सूर्य रोज पूर्व दिशा में ही क्यों उगता हैं – अकबर बीरबल की नोकझोंक

Sending
User Review
0 (0 votes)

अकबर बीरबल की नोकझोंक

akbar birbal ki nokjhonk

बीरबल और अकबर की नोकझोंक की कहानी – एक बार बीरबल को दरबार में आने में देर हो गई। जब वह आए तो अकबर ने उनसे पूछा बीरबल ! आज आने में तुम्हें देर कैसे हुई ? हम कब से तुम्हारा इंतज़ार कर रहे हैं । हमें तुमसे एक खास सवाल करना है।”

बीरबल ने कहा, जहाँपनाह ! रोज-रोज आप ही मुझसे सवाल पूछते हैं, यह तो बड़ा ही अन्याय है। आज मुझे आपसे एक सवाल पूछना है। यदि आप अनुमति दें, तो में आपसे प्रश्न पूंछू ?

“ठीक है, आज तुम हमसे प्रश्न पूछो। हम तुम्हें जवाब देंगे।
“जहाँपनाह ! सूर्य रोज पूर्व दिशा में ही क्यों उगता हैं ? बीरबल ने पुछा।

“अरे यह भी कोई प्रश्न है ? किसी मुर्ख को भी इस प्रश्न का जवाब मालूम होगा ?”
बीरबल को उनसे ऐसे ही जवाब की अपेक्षा थी । तुरंत ही उन्होंने सर झुकाकर कहा, “श्रीमान, इसीलिए तो मेंने आपसे यह प्रश्न पुछा ।”

बादशाह पहले तो कुछ समझे नहीं, पर दरबारियों को खामोश बैठे देख वह सब समझ गए। वह ठहाका लगाकर हंस पड़े। फिर दरबारी भी खिलखिलाकर हंसने लगे। बीरबल के जाल में बादशाह पूरी तरह फंस गए थे। बात को हंसकर टालने के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं था।

Also Read :

One Response

  1. sujay sinha February 21, 2018

Leave a Reply