभदायक रहेगा।

वजन कैसे बढ़ाये – आसान और जबरदस्त मोटा होने के घरेलु तरीके व उपाय

भरपूर भोजन करे (भूख को न मारे)

यह second most common reason है weight gain नहीं कर पाने का। अगर आप भरपूर भोजन ही नहीं करेंगे तो शरीर को power कैसे मिलेगी। इसलिए पेट भर कर भरपूर Vitamin और nutrients वाला भोजन करे।

और भूख को नहीं मारे जब भी आपको भूख लगे उसी समय भोजन करले। Normally हम भूख को ख़त्म करने के लिए चाय (tea) आदि का सेवन कर लेते है जो की शरीर को बहुत नुकसान करता है। इसलिए हमेशा भूख लगने पर भोजन करे, या कुछ प्रोटीन्स से भरपूर नाश्ता कर लें। यानी भूख लगने पर ऐसी चीज बिलकुल न खाये व पिए जो नुकसान देय हैं, जैसे Cold-drinks पीना, चाय, कॉफ़ी आदि।

वजन बढ़ाने व मोटा होने के आसान उपाय – Weight Gaining Tips

गहरी एवं लम्बी नींद लेना

जब हम relaxation state में होते है तब हमारी body growth कर रही होती है। क्या आपको पता है की छोटे बच्चे जिनकी age 1 to 5 होती है वह ज्यादा क्यों सोते है ??? इसका reason है क्यूंकि इस age में उनकी body की growth बहुत तेजी से होती है। और ऐसी वजह से वह ज्यादा सोते है। “Deep Sleep ले”। इसलिए 2-3 महीने तक 8-10 hours की गहरी नींद लेना शुरू करे

गहरी नींद लाने के लिए रोजाना रात को नाहकर सोये, अपने पैरों के तलवों पर गाय का pure घी लगाए और गाय के घी को सिर पर भी लगाए। इस तरह लगाकर सोने से बहुत गहरी नींद आती हैं। याद रखे मोटा होने के लिए उपाय में आपको सिर्फ रात को ही सोना हैं, यानी दिन में न सोये, पूरी नींद रात को ही निकाले। क्योंकि दिन की नींद सेहत के लिए अच्छी नहीं होती। एक समय में ही पूरी नींद निकाले।

Do Exercise वजन के लिए घरेलु उपाय 

Exercise (व्यायाम) body की strength को बढ़ता है, जिससे उसके parts की growth increase होती है। आपको रोजाना 30 minute वजन बढ़ाने के लिए एक्सरसाइज करना चाहिए। इससे शरीर में थकान आएगी और थकान से गहरी नींद आएगी। यह totally beneficial है।

इसके लिए आप सुबह शाम walking पर भी जा सकते हैं। stretching exercise कर सकते हैं। यानी कैसे भी कर के अपने शरीर को गतिशील बनाये रखे। यह तरीके वजन बढ़ाने में बहुत सहायक होते हैं।

Weight gain नहीं हो पाने के पीछे यह आम कारण होते है। अपनी life style में थोड़ा changes लाये और इन कारण को ख़त्म करे। चलिए अब आगे पड़ते है सही भोजन, फल-सब्जियों, आयुर्वेदिक घरेलु नुस्खे आदि से कैसे वजन बढ़ाये।

हम आपको अब वजन बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए इसके बारे में बताएंगे। यह आसान घरेलु नुस्खे है। यह एक महीने में मोटे होने के घरेलु उपाय व तरीके में से एक हैं, जो की वजन बढ़ाने के आसान से भी आसान तरीके हैं

Caution : इन Tips और घरेलु उपाय को follow करने के बाद Drugs, Alcohol, Cigrates आदि का सेवन नहीं करे।

  • दिन में 3 बार भरपेट खाना खाये।
  • भरपेट पानी पिए।
  • हमेशा खाना खाने के 30-40 minute के बाद पानी पिए।
  • भोजन करते वक़्त ज्यादा पानी न पिए।

रोजाना सुबह दूध और केला खाये मोटा होने के लिए

अगर आप वजन बढ़ाने के लिए ज्यादा तरीके follow नहीं कर सकते तो कम से कम यह नुस्खा तो जरूर करे। क्यूंकि यह नुस्खा जल्दी वजन बढ़ाएगा।

दूध proteins से भरपूर होता है, दूध में body की growth और हड्डियों को मजबूत करने की higher capacity होती है। और केले में भरपूर calories होती है। दूध और केले को साथ-साथ लेने से आपके शरीर को आसानी से Protein+Calorie मिलेंगी, जो की मोटापा बढ़ाने में बहुत मददगार होती हैं।

कब पिए दूध – रोजाना सुबह के समय चाय (tea) की जगह 1-2 glass दूध और 2-3 केले के साथ पिए। एक महीने तक इसका उपयोग करके देखे आपको फायदे महसूस होने लगेंगे।

आलू खाये (Potatoes) मोटापा बढ़ाये

आलू में carbohydrates पाया जाता है, अगर आप लगातार 1 महीने तक दिन में 1 बार आलू की सब्जी से भोजन करेंगे तो सिर्फ 30 दिनों में ही आपका शरीर का वजन बढ़ जाएगा। आप आलू की बहुत सी डिशेस बना कर खा सकते है जैसे सलाद, आलू की सब्जी आदि।

Daily 2 उबले हुए आलू खाये, यह आलू की सब्जी से भी ज्यादा असरदार होंगे। 2-3 glass पानी में 2 आलू को अच्छे से उबाल ले फिर उनके ऊपर की परत निकालकर खाये। 1 महीने तक इसका नियमित प्रयोग करे। यह तरीका वजन बढ़ाने में फायदेमंद होता हैं, क्योंकि आलू में मोटा होने के गुण होते हैं। यह फैट बढ़ाता हैं।

क्या आप मोटे होने की दवा टेबलेट्स लेना चाहते हैं तो यह लेख जरूर पढ़ें यहां वजन बढ़ाने से सम्बंधित उच्च दवा के बारे में बताया गया हैं – Weight Gain Medicine & Tablets।

मक्के की रोटी खाये – जल्दी से वजन बढ़ाने का तरीका

मक्के की रोटी में सबसे ज्यादा fat पाया जाता है, अगर आप 30 दिनों तक दोनों time मक्के की रोटी से भोजन करे तो बहुत तेजी से आपका वजन बढ़ेगा। अगर आप सिर्फ आलू और मक्के की रोटी का सेवन करे तो यह और भी लाभदायक होगा। मक्के में fat बहुत होता हैं इसीलिए यह मोटा होने के घरेलु उपाय में सबसे ज्यादा असरदार हैं। इसके कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते।

सोया बीन, फलिया खाये वजन और ताकत बढ़ाने के उपाय

सोयाबीन में भरपूर मात्रा में Proteins और Carbohydrates, Calcium, Fiber, Vitamin B और Iron पाया जाता है। सोयाबीन्स वजन बढ़ाने के साथ-साथ आपके शरीर को मजबूत भी बनाएगा। शरीर की ताकत बढ़ाएगा। वैसे आप red beans, black beans, lima beans का भी उपयोग कर सकते है लेकिन सोयाबीन इन सबसे ज्यादा effective होती है।

वजन बढ़ाने में कैसे उपयोग करे – सोयाबीन रोजाना रात को सोते समय एक कप सोयाबीन को 1-2 glass पानी में भिगो कर रख दें, फिर सुबह उठकर सोयाबीन को अलग निकाल ले और पानी को फेंक दें। अब सोयाबीन को ऐसे ही खा ले। यह शरीर और मांसपेशियों को मजबूत बनाने में बहुत लाभदायक होता है।

पनीर में भरपूर Protein, Calcium or Fats पाए जाते है, पनीर को खाने के बहुत से तरीके होते है Bread, सब्जी, आदि के जरिये आप पनीर खा सकते है। हमेशा पनीर को सोने से 2-3 घंटे पहले खाये क्यूंकि पनीर को पचने में बहुत समय लगता है।

मक्खन खाये – मक्खन से वजन बढ़ाये

मक्खन के जरिये भी आप आसानी से वजन बढ़ा सकते है, मक्खन को आप breakfast में Bread के साथ खाये। मक्खन हर घर में मिल जाता है अगर घर पर न हो तो बाजार से खरीद कर इसका उपयोग कर सकते हैं।

घी और शक्कर खाये – देसी तरीके वजन बढ़ाने के

वजन बढ़ाने के लिए घी और शक्कर का उपयोग भी बहुत लाभदायक होता है। घी और शक्कर को लेकर अच्छे से mix करले और फिर खाये। याद रखे घी शक्कर को हमेशा भोजन करने से 30 minute पहले खाये। इससे दुगने फायदे होंगे।

किशमिश और अंजीर खाये

किशमिश और अंजीर में वजन को बढ़ाने के पोषक तत्व पाए जाते है, आप किशमिश और अंजीर को दूध पिने के बाद खा सकते है। दोनों को थोड़ी देर की गैप में खाये। अंजीर वजन के साथ-साथ मानसिक क्षमता को बढ़ाने में भी हेल्प करता है।

दही खाये (Weight Gain) – पाचन शक्ति बढ़ेगी

दही त्वचा को सुन्दर बनाने के साथ-साथ शरीर का वजन बढ़ाने में भी help करता है। इससे खाना भी जल्दी पच जाता है। “शायद आपको पता होगा की India में अभी भी बहुत सी छोटी hotels पर भोजन के साथ एक plate में दही भी देते है”

रोजाना खाना खाने के बाद एक plate या फिर 1 glass में अपने taste के हिसाब से शक्कर डालकर पिए। इससे खाना जल्दी पचेगा और वजन बढ़ाने के nutrient भी भरपूर मिलेंगे।

अदरक का सेवन करे – पाचन शक्ति बढ़ाये

अदरक पाचन तंत्र को तेज करता है। वजन बढ़ाने वाले foods को digest करने के लिए पाचन शक्ति भी powerful होना चाहिए ताकि वह सभी तरह के भोजन को पचा सके। इसलिए आप जब भी चाय (Tea) पिए तो उसमे अदरक का उपयोग जरूर करे। हमेशा अदरक की चाय पिए। (वजन बढ़ाने वाले इन तरीकों को follow करने के दौरान दिन में सिर्फ 1 बार ही चाय पिए)

सही समय पर भोजन करे

अनियमित भोजन करने से पाचन शक्ति का balance damage होता है, इसलिए रोजाना ठीक समय पर भोजन करे। ठीक समय पर भोजन करने से भूख भी बढ़ती है और खाना ठीक से पच जाता है। इसलिए सुबह का भोजन 10 बजे के बाद करिये और रात का भोजन सोने से 3 घंटे पहले करिये।

Diet Plan मोटा होने वजन बढ़ाने के लिए कब क्या खाये

रोजाना सुबह 7 और 8 am पर Soybean, दूध केले आदि से breakfast करे और फिर 11 am पर भरपेट खाना खाये, इसके बाद 2 pm दुपहर के समय Fast foods खाये। फिर शाम को fast foods, fruits juices आदि खाये। इसके बाद रात को 7 या 8 pm पर भरपेट खाना खाये। रोजाना 1 महीने तक वजन बढ़ाने के इस diet plan का उपयोग करे। मोटा होने के घरेलु उपाय व तरीके में से यह सबसे जरुरी हैं। कब क्या खाये यह जानना बहुत जरुरी होता हैं। इसलिए इस डाइट प्लान पर ध्यान जरूर दें।

भोजन जल्दी और अच्छे से पचाने के लिए

भोजन को जल्दी और ठीक से पचाने के लिए रोजाना खाना खाने के बाद 20-25 minutes के लिए Vajrasana posture में बैठे। यह posture बहुत easy है। अपने दोनों पैरों को मोड़कर बैठ जाए, अपनी Lower back को सीधी रखे। इससे बहुत अच्छे से भोजन पच जाता है।

Tension Free रहे (तनाव से बचे)

हमने आपको ऊपर भी बताया था की ज्यादा मानसिक तनाव के होने से body की growth नहीं हो पाती। इसलिए Mind को free रखे। ज्यादा सोच विचार नहीं करे। अगर आपको कोई tension है या मन नहीं लग रहा हो तो इसके बारे में सोच विचार करने से अच्छा है की आप Movie देखने चले जाए, या dost के साथ घूमने चले जाए।

गहरी नींद बेहद जरुरी है मोटा होने के आसान घरेलु तरीके

Body की growth improve करने के लिए गहरी नींद लेना बहुत जरुरी होता है, “हमने नींद के importance के बारे में ऊपर बताया है” गहरी नींद लेने से मानसिक तनाव, depression से आसानी से बचा जा सकता है। जिससे स्वस्थ्य बना रहता है।

Daily Yoga करे

योग शरीर को feet रखने में help करता है, यह शरीर को तंदुरस्त करता है। शारीरिक और मानसिक तनाव को ख़त्म करता है आदि। रोजाना सुबह के समय 10-15 minute योग को दें। यह मोटा होने में बहुत मदद करेंगे, शरीर को लचीला और गतिशील बनाएंगे। खून की गति को भी बढ़ाएंगे।

Thyroid Gland मोटा होने में Help करती है

शरीर का वजन Thyroid gland की activity के हिसाब से बढ़ता है, Thyroid gland के unbalanced होने से ही वजन नहीं बढ़ता। इसके लिए जरुरी है की आप thyroid gland को balanced करे ताकि weight gaining में कोई problem न आये।

Thyroid Gland को Balanced करे

इस gland को balanced करने के लिए आप प्राणायाम का सहारा ले सकते है, प्राणायाम के जरिये आप आसानी से इस gland को balanced कर सकते है। इसके लिए आपको “ब्रह्मारी प्रणयामा” करना होगा

कैसे करे – सिद्धासन में बैठ जाए, अब अपने कान (Ears) को अपने हाथ से बंद कर ले, आंखो को भी बंद कर ले। अब जैसे मधुमक्खी गुंजन करती है ठीक वैसे ही आपको भी करना होगा । Ummmmmmmmmm यह vibration करना होता है। Daily morning time पर 5 से 10 minute तक यह प्राणायाम करे।

क्या आप वजन बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवाओं का उपयोग करना चाहते हैं। अगर हाँ तो यह लेख जरूर पढ़ें यहां वजन बढ़ाने के लिए सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवाइयों के बारे में बताया गया हैं – Ayurvedic Powder & Tablets For Weight Gain

Daily Exercise करे

वजन और fat को maintain करने के लिए daily exercise करना भी बहुत जरुरी होता है, इससे आपकी body feet रहेगी और ज्यादा fat नहीं बढ़ेगी। इसके लिए निचे बताई जा रही exercise करे।

  • Squat Exercise
  • Push Ups Exercise
  • Walking Lung Exercise
  • Tricep Dips Exercise
  • Pull Ups Exercise
  • Crunches Exercise

Ashwagandha Ayurvedic Powder

अश्वगंधा human body की growth को बढ़ाने में बहुत help करता है, अश्वगंधा का उपयोग वैसे भी लम्बाई बढ़ने में किया जाता है, अगर आप वजन के साथ-साथ लम्बाई भी बढ़ाना चाहते है तो आपको अश्वगंधा का उपयोग जरूर करना चाहिए ।

रोजाना 1 glass दूध के साथ अश्वगंधा लें। यह अश्वगंधा आपको करीबी medical stores से आसानी से मिल जाएगा।

vajan badhane ke tarike

9 Comments

  1. Prashant Kumar Upadhyay July 22, 2017
    • Ask Your Question July 23, 2017
      • Devraj August 17, 2017
  2. Wahida Begum October 13, 2018
    • Prakash July 8, 2019
  3. raphiyuddin August 2, 2019
  4. David besra August 9, 2019
  5. Vandana Varma September 15, 2019
  6. anand September 26, 2019

Leave a Reply